प्रकाशित - 06 Jul 2023
बारिश के साथ ही धान की बुवाई का काम शुरू हो जाता है। धान की बुवाई का काम काफी मुश्किल भरा होता है। ऐसे में किसान भाई धान की बुवाई के लिए यदि मशीनों का इस्तेमाल करें तो धान की बुवाई (Paddy Sowing) का काम काफी आसान हो सकता है। इन मशीनों के इस्तेमाल से कम श्रम व समय में धान की बुवाई की जा सकती है, साथ ही फसल की लागत को भी कम किया जा सकता है। धान की बुवाई के काम आने वाली ये मशीनें काफी अच्छी हैं और इसके नतीजे भी काफी अच्छे मिले हैं। इसे देखते हुए इन मशीनों का इस्तेमाल धान की बुवाई में अधिक होने लगा है। खास बात यह है कि इन मशीनों की कीमत भी किसानों की जेब के अनुकूल है, इसे हर किसान आसानी से खरीद सकता है।
आज हम ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम से आपको धान की जल्दी बुवाई करने वाली इन दो खास मशीनों की जानकारी दे रहे हैं जिसका उपयोग धान की बुवाई में काफी किया जा रहा है। तो आइये जानते हैं धान की बुवाई की इन दो खास मशीनों के बारे में पूरी जानकारी।
यह धान की शुष्क और सीधी बुवाई के काम आने वाली मशीन है। इस मशीन की सहायता से बिना जोते हुए खेत में धान की सीधी बुवाई की जाती है। इस मशीन के दो कंपार्टमेंट होते हैं, जिसमें एक में खाद और दूसरे में बीज डाला जाता है। इसके बाद यह मशीन खेत में सीधी बुवाई का काम करती है। इससे एक तरफ से बीज और दूसरी तरफ से खाद गिरती है। इस तरह इस मशीन की सहायता से बहुत ही कम समय में धान की बुवाई की जा सकती है। धान की बुवाई के लिए इसकी अपडेट मशीनें भी बाजार में आ रही है जो इस प्रकार से हैं
धान बुवाई की मशीनों की कीमत कंपनी और उनमें दिए गए फीचर्स पर निर्भर करती है। आमतौर पर जीरो टिलेज मशीन की कीमत टाइन पर निर्भर करती है। यदि आप 9 टाइन वाली जीरो टिलेज मशीन बाजार में खरीदते हैं तो इसकी अनुमानित कीमत 45 से 60 हजार रुपए तक हो सकती है। वहीं आप ब्रांडेड कंपनियों की 9 टाइन वाली सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल मशीन खरीदते हैं तो इसकी कीमत करीब 66 हजार रुपए के आसपास होती है।
यह एक मानव चालित खेती की मशीन है। इस मशीन से अंकुरित धान की सीधी बुवाई की जा सकती है। ड्रम सीडर के इस्तेमाल से समय की बचत तो होती ही है साथ ही किसानों का पैसा भी बचता है। इससे फसल लागत में कमी आती है। ड्रम सीडर 6 प्लास्टिक के डिब्बों से बना हुआ एक कृषि यंत्र होता है। इस मशीन में पास वाले छेदों की संख्या 28 और दूर वाले छेदों की संख्या 14 होती है। डिब्बों की लंबाई 25 सेंटीमीटर होती है और इसका व्यास 18 सेंटीमीटर होता है। वहीं जमीन से डिब्बों की ऊंचाई 18 सेंटीमीटर होती है। इस मशीन में एक डिब्बे में 1.5 से लेकर 2 किलोग्राम बीज तक रखा जा सकता है। इस मशीन में लगे चक्कों का व्यास 60 सेंटीमीटर और चौड़ाई करीब 6 सेंटीमीटर होती है। बिना बीज के मशीन का भार 6 किलोग्राम होता है। इस मशीन से एक बार में 6 से 12 कतार में बीजों की बुवाई की जा सकती है।
ड्रम सीडर मशीन (Drum Seeder Machine) जिसे पैडी ड्रम सीडर के नाम से भी जाना जाता है। इसकी अनुमानित कीमत 5000-6000 रुपए होती है। इस यंत्र की खरीद के लिए किसान अपने जिले के कृषि विज्ञान केंद्र व जिला कृषि अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं।
खेदूत ड्रम सीडर का उपयोग सीधे गीली भूमि वाली खेत में धान की बुवाई के लिए किया जा सकता है। यह धान के बीज की बुवाई के लिए बहुत ही सस्ता कृषि यंत्र है। इसका मॉडल 08 है। इसमें पंक्ति से पंक्ति की दूरी 200-1500 मिमी है जो एडजस्टेबलहै। इसी प्रकार पौधे से पौधे की दूरी 50 से 250 मिमी है जिसे समायोजित किया जा सकता है। ड्रम का व्यास 200 मिमी और पहिये का व्यास 600 मिमी है। इस दो पहिया ड्रम सीडर का ग्राउंड व्हील 450 मिमी है। यह मैनुअल रूप से संचालित किया जाता है। इसकी कार्य की चौड़ाई 1500 मिमी है। इस ड्रम सीडर का वजन मात्र 7 किलोग्राम है जिसे आसानी से एक जगह से दूसरी जगह पर ले जाया जा सकता है।
खेदूत ड्रम सीडर की कीमत जानने के लिए यहां क्लिक करें।
कई राज्य सरकारें कृषि यंत्रों की खरीद पर किसानों को सब्सिडी का लाभ प्रदान करती हैं। इनके तहत किसानों को धान की जीरो टिलेज मशीन और ड्रम सीडर मशीन पर 50 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जाती है। सब्सिडी से संबंधित अधिक जानकारी के लिए किसान अपने जिले के कृषि विभाग से संपर्क कर सकते हैं।
ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों सोनालिका ट्रैक्टर, सॉलिस ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।
अगर आप नए ट्रैक्टर, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।
Social Share ✖