यूजर प्रोफाइल

नया उपयोगकर्ता

ट्रैक्टर जंक्शन से जुड़ें

न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद : मूंग व उड़द बेचने के लिए पंजीयन शुरू, ऐसे उठाएं लाभ

प्रकाशित - 24 May 2024

जानें, मूंग व उड़द बेचने के लिए कहां कराएं रजिस्ट्रेशन और किस रेट पर होगी खरीद

सरकार की ओर से किसानों से प्रति वर्ष रबी व खरीफ फसलों की न्यूनतम समर्थन मूल्य (Minimum Support Price) पर खरीद की जाती है। इसी के साथ कई राज्यों में जायद सीजन की फसल को भी एमएसपी पर खरीदा जाता है। इसी कड़ी में राज्य सरकार की ओर से प्रदेश के किसानों से जायद मूंग व उड़द की एमएसपी पर खरीद (Purchase of Moong and Urad at MSP) की जा रही ताकि उन्हें अपनी फसल का उचित मूल्य प्राप्त हो सके। इसके लिए पंजीयन प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। राज्य के जो किसान एमएसपी (MSP) पर अपनी जायद सीजन में उगाई गई मूंग व उड़द की फसल बेचना चाहते हैं, उन्हें इसके लिए पंजीयन कराना होगा। पंजीयन के बाद ही किसान अपनी मूंग व उड़द फसल बेच सकेंगे। मूंग और उड़द विक्रय के लिए पंजीयन 5 जून 2024 तक किए जा सकते हैं।

किस रेट पर होगी मूंग व उड़द की खरीद/मूंग व उड़द का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2024 (At what rate will Moong and Urad be purchased/Minimum Support Price of Moong and Urad 2024)

किसानों से जायद सीजन में लगाई गई मूंग व उड़द की खरीद की जाएगी। केंद्र सरकार की ओर से मूंग व उड़द का न्यूनतम समर्थन मूल्य (Minimum Support Price) घोषित किया हुआ है। उसी दर से किसानों से इसकी खरीद की जाएगी। केंद्र सरकार की ओर से मूंग का एमएसपी (msp of moong) 8558 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है। वहीं उड़द का एमएसपी (MSP of urad) 6950 रुपए प्रति क्विटल है। जायद सीजन या विपणन वर्ष 2024-25 में सरकारी एजेंसियों द्वारा इसी तय कीमत पर किसानों से मूंग व उड़द की खरीद की जाएगी।

किन किसानों से होगी मूंग व उड़द की खरीद (From which farmers will Moong and Urad be purchased)

मध्यप्रदेश सरकार की ओर से प्रदेश के किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर मूंग व उड़द की खरीद करने का फैसला किया गया है। इसके लिए पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है जो 5 जून तक जारी रहेगी। बता दें कि राज्य में मूंग व उड़द की फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर उपार्जन के लिए 20 मई से पंजीयन शुरू कर दिए हैं जो 5 जून तक किए जा सकते हैं। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की ओर से गेहूं के ई-उपार्जन पोर्टल पर ही पंजीयन किए जाने के संबंध विस्तृत परिपत्र जारी कर दिया गया है।

मूंग और उड़द के लिए कैसे किया जाएगा पंजीयन

किसानों से एमएसपी पर ग्रीष्मकालीन मूंग और उड़द बेचने के लिए पंजीयन करने से पहले आधार नंबर का वेरीफिकेशन लिंक मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी या बायोमेट्रिक डिवाइस से करना होगा। पंजीयन के समय किसान को बैंक खाता नंबर और आईएफएससी कोड की जानकारी देनी होगी। किसानों का पंजीयन भू अभिलेख में दर्ज खाता एवं खसरे में दर्ज नाम से मिलान आधार कार्ड में दर्ज नाम से होने पर किया जा सकेगा।  

सिकमी और बटाईदार किसान कैसे कराएं रजिस्ट्रेशन

न्यूनतम समर्थन मूल्य (Minimum Support Price) पर मूंग व उड़द बेचने के लिए सिकमी एवं बटाईदार श्रेणी के किसानों का रजिस्ट्रेशन सहकारी समिति एवं सहकारी विपणन संस्था द्वारा संचालित पंजीयन केंद्र पर किया जाएगा। किसान को पंजीयन केंद्र पर रजिस्ट्रेशन कराने के लिए अपने साथ आधार संबंधी दस्तावेज, आधार से लिंक मोबाइल नंबर और सिकमी नामे की प्रति साथ लेकर जानी होगी। किसानों को फसल बेचने के लिए स्लॉट चयन की प्रक्रिया को भी पूरा करना होगा।  

किसान कहां करा सकते हैं मूंग व उड़द बेचने के लिए पंजीयन

राज्य के किसान अपनी मूंग व उड़द की फसल बेचने के लिए ग्राम पंचायत कार्यालय में बने सुविधा केंद्र, जनपद पंचायत कार्यालयों में स्थित सुविधा केंद्र, सहकारी समितियों और सहकारी विपणन संस्थाओं द्वारा संचालित पंजीयन केंद्र व एमपी किसान एप के माध्यम से नि:शुल्क पंजीयन करा सकते हैं। वहीं एम.पी. ऑनलाइन कियोस्क, कॉमन सर्विस सेंटर, लोक सेवा केंद्र, निजी व्यक्तियों द्वारा संचालित साइबर कैफे पर प्रति पंजीयन 50 रुपए का शुल्क देकर अपना पंजीयन कर सकते हैं। 

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों स्वराज ट्रैक्टरफार्मट्रैक ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

सर्टिफाइड पुराने ट्रैक्टर्स

स्वराज 744 एक्स टी

45 एचपी | 2024 Model | राजगढ़, मध्यप्रदेश

₹ 6,50,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

महिंद्रा युवो टेक प्लस 575

47 एचपी | 2023 Model | उज्जैन, मध्यप्रदेश

₹ 6,50,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

स्वराज 855 एफई 4WD

48 एचपी | 2024 Model | देवास, मध्यप्रदेश

₹ 9,70,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

स्वराज 717

15 एचपी | 2023 Model | अजमेर, राजस्थान

₹ 2,75,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

सभी देखें

Whatsapp-close Whatsapp icon

ट्रैक्टर की दुनिया की हर ख़बर,
सिर्फ ट्रैक्टर जंक्शन व्हाट्सएप पर!

यहाँ क्लिक करें