यूजर प्रोफाइल

नया उपयोगकर्ता

ट्रैक्टर जंक्शन से जुड़ें

ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम से जानें क्या है लाइट ट्रैप व इसके फायदे

प्रकाशित - 24 Aug 2022

लाइट ट्रैप - लाइट ट्रैप फसलों के हानिकारक कीटों को नियन्त्रण करने हेतु एक प्रमुख ट्रैप है। आज के समय में फसलों को कीटों से सुरक्षित रखना एक चुनोती भरा काम होता है। कीटों के प्रकोप से पूरी फसल तक नष्ट हो जाती है जिसका सीधा असर आय पर पड़ता है।

हम फसलों को कीटों से बचाने के लिए हानिकारक कीटनाशकों का प्रयोग करते है। इनके प्रयोग से पर्यावरण तो प्रदूषित के साथ ही साथ हमारी सेहत पर भी हानिकारक प्रभाव पड़ता हैI कीटों की रोकथाम के लिए प्रयोग किए जाने वाले कीटनाशकों के प्रयोग से भूमि की सेहत पर भी हानिकारक प्रभाव पड़ता है।

लाइट ट्रैप, एकीकृत नाशीजीव प्रबंधन (Integrated pest management (IPM) जैविक खेती (Organic Farming) में कीटों से फसलों की सुरक्षा करने के लिए उपयोग किए जाने वाले प्रभावी उपकरणों में से एक है। फसलों को कीड़ों से बचाने के लिए लाइट ट्रेप (प्रकाश प्रपंच) तकनीक का इस्तेमाल उपयोगी साबित हो रहा है। 

लाइट ट्रैप कैसे काम करता है? 

लाइट ट्रैप का अर्थ है प्रकाशजाल जिसमे एक बल्ब होता है, जिसको जलाने के लिए बिजली या बैटरी की जरूरत पड़ती है। अब तो बाजार में सोलर से चार्ज होने वाला भी ट्रैप बाजार में मिलन शुरू हो गई जिसे आप सरलता से खरीद कर प्रयोग कर सकते है। लाइट ट्रैप मे लगे बल्ब को जलाया जाता है तो आस-पास के कीट प्रकाश से आकर्षित (Attract) होकर बल्ब के पास आते है और इससे टकराकर इसके नीचे लगी कीप में गिरकर कीट संग्रहण कक्ष में इकट्ठे हो जाते हैं। इन कीटों को आसानी से नष्ट किया जा सकता है या कुछ समय बाद यह खुद मर जाते है। 

फसलों, सब्जियों या फलों की फसल में इस लाइट ट्रैप का उपयोग किया जाता है इससे प्रयोग द्वारा बड़ी मात्रा में कीटों को पकड़ा जा सकता है जिससे कीटों द्वारा फसलों को होने वाले नुकसान से मदद मिलती है।

लाइट ट्रैप का प्रयोग 

खेतों में लाइट  ट्रैप को फसल की ऊंचाई से 2 फीट ऊपर लगाना सबसे अच्छा होता है इसे शाम के समय 7:00 बजे से 10:00 बजे तक रात्री में  चालू करना चाहिए। इसका फायदा यह होता है की इससे निकलने वाले प्रकाश से किट आकर्षित होकर इसकी तरफ चले आते है और इस प्रपंच (Trap) में फस जाते है। एक हेक्टेयर खेत के लिए एक से दो लाइट ट्रैप की जरूरत होती है।

लाइट ट्रैप के फायदे 

यह ट्रैप फसलों जैसे - धान, कपास, दलहनी, मक्का, सोयाबीन, सब्जी वर्गीय आदि फसलों में आक्रमण करने वाले हानिकारक किट जैसे - पत्ती मोड़क (Leaf roller), तना छेदक (Stem borer), कट वर्म, सभी प्रकार की सूँडी (Caterpillar), फल छेदक (Fruit borer), पत्ती सुरंगक कीट (Leaf miner) आदि को वयस्क अवस्था (Adult stage) में ही फंसा लेता है जिनसे फसल खराब होने से सुरक्षा मिलती है।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों महिंद्रा ट्रैक्टरन्यू हॉलैंड ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

सर्टिफाइड पुराने ट्रैक्टर्स

महिंद्रा 275 डीआई एक्सपी प्लस

37 एचपी | 2022 Model | सीकर, राजस्थान

₹ 4,60,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

स्वराज 855 एफई 4WD

48 एचपी | 2024 Model | देवास, मध्यप्रदेश

₹ 9,70,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

स्वराज 744 एक्स टी

45 एचपी | 2021 Model | नाशिक, महाराष्ट्र

₹ 3,50,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

स्वराज 717

15 एचपी | 2023 Model | अजमेर, राजस्थान

₹ 2,75,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

सभी देखें