खुशखबर : राज्य सरकार ने बढ़ाया गन्ने का समर्थन मूल्य, यहां देखें नई रेट लिस्ट

Share Product प्रकाशित - 27 Nov 2024 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

खुशखबर : राज्य सरकार ने बढ़ाया गन्ने का समर्थन मूल्य, यहां देखें नई रेट लिस्ट

जानें, मूल्य बढ़ोतरी के बाद राज्य के किसानों को अब गन्ना बेचने पर कितना होगा फायदा

Sugarcane Price: गन्ने की बढ़ती लागत और गन्ना किसानों की समस्याओं को दूर करने के प्रयास सरकार की ओर से किए जा रहे हैं। इसके लिए सरकार की ओर से गन्ने के मूल्य (Sugarcane Price) में समय-समय पर बढ़ोतरी की जाती है ताकि किसानों को गन्ने का बेहतर दाम मिल सके। इसी कड़ी में पंजाब और बिहार सरकार की ओर से गन्ने के राज्य स्वीकृत मूल्य यानी एसएपी (SAP) में 10 रुपए की बढ़ोतरी की घोषणा की है। इससे अब पंजाब राज्य में 2024-25 के पेराई सत्र के लिए गन्ने का विक्रय मूल्य 401 रुपए प्रति क्विंटल और बिहार में गन्ने का एसएपी (SAP) 365 रुपए प्रति क्विंटल हाे गया है। गन्ने के एसएपी में बढ़ोतरी से राज्य के किसानों को अब चीनी मिलों को गन्ने बेचने से पहले से अधिक लाभ होगा। 

पूरे देश में पंजाब के किसानों को मिल रहा है ऊंचा दाम-

गन्ने के मूल्य में बढ़ोतरी को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का कहना है कि पंजाब सरकार राज्य के गन्ना किसानों के हित के लिए प्रतिबद्ध है। इसी को ध्यान में रखते हुए गन्ने के मूल्य (Sugarcane Price) में बढ़ोतरी की गई है। सीएम मान ने कहा कि यह पूरे देश में गन्ने का सबसे ऊंचा भाव है। उन्होंने एक बयान में कहा कि हमने हमेशा गन्ना किसानों को अधिक भाव दिया है। सरकारी अधिसूचना के मुताबिक राज्य सरकार गन्ने की अगेती किस्मों के लिए किसानों को 401 रुपए प्रति क्विंटल मध्यम और पछेती किस्मों के लिए 391 रुपए प्रति क्विंटल का भाव देगी। बता दें कि पिछले साल दिसंबर माह में राज्य सरकार की ओर से गन्ने के मूल्य में 11 रुपए की वृद्धि की घोषणा की थी जिससे गन्ने का एसएपी 391 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया था। जबकि इस साल केंद्र सरकार की ओर से गन्ने का उचित और लाभकारी मूल्य यानी एफआरपी (FRP) 340 रुपए घोषित किया गया है।  

राज्य में कब से शुरू होगा गन्ना पेराई सत्र-

राज्य गन्ना नियंत्रण बोर्ड (State Sugarcane Control Board) की ओर से 25 नवंबर को गन्ना पेराई सत्र की शुरुआत करने की घोषणा की गई थी, लेकिन राज्य में चार विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनावों के लिए आदर्श आचार संहिता लगने के कारण एसएपी की घोषणा देरी से की गई। बता दें कि दोआबा किसान समिति पंजाब नाम के किसान संगठन ने राज्य में गन्ना पेराई पर एसएपी देने में देरी के प्रभावों के बारे में चुनाव आयोग से संपर्क किया था। हालांकि प्रदेश में पेराई सत्र की शुरुआत को लेकर फिलहाल अभी कोई नई तारीख की कोई जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन जल्द ही नई गन्ना पेराई की शुरू नई तारीख की घोषणा की जा सकती है।

इस साल पंजाब में कितने क्षेत्रफसल में की गई है गन्ने की खेती-

इस साल पंजाब में एक लाख हैक्टेयर में गन्ने की खेती (Sugarcane cultivation) की गई है जो पिछले साल के मुकाबले करीब 95,000 हैक्टेयर अधिक है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार राज्य में 9 सहकारी तथा 6 निजी चीनी मिलें हैं जिनमें करीब 700 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई होने की उम्मीद है। पंजाब सरकार की ओर से गन्ने के मूल्य में बढ़ोतरी करने से अब किसानों को गन्ने का पहले से अधिक मूल्य मिल सकेगा जिससे उन्हें लाभ होगा।

Solis 5015 E 4WD

बिहार ने भी की गन्ने के मूल्य में बढ़ोतरी का ऐलान–

पंजाब सरकार की घोषणा के बाद बिहार सरकार ने प्रदेश के किसानों को तोहफा देते हुए भी गन्ने के मूल्य में 10 रुपए की बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया है। इससे बिहार में गन्ने की कीमत 365 रुपए हो गई है। यह बढ़ोतरी गन्ने की सभी किस्मों के प्रति क्विंटल मूल्य पर की गई है। राज्य सरकार के इस फैसले से बिहार के गन्ना किसानों को राहत मिली है। बिहार सरकार की ओर से गन्ने के राज्य स्वीकृत मूल्य यानी एसएपी में बढ़ोतरी के बाद यहां के किसानों को उत्तम क्वालिटी के गन्ने की कीमत 365 रुपए प्रति क्विंटल और सामान्य क्वालिटी के गन्ने की कीमत 345 रुपए प्रति क्विंटल मिल सकेगी। बताया जा रहा है कि बिहार सरकार की ओर चालू पेराई सत्र 2024-25 के लिए गन्ने के मूल्य की घोषणा के बाद सभी चीनी मिलों तक सरकार की नई रेट लिस्ट पहुंच गई है। इससे अब यहां की सभी चीनी मिलें बिहार सरकार ओर से तय किए गए एसएपी के अनुसार गन्ना खरीदी का भुगतान करेंगी।   

पेराई सत्र 2024-25 के लिए गन्ना एसएपी नई रेट लिस्ट पंजाब-

गन्ने की प्रजाति/किस्म गन्ने का नया रेट
अगेती किस्मों के लिए 401 रुपए प्रति क्विंटल
मध्यम किस्मों के लिए 391 रुपए प्रति क्विंटल
पछेती किस्मों के लिए  391 रुपए प्रति क्विंटल

पेराई सत्र 2024-25 के लिए गन्ना एसएपी नई रेट लिस्ट बिहार-

गन्ने की प्रजाति/किस्म गन्ने का नया रेट     
उत्तम क्वालिटी के लिए 365 रुपए प्रति क्विंटल
सामान्य क्वालिटी के लिए 345 रुपए प्रति क्विंटल
निम्न क्वालिटी के लिए  310 रुपए प्रति क्विंटल

अन्य गन्ना उत्पादक राज्यों में कितना है गन्ने का एसएपी-

देश का सबसे अधिक गन्ना उत्पादक राज्य उत्तर प्रदेश में गन्ने के एसएपी (SAP) में इसी साल जनवरी 2024 में यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने गन्ने के एसएपी में 20 रुपए बढ़ोतरी की थी जिससे यहां गन्ने का सामान्य वैरायटी गन्ने का मूल्य 340 से बढ़कर 350 रुपए हो गया है। वहीं अगेती किस्म के गन्ने की कीमत 360 से बढ़कर 370 हो गई है। इसी प्रकार पछेती किस्म की कीमत 335 रुपए से बढ़कर 355 रुपए निर्धारित की हुई है जिसका लाभ किसानों को इस पेराई सत्र में किसानों को मिल रहा है। बता दें कि यूपी में अधिकांश चीनी मिलों में गन्ना पेराई काम शुरू हो चुका है। यदि बात की जाए हरियाणा की तो अभी यहां गन्ने का एसएपी (SAP) 400 रुपए प्रति क्विंटल और उत्तराखंड में गन्ने का मूल्य 375 प्रति क्विंटल है।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों सॉलिस ट्रैक्टरमहिंद्रा ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back