Published - 09 Jun 2020 by Tractor Junction
ट्रैक्टर जंक्शन पर किसान भाइयों का एक बार फिर स्वागत है। कोरोना संक्रमण काल में अब सरकार का पूरा ध्यान ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर है। सरकार अब कृषि के अलावा पशुपालन को भी बढ़ावा दे रही है। सरकार की ऐसी ही एक योजना है कामधेनु डेयरी योजना। इस योजना के माध्यम से सरकार पशुपालन व्यवसाय को बढ़ावा देकर किसान, पशुपालक, गौपालक, महिलाओं व नवयुवकों को स्वरोजगार उपलब्ध करा रही है। योजना के तहत सब्सिडी पर 90 फीसदी लोन लेकर डेयरी की स्थापना की जा सकती है। इस योजना में किसान अधिकतम करीब साढ़े तीन लाख रुपए का निवेश करना होता है। बाकि सारा पैसा सरकार और बैंक के माध्यम से मिलता है। इस योजना में श्रेष्ठ देशी नस्ल की कम से कम 15 गायें डेयरी में रखनी होती है जो करीब 10-12 लीटर दूध प्रतिदिन देती हो।
इस प्रकार एक 15 गायों से करीब 150 लीटर दूध प्रतिदिन प्राप्त होता है। अगर इसे कम से कम भाव 35 रुपए लीटर के हिसाब से बेचे तो भी प्रतिदिन की 5250 रुपए का दूध बेच सकते हैं। इस प्रकार एक महीने में करीब 1 लाख 57 हजार रुपए का दूध बेच सकते हैं। अब कमाई का हिसाब आप खुद लगा सकते हैं। तो ट्रैक्टर जंक्शन की इस पोस्ट के माध्यम से जानते हैं कामधेनु डेयरी योजना के बारे में।
सबसे पहले सरकार की सभी योजनाओ की जानकारी के लिए डाउनलोड करे, ट्रेक्टर जंक्शन मोबाइल ऍप - http://bit.ly/TJN50K1
कामधेनु डेयरी योजना में लोन व सब्सिडी / पशुपालन योजना
कामधेनु डेयरी योजना में अधिकतम एक इकाई की लागत 36.68 लाख रुपए होगी। जिसमें प्रोजेक्ट लागत का 30 प्रतिशत सरकार द्वारा खर्च किया जाएगा और 10 प्रतिशत राशि डेयरी स्थापित करने वाले उद्यमी को निवेश करनी होगी। 60 प्रतिशत की राशि बैंक द्वारा पशुपालन के लिए लोन दी जाएगी। डेयरी स्थापित करने वाले शिक्षित पशुपालक को पशुपालन का अनुभव और खुद की भूमि होना आवश्यक है। डेयरी लगाने के लिए इच्छुक और पात्रता रखने वाले अभ्यर्थियों को 30 जून तक निर्धारित प्रपत्र में आवेदन करना होगा। योजना के के तहत किसान को 30 गौवंश पालने के लिए 4 प्रतिशत ब्याज पर कुल लागत का 90 प्रतिशत लोन दिया जा रहा है।
यह भी पढ़ें : सखी योजना क्या है : गांवों की 58 हजार महिलाओं को मिलेगी नियुक्ति
राजस्थान कामधेनु डेयरी योजना के लिए पात्रता
राजस्थान में कामधेनु डेयरी योजना के तहत आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। योजना का लाभ लेने के लिए किसान 30 जून तक आवेदन कर सकते हैं। आवदेन के लिए निर्धारित शर्ते पूरा करना आवश्यक होगा। योजना की अधिक जानकारी तथा आवेदन पत्र विभाग की वेबसाइट https://gopalan.rajasthan.gov.in/GopalanSchemes.htm से डाऊनलोड कर प्राप्त किए जा सकते हैं।
सभी कंपनियों के ट्रैक्टरों के मॉडल, पुराने ट्रैक्टरों की री-सेल, ट्रैक्टर खरीदने के लिए लोन, कृषि के आधुनिक उपकरण एवं सरकारी योजनाओं के नवीनतम अपडेट के लिए ट्रैक्टर जंक्शन वेबसाइट से जुड़े और जागरूक किसान बने रहें।