यूजर प्रोफाइल

नया उपयोगकर्ता

ट्रैक्टर जंक्शन से जुड़ें

धान की बुवाई का काम आसान करेंगी ये दो कृषि मशीनें, जानें, खासियत और कीमत

प्रकाशित - 06 Jul 2023

जानें, धान की फसल के लिए कौनसी हैं ये मशीनें और इससे क्या होगा लाभ

बारिश के साथ ही धान की बुवाई का काम शुरू हो जाता है। धान की बुवाई का काम काफी मुश्किल भरा होता है। ऐसे में किसान भाई धान की बुवाई के लिए यदि मशीनों का इस्तेमाल करें तो धान की बुवाई (Paddy Sowing) का काम काफी आसान हो सकता है। इन मशीनों के इस्तेमाल से कम श्रम व समय में धान की बुवाई की जा सकती है, साथ ही फसल की लागत को भी कम किया जा सकता है। धान की बुवाई के काम आने वाली ये मशीनें काफी अच्छी हैं और इसके नतीजे भी काफी अच्छे मिले हैं। इसे देखते हुए इन मशीनों का इस्तेमाल धान की बुवाई में अधिक होने लगा है। खास बात यह है कि इन मशीनों की कीमत भी किसानों की जेब के अनुकूल है, इसे हर किसान आसानी से खरीद सकता है।

आज हम ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम से आपको धान की जल्दी बुवाई करने वाली इन दो खास मशीनों की जानकारी दे रहे हैं जिसका उपयोग धान की बुवाई में काफी किया जा रहा है। तो आइये जानते हैं धान की बुवाई की इन दो खास मशीनों के बारे में पूरी जानकारी।

धान बुवाई की जीरो टिलेज मशीन (Zero Tillage Machine for Paddy Sowing)

यह धान की शुष्क और सीधी बुवाई के काम आने वाली मशीन है। इस मशीन की सहायता से बिना जोते हुए खेत में धान की सीधी बुवाई की जाती है। इस मशीन के दो कंपार्टमेंट होते हैं, जिसमें एक में खाद और दूसरे में बीज डाला जाता है। इसके बाद यह मशीन खेत में सीधी बुवाई का काम करती है। इससे एक तरफ से बीज और दूसरी तरफ से खाद गिरती है। इस तरह इस मशीन की सहायता से बहुत ही कम समय में धान की बुवाई की जा सकती है। धान की बुवाई के लिए इसकी अपडेट मशीनें भी बाजार में आ रही है जो इस प्रकार से हैं

धान बुवाई की मशीनों की कीमत (Paddy Sowing Machines Price)

धान बुवाई की मशीनों की कीमत कंपनी और उनमें दिए गए फीचर्स पर निर्भर करती है। आमतौर पर जीरो टिलेज मशीन की कीमत टाइन पर निर्भर करती है। यदि आप 9 टाइन वाली जीरो टिलेज मशीन बाजार में खरीदते हैं तो इसकी अनुमानित कीमत 45 से 60 हजार रुपए तक हो सकती है। वहीं आप ब्रांडेड कंपनियों की 9 टाइन वाली सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल मशीन खरीदते हैं तो इसकी कीमत करीब 66 हजार रुपए के आसपास होती है।

जीरो टिलेज मशीन के धान की बुवाई के लाभ

  • जीरो टिलेज मशीन से पैदावार में बढ़ोतरी होती है।
  • जीरो टिलेज मशीन के इस्तेमाल से धान बुवाई में आने वाला मजदूरी का खर्च कम होता है जिससे फसल की लागत में कमी आती है।
  • जीरो टिलेज मशीन के उपयोग से रासायनिक खाद व पानी की बचत होती है।
  • जीरो टिलेज मशीन का इस्तेमाल धान, मसूर, चना, मक्का आदि फसलों की बुवाई के लिए किया जाता है।

धान की बुवाई के लिए ड्रम सीडर मशीन (Drum Seeder Machine for Paddy Sowing)

यह एक मानव चालित खेती की मशीन है। इस मशीन से अंकुरित धान की सीधी बुवाई की जा सकती है। ड्रम सीडर के इस्तेमाल से समय की बचत तो होती ही है साथ ही किसानों का पैसा भी बचता है। इससे फसल लागत में कमी आती है। ड्रम सीडर 6 प्लास्टिक के डिब्बों से बना हुआ एक कृषि यंत्र होता है। इस मशीन में पास वाले छेदों की संख्या 28 और दूर वाले छेदों की संख्या 14 होती है। डिब्बों की लंबाई 25 सेंटीमीटर होती है और इसका व्यास 18 सेंटीमीटर होता है। वहीं जमीन से डिब्बों की ऊंचाई 18 सेंटीमीटर होती है। इस मशीन में एक डिब्बे में 1.5 से लेकर 2 किलोग्राम बीज तक रखा जा सकता है। इस मशीन में लगे चक्कों का व्यास 60 सेंटीमीटर और चौड़ाई करीब 6 सेंटीमीटर होती है। बिना बीज के मशीन का भार 6 किलोग्राम होता है। इस मशीन से एक बार में 6 से 12 कतार में बीजों की बुवाई की जा सकती है।

ड्रम सीडर मशीन से धान की बुवाई के लाभ (Benefits of Sowing Paddy with Drum Seeder Machine)

  • ड्रम सीडर मशीन से धान की बुवाई करने पर समय व श्रम की बचत होती है।
  • इस मशीन से एक बार में 6 से 12 कतार में बीजों की बुवाई की जा सकती है।
  • इस मशीन के इस्तेमाल से पैसों की बचत होती है।
  • यह एक मानव चालित मशीन है इसलिए इसे चलाने के लिए किसी भी अन्य मशीन का प्रयोग नहीं करना पड़ता है।
  • ड्रम सीडर मशीन से जोते गए खेतों में सीधी बुवाई की जाती है। इससे नर्सरी तैयार करने और रोपाई करने के काम के झंझट से मुक्ति मिल जाती है।
  • ड्रम सीडर मशीन से बुवाई करने पर बीज एक समान अंकुरित होते हैं, जिससे अच्छा उत्पादन मिलता है।

ड्रम सीडर मशीन की कीमत (Drum Seeder Machine Price)

ड्रम सीडर मशीन (Drum Seeder Machine) जिसे पैडी ड्रम सीडर के नाम से भी जाना जाता है। इसकी अनुमानित कीमत 5000-6000 रुपए होती है। इस यंत्र की खरीद के लिए किसान अपने जिले के कृषि विज्ञान केंद्र व जिला कृषि अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं।

खेदूत ड्रम सीडर की बाजार में है डिमांड

खेदूत ड्रम सीडर का उपयोग सीधे गीली भूमि वाली खेत में धान की बुवाई के लिए किया जा सकता है। यह धान के बीज की बुवाई के लिए बहुत ही सस्ता कृषि यंत्र है। इसका मॉडल 08 है। इसमें पंक्ति से पंक्ति की दूरी 200-1500 मिमी है जो एडजस्टेबलहै। इसी प्रकार पौधे से पौधे की दूरी 50 से 250 मिमी है जिसे समायोजित किया जा सकता है। ड्रम का व्यास 200 मिमी और पहिये का व्यास 600 मिमी है। इस दो पहिया ड्रम सीडर का ग्राउंड व्हील 450 मिमी है। यह मैनुअल रूप से संचालित किया जाता है। इसकी कार्य की चौड़ाई 1500 मिमी है। इस ड्रम सीडर का वजन मात्र 7 किलोग्राम है जिसे आसानी से एक जगह से दूसरी जगह पर ले जाया जा सकता है।

खेदूत ड्रम सीडर की कीमत जानने के लिए यहां क्लिक करें। 

कृषि मशीनों पर सरकार से मिलती है सब्सिडी

कई राज्य सरकारें कृषि यंत्रों की खरीद पर किसानों को सब्सिडी का लाभ प्रदान करती हैं। इनके तहत किसानों को धान की जीरो टिलेज मशीन और ड्रम सीडर मशीन पर 50 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जाती है। सब्सिडी से संबंधित अधिक जानकारी के लिए किसान अपने जिले के कृषि विभाग से संपर्क कर सकते हैं।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों सोनालिका ट्रैक्टरसॉलिस ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

सर्टिफाइड पुराने ट्रैक्टर्स

महिंद्रा युवो टेक प्लस 575

47 एचपी | 2023 Model | उज्जैन, मध्यप्रदेश

₹ 6,50,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

स्वराज 855 एफई 4WD

48 एचपी | 2024 Model | देवास, मध्यप्रदेश

₹ 9,70,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

स्वराज 744 एक्स टी

45 एचपी | 2021 Model | नाशिक, महाराष्ट्र

₹ 3,50,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

स्वराज 717

15 एचपी | 2023 Model | अजमेर, राजस्थान

₹ 2,75,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

सभी देखें