एसबीआई ट्रैक्टर योजना : किसान का सपना ट्रैक्टर हो अपना, जानें क्या है SBI फार्म मैकेनाइजेशन लोन

Share Product Published - 04 Dec 2019 by Tractor Junction

एसबीआई ट्रैक्टर योजना : किसान का सपना ट्रैक्टर हो अपना, जानें क्या है SBI फार्म मैकेनाइजेशन लोन

भारत सरकार का सबसे बड़ा बैंक स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया  (SBI) लेकर आया है  ‘‘खेती की आधुनिक मशीनों का क्रय लोन’’। खेती या खेती से जुड़े उपकरणों कों खरीदेन हेतु किसानों को होने वाली आर्थिक समस्याओं के समाधान हेतु  SBI, फार्म मैंकेनाईजेशन लोन उपलब्ध करवाता है। 

यदि आप किसान हैं, आप चाहते हैं कि‍ आपका अपना ट्रैक्टर हो, हार्वेस्टर हो साथ ही सिंचाई की आधुनि‍क तकनीक (ड्रिप सिंचाई) का उपयोग कर आप अपने खेत की उपज को बढ़ा सके लेकिन आपके पास है धन का अभाव तो यह लेख कर सकता है आपके सपनों का साकार।

खेती एक ऐसा व्‍यवसाय है जि‍समें एक इंसान नहीं एक पूरा परि‍वार लगा होता हैं, लेकि‍न इस व्‍यवसाय में महि‍लाओं द्वारा कि‍ए गए कार्यों को नगण्‍य समझा जाता है क्‍योंकि‍ वह केवल खेतों में ही काम करती है इसके बाद फसल के बेचने, खाद, बीज और उपकरणों की खरीद में महि‍लाओं की भागीदारी न के बराबर होती है। जब काम में भागीदारी बराबर है तो अन्‍य कार्यों में क्‍यों नहीं इस बात को ध्‍यान में रखते हुए एसबीआई ने महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्‍त बनाने और वि‍त्‍तीय समावेशन से महि‍लाओं को जोडने हेतु एक अनोखी पहल की है, वह है:- स्त्री शक्ति ट्रैक्टर लोन जि‍समें लोन आवेदन कर्ता महि‍ला हो या सह आवेदन कर्ता के रूप में एक महि‍ला हो।

 

SBI फार्म मैकेनाईजेशन लोन के अन्तर्गत तीन तरह से लोन दिया जाता हैः-

1. SBI ट्रैक्टर लोन - एसबीआई ट्रैक्टर योजना

2. एसबीआई कम्बाईन हार्वेस्टर लोन

3. एसबीआई ड्रिप सिंचाई लोन


आईये अब जानते है फार्म मैंकेनाईजेशन लोन के सभी श्रेणियों के बारे में..

SBI ट्रैक्टर लोन प्रोसेस

1. ट्रैक्टर लोन -

इस लोन के चार प्रकार है, जानिए एसबीआई ट्रैक्टर लोन योजना के बारे में और ट्रैक्टर लोन प्रोसेस.

• स्त्री शक्ति ट्रैक्टर लोन (बंधक मुक्त) - SSTL

विशेषताएं:- 

  • बंधक मुक्त
  • सबसे कम ब्याज दर
  • तीन दिनों में ट्रैक्टर का लोन स्वीकृत
  • मासिक भुगतान
  • गिरवी सुरक्षा शून्य
  • ट्रैक्टर के मूल राशि व कर का 75 प्रतिशत तक लोन होगा
  • ट्रैक्टर का अन्य सहायक उपकरणों की खर्च राशि पर 50 प्रतिशत तक लोन
  • 11.20 ब्याजदर प्रतिवर्ष
  • 1 माह की छूट के साथ भुगतान अवधि 36 माह

कौन ले सकता है स्त्री शक्ति ट्रैक्टर लोन ?

  • लोन लेने वाला या सह ऋणलेने वाला एक महिला होनी चाहिए।
  • लोन लेने वाले के नाम कम से कम 2 एकड़ भूमि होनी चाहिए।
  • लोन लेने वाले की न्यूनतम वार्षिक आय 1,50,000/- रु0 (सभी साधनों से) होनी चाहिए।

प्रोसेसिंग शुल्कः-

  • 1.25 प्रतिशत

आवश्यक दस्तावेज:- स्वीकृति से पूर्व

  • पूर्ण पूर्ति किया गया आवेदन पत्र
  • वर्तमान की 3 पास्टपोट साइज की फोटो (आवदेन कर्ता या कर्ताओं की)
  • पहचान पत्र (आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पेन कार्ड, पासपोर्ट)
  • नि‍वास प्रमाण पत्र (आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पासपोर्ट)
  • आय प्रमाण पत्र (राजस्व अधिकारी द्वारा प्रमाणित)
  • भूमि के दस्तावेज प्रमाण पत्र
  • ट्रैक्टर के मूल्य का डीलर द्वारा दिया गया कोटेशन 
  • लोन देने के समयः- 6 बाद की दिनांको के चेक
  • लोन लेने के बाद ट्रैक्टर की खरीद के मूल बिल
  • लोन के बीमा की प्रति 


• स्त्री शक्ति ट्रैक्टर लोन (तरल जमानत के साथ)

विशेषताएं:- 

  • लोन का 30 प्रतिशत के बैंक/एनएससी आदि के पास समय जमा या सोने के आभूषणों को गिरवी सुरक्षा के रूप में रखकर लिया जा सकता है।
  • ट्रैक्टर के मूल राशि व कर का 90 प्रतिशत तक लोन होगा
  • मासिक भुगतान
  • 10.95 ब्याजदर प्रतिवर्ष
  • 1 माह की छूट के साथ भुगतान अवधि 48 माह

कौन ले सकता हैः-

  • स्त्री शक्ति ट्रैक्टर लोन (बंधक मुक्त) की सभी पात्रता की शर्तें

स्त्री शक्ति ट्रैक्टर लोन प्रोसेसिंग शुल्कः-

  • 1.25 प्रतिशत

आवश्यक दस्तावेजः-

  • स्त्री शक्ति ट्रैक्टर लोन (बंधक मुक्त) की भाँति।


• नया ट्रैक्टर लोन योजना ( sbi new tractor loan yojana )

विशेषताएं:- 

  • लोन राशि में ट्रैक्टर, अन्य सामग्री, बीमा और पंजीकरण खर्च आदि लागत में शामिल होंगे।
  • सभी दस्तावेज जमा करवाने के 7 दिन में लोन स्वीकृत
  • मासिक/त्रमासिक/वार्षिक भुगतान की सुविधा
  • नियमानुसार बिना किसी विवधान के भुगतान करने पर 1 प्रतिशत की ब्याज में वार्षिक रियायत
  • गिरवी सुरक्षाः लोन राशि के बराबर की पंजीकृत भूमि बंधक के रूप में
  • ट्रैक्टर के मूल राशि, अन्य सामग्री, बीमा और पंजीकरण र्खच आदि के लागत का 85 प्रतिशत तक लोन होगा
  • 11.95 ब्याजदर प्रतिवर्ष
  • 1 माह की छूट के साथ भुगतान अवधि 60 माह

कौन ले सकता है sbi नया ट्रैक्टर लोन योजना का लाभ

  • लोन लेने वाले के नाम कम से कम 2 एकड़ भूमि होनी चाहिए।

प्रोसेसिंग शुल्कः-

  • 0.5 प्रतिशत

आवश्यक दस्तावेजः-

  • स्त्री शक्ति ट्रैक्टर लोन (बंधक मुक्त) की भाँति।

 

• तत्काल ट्रैक्टर योजना ( एसबीआई तत्काल ट्रैक्टर लोन योजना )

विशेषताएं:- 

  • बंधक मूक्त लोन
  • सभी दस्तावेज जमा करवाने के 2 दिन में ऋण स्वीकृत
  • 4 लाख रु. तक का मुफ्त आकस्मिक दुर्घटन बीमा 
  • मासिक/त्रमासिक/वार्षिक भुगतान की सुविधा
  • ट्रैक्टर के मूल राशि, अन्य सामग्री, बीमा और पंजीकरण र्खच आदि के लागत के योग पर लोन होगा
  • मार्जिनः- 25 प्रतिशत तो ब्याजदर प्रतिवर्ष - 11.20
  • मार्जिनः- 35 प्रतिशत तो ब्याजदर प्रतिवर्ष – 10.95
  • मार्जिनः- 50 प्रतिशत तो ब्याजदर प्रतिवर्ष – 10.55

कौन ले सकता हैः-

  • सभी किसान जो जिनके नाम कम से कम 2 एकड़ भूमि होनी चाहिए।

प्रोसेसिंग शुल्कः-

  • शुन्य

आवश्यक दस्तावेजः-

  • स्त्री शक्ति ट्रैक्टर लोन (बंधक मुक्त) की भाँति।

 

2. कम्बाईन हार्वेस्टर लोन

विशेषताएं:- 

  • बंधक के रूप में भूमि
  • कमबाईन हार्वेस्टर और उसके औजारों की लागत का 85 से 75 प्रतिशत तक लोन स्वीकृत
  • अर्द्धवार्षिक भुगतान 9 वर्षां में 

कौन ले सकता है कम्बाईन हार्वेस्टर लोन ?

  • किसान जो जिनके नाम कम से कम 8 एकड़ कृषि योग्य भूमि होनी चाहिए।

प्रोसेसिंग शुल्कः-

  • शुन्य

आवश्यक दस्तावेजः- 

  • पूर्ण पूर्ति किया गया आवेदन पत्र
  • पहचान पत्र (आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पेन कार्ड, पासपोर्ट)
  • नि‍वास प्रमाण पत्र (आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पासपोर्ट)
  • कृषि योग्य भूमि के दस्तावेज प्रमाण पत्र

 

3. ड्रिप सिंचाई लोन

विशेषताएं:- 

  • गिरवी सुरक्षा 10,000 रु0 तक:- शुन्य
  • 10,000 रु0 से अधिक के लोन पर बंधक के रूप में भूमि
  • प्रोजक्ट की लागत का 85 से 75 प्रतिशत तक लोन स्वीकृत
  • भुगतान 5-13 वर्षां में 

कौन ले सकता है ड्रिप सिंचाई लोन ?

  • सभी किसान जो खेती के कार्य में लगे हुए है एवं उनके स्वयं नाम पर कृषि योग्य भूमि होनी चाहिए।

आवश्यक दस्तावेजः- 

  • पूर्ण पूर्ति किया गया आवेदन पत्र
  • पहचान पत्र (आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पेन कार्ड, पासपोर्ट)
  • नि‍वास प्रमाण पत्र (आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पासपोर्ट)
  • कृषि योग्य भूमि के दस्तावेज प्रमाण पत्र
  • गारंटर दस्तावेज 

 

यह भी पढ़ें:- 

रुलाता प्याज, बदहाल सरकार, जानें क्या कर रही है सरकार!  

E-NAM योजना

शून्य बजट प्राकृतिक खेती

Quick Links

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back