प्रकाशित - 09 Nov 2023
सरकार की ओर से प्रत्येक खरीफ व रबी सीजन में किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य (Minimum Support Price) पर फसलों की खरीद की जाती है। इस बार भी खरीफ विपणन सीजन के तहत किसानों से फसलों की खरीद की जा रही है। राज्य सरकार की ओर से इसके लिए पंजीयन किए जा रहे हैं। राज्य सरकार की ओर से अभी मूंग, उड़द, सोयाबीन व मूंगफली की फसल खरीदने के लिए किसानों के पंजीयन किए जा रहे हैं। जो किसान एमएसपी (MSP) पर फसल बेचने के इच्छुक हैं वे पंजीयन करवा कर अपनी फसल बेच सकते हैं। अभी यह पंजीयन राजस्थान सरकार की ओर से प्रदेश के किसानों के लिए शुरू किए गए हैं। ऐसे में प्रदेश के किसान जल्द से जल्द पंजीयन करवाकर अपनी फसल को निश्चित समय पर खरीद केंद्र पर बेच सकेंगे। राजस्थान में मूंग, उड़द, सोयाबीन एवं मूंगफली की खरीद के लिए ऑनलाइन पंजीकरण (online registration) शुरू किए जा चुके हैं। राज्य में 873 खरीद केंद्रों पर मूंग, उड़द और सोयाबीन की खरीद 1 नवंबर से शुरू हो गई है। वहीं 18 नवंबर से मूंगफली की खरीद की जाएगी। इसलिए जिन किसानों ने अभी तक एमएसपी (MSP) पर फसल बेचने के लिए पंजीयन नहीं कराया है वे ई-मित्र केंद्र या खरीद केंद्रों के जरिये पंजीकरण करा सकते हैं। पंजीयन का समय सुबह 9 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक रहेगा।
केंद्र सरकार की ओर से साल में दो बार फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य (Minimum Support Price) घोषित किया जाता है। एक खरीफ सीजन के लिए तो दूसरा रबी सीजन के लिए। इस बार खरीफ विपणन सीजन 2023-24 के लिए फसलों का जो एमएसपी निर्धारित किया गया है, वह इस प्रकार से है
एमएसपी पर फसल बचने के लिए किसानों को ऑनलाइन पंजीयन (online registration) कराना होगा। पंजीयन के समय किसानों को जिन दस्तावेजों की आवश्कता होगी, वे दस्तावेज इस प्रकार से हैं
फसल बेचने के लिए पंजीयन करते समय किसानों को कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी होगा। सरकार की ओर से इसके लिए कुछ शर्तें निर्धारित की है किसान को उन शर्तों का पालन करते हुए एमएसपी पर फसल बेचने के लिए पंजीयन करना होगा, यह शर्तें इस प्रकार से हैं
किसान अपनी फसल या उपज बेचते समय भी कुछ बातों का ध्यान रखें ताकि उन्हें न्यूनतम समर्थन मूल्य पर अपनी फसल बेचने में कोई परेशानी नहीं हो। ये बातें इस प्रकार से हैं
यदि आप न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी पर अपनी मूंग, उड़द व सोयाबीन, मूंगफली की फसल बेचना चाहते हैं तो आप इसके लिए ई-मित्र केंद्रों के माध्यम से ऑनलाइन पंजीयन करा सकते हैं। इसके अलावा किसान खरीद केंद्रों पर भी पंजीयन करा सकते हैं। खरीद केंद्रों पर किसान सुबह 9 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक पंजीकरण करा सकते हैं।
न्यूनतम समर्थन मूल्य पर फसल बेचने के लिए किसान को पंजीयन कराना जरूरी होगा। यदि किसान को पंजीयन कराने में कोई परेशानी आ रही है तो किसान अपनी समस्या के समाधान के लिए हेल्प लाइन नंबर 1800-180-6001 पर संपर्क कर सकते हैं।
ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों स्वराज ट्रैक्टर, सोनालिका ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।
अगर आप नए ट्रैक्टर, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।
Social Share ✖