यूजर प्रोफाइल

नया उपयोगकर्ता

ट्रैक्टर जंक्शन से जुड़ें

न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद : मूंग, उड़द, सोयाबीन व मूंगफली बेचने के लिए पंजीयन शुरू

प्रकाशित - 09 Nov 2023

जानें, किस रेट पर होगी खरीद और इसके लिए कैसे कराना होगा पंजीयन

सरकार की ओर से प्रत्येक खरीफ व रबी सीजन में किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य (Minimum Support Price) पर फसलों की खरीद की जाती है। इस बार भी खरीफ विपणन सीजन के तहत किसानों से फसलों की खरीद की जा रही है। राज्य सरकार की ओर से इसके लिए पंजीयन किए जा रहे हैं। राज्य सरकार की ओर से अभी मूंग, उड़द, सोयाबीन व मूंगफली की फसल खरीदने के लिए किसानों के पंजीयन किए जा रहे हैं। जो किसान एमएसपी (MSP) पर फसल बेचने के इच्छुक हैं वे पंजीयन करवा कर अपनी फसल बेच सकते हैं। अभी यह पंजीयन राजस्थान सरकार की ओर से प्रदेश के किसानों के लिए शुरू किए गए हैं। ऐसे में प्रदेश के किसान जल्द से जल्द पंजीयन करवाकर अपनी फसल को निश्चित समय पर खरीद केंद्र पर बेच सकेंगे। राजस्थान में मूंग, उड़द, सोयाबीन एवं मूंगफली की खरीद के लिए ऑनलाइन पंजीकरण (online registration) शुरू किए जा चुके हैं। राज्य में 873 खरीद केंद्रों पर मूंग, उड़द और सोयाबीन की खरीद 1 नवंबर से शुरू हो गई है। वहीं 18 नवंबर से मूंगफली की खरीद की जाएगी। इसलिए जिन किसानों ने अभी तक एमएसपी  (MSP) पर फसल बेचने के लिए पंजीयन नहीं कराया है वे ई-मित्र केंद्र या खरीद केंद्रों के जरिये पंजीकरण करा सकते हैं। पंजीयन का समय सुबह 9 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक रहेगा।

किस रेट पर होगी फसलों की खरीद (At what rate will crops be purchased)

केंद्र सरकार की ओर से साल में दो बार फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य (Minimum Support Price) घोषित किया जाता है। एक खरीफ सीजन के लिए तो दूसरा रबी सीजन के लिए। इस बार खरीफ विपणन सीजन 2023-24 के लिए फसलों का जो एमएसपी निर्धारित किया गया है, वह इस प्रकार से है

  • मूंग का न्यूनतम समर्थन मूल्य 8558 रुपए प्रति क्विंटल है।
  • उड़द का न्यूनतम समर्थन मूल्य 6950 रुपए प्रति क्विंटल है।
  • सोयाबीन का न्यूनतम समर्थन मूल्य 4600 रुपए प्रति क्विंटल एफ.ए. क्यू श्रेणी के लिए घोषित किया गया है।
  • मूंगफली का न्यूनतम समर्थन 6,377 रुपए प्रति क्विंटल है।
  • किसानों से उपरोक्त मूल्य पर ही फसलों की खरीद की जाएगी। किसान खरीद केंद्र में पंजीयन करा कर अपनी फसल बेच सकते हैं।

पंजीयन के लिए किन दस्तावेजों की होगी आवश्यकता (What documents will be required for registration)

एमएसपी पर फसल बचने के लिए किसानों को ऑनलाइन पंजीयन (online registration) कराना होगा। पंजीयन के समय किसानों को जिन दस्तावेजों की आवश्कता होगी, वे दस्तावेज इस प्रकार से हैं

  • किसान का जन आधार कार्ड नंबर
  • किसान के खसरा गिरदावरी की प्रति
  • किसान के बैंक खाते का विवरण, इसके लिए पासबुक की प्रति
  • फसल विक्रय का पंजीयन फार्म

पंजीयन करते समय इन बातों का रखें ध्यान

फसल बेचने के लिए पंजीयन करते समय किसानों को कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी होगा। सरकार की ओर से इसके लिए कुछ शर्तें निर्धारित की है किसान को उन शर्तों का पालन करते हुए एमएसपी पर फसल बेचने के लिए पंजीयन करना होगा, यह शर्तें इस प्रकार से हैं

  • पंजीयन फॉर्म को उपरोक्त दस्तावेजों की कॉपी के साथ अपलोड करना होगा। जिस किसान द्वारा बिना गिरदावरी के अपना पंजीयन करवाया जाएगा, उसका पंजीयन एमएसपी खरीद के लिए मान्य नहीं होगा। किसान एक जनआधार कार्ड में अंकित नाम में से जिसके नाम से गिरदावरी होगी उसके नाम से एक पंजीयन करवा सकेगा।
  • इसके अलावा किसान को इस बात का विशेष ध्यान रखना होगा कि जिस तहसील में कृषि भूमि है उसी तहसील के कार्यक्षेत्र वाले खरीद केंद्र पर उपज बेचने के लिए पंजीयन कराना होगा। दूसरी तहसील में पंजीयन मान्य नहीं होगा।
  • किसान आवेदन करते समय बैंक खाता संख्या सही भरें ताकि फसल खरीद भुगतान में किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं आए और किसानों को सीधे खाते में पैसा समय पर मिल सके।

उपज बेचते समय किसान रखें इन बातों का ध्यान

किसान अपनी फसल या उपज बेचते समय भी कुछ बातों का ध्यान रखें ताकि उन्हें न्यूनतम समर्थन मूल्य पर अपनी फसल बेचने में कोई परेशानी नहीं हो। ये बातें इस प्रकार से हैं

  • किसान तुलाई दिनांक के समय अपनी फसल को साफ-सुथरा, छानकर खरीद केंद्रों पर लेकर जाए।
  • भारत सरकार द्वारा निर्धारित गुणवत्ता मापदंडों के अनुसार मूंग, उड़द व सोयाबीन में नमी की अधिकतम मात्रा 12 प्रतिशत एवं मूंगफली में नमी की अधिकतम मात्रा 8 प्रतिशत निर्धारित की गई है।
  • उपज/फसल को बेचने के लिए लाते समय किसान यह सुनिश्चित कर लें कि उनकी उपज गुणवत्ता निर्धारित मापदंडों के अनुसार है ताकि उन्हें कोई परेशानी नहीं हो।

न्यूनतम समर्थन मूल्य पर उपज बेचने के लिए कैसे कराएं रजिस्ट्रेशन (How to register for selling produce at MSP)

यदि आप न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी पर अपनी मूंग, उड़द व सोयाबीन, मूंगफली की फसल बेचना चाहते हैं तो आप इसके लिए ई-मित्र केंद्रों के माध्यम से ऑनलाइन पंजीयन करा सकते हैं। इसके अलावा किसान खरीद केंद्रों पर भी पंजीयन करा सकते हैं। खरीद केंद्रों पर किसान सुबह 9 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक पंजीकरण करा सकते हैं।

पंजीयन में आ रही समस्या के लिए किसान कहां करें संपर्क

न्यूनतम समर्थन मूल्य पर फसल बेचने के लिए किसान को पंजीयन कराना जरूरी होगा। यदि किसान को पंजीयन कराने में कोई परेशानी आ रही है तो किसान अपनी समस्या के समाधान के लिए हेल्प लाइन नंबर 1800-180-6001 पर संपर्क कर सकते हैं।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों स्वराज ट्रैक्टरसोनालिका ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

सर्टिफाइड पुराने ट्रैक्टर्स

स्वराज 855 एफई 4WD

52 एचपी | 2024 Model | जबलपुर, मध्यप्रदेश

₹ 9,70,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

स्वराज 744 एक्स टी

45 एचपी | 2021 Model | नाशिक, महाराष्ट्र

₹ 3,50,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

स्वराज 717

15 एचपी | 2023 Model | अजमेर, राजस्थान

₹ 2,75,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

सोनालीका एमएम 35 DI

35 एचपी | 2020 Model | हनुमानगढ़, राजस्थान

₹ 3,50,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

सभी देखें