यूजर प्रोफाइल

नया उपयोगकर्ता

ट्रैक्टर जंक्शन से जुड़ें

MSP पर कपास खरीद के लिए पंजीयन शुरू, जानें, किस रेट पर होगी खरीद

प्रकाशित - 07 Nov 2024

जानें, क्या कपास विक्रय के लिए कहां कराएं पंजीयन और इसके लिए किन दस्तावेजों की होगी आवश्यकता

सरकार की ओर से किसानों से हर साल रबी व खरीफ सीजन में न्यूनतम समर्थन मूल्य (Minimum Support Price) पर फसलों की खरीद की जाती है ताकि किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य मिल सके। इसी कड़ी में राज्य में कपास की खरीद के लिए पंजीयन की प्रक्रिया शुरू की गई है। ऐसे में कपास की खेती (Cotton Farming) करने वाले किसान जो एमएसपी (MSP) पर अपनी कपास बेचना चाहते हैं वे पंजीयन करा सकते हैं। कपास की एमएसपी (MSP of Cotton) पर खरीद के लिए सोमवार से शुक्रवार तक पंजीयन का कार्य किया जाएगा। कपास की खरीद भारतीय कपास निगम (सी.सी.आई) द्वारा की जाएगी। पहले सीसीआई ने एक अक्टूबर से कपास की खरीद शुरू करने की बात कही थी, लेकिन कपास में नमी रहने की वजह से यह खरीद टाल दी गई थी, अब नवंबर माह में कपास की खरीद शुरू की जा रही है। इसके लिए किसान अपना पंजीयन करा सकते हैं।

कपास बेचने के लिए पंजीयन हेतु किन दस्तावेजों की होगी आवश्यकता-

कपास बेचने के लिए पंजीयन हेतु किसानों को कुछ दस्तावेजों (Documents) की आवश्यकता होगी। पंजीयन के लिए किसानों को जिन दस्तावेजों की जरूरत होगी, वे दस्तावेज इस प्रकार से हैं-

  • किसान के आधार कार्ड की फोटोकॉपी
  • आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर
  • ऋण पुस्तिका बी-1, बी-2 जिसमें वर्ष 2024-25 कपास बुवाई का क्षेत्र प्रदर्शित होना आवश्यक है।

कपास बेचने के लिए किसान कहां कराएं पंजीयन-

कपास बेचने के लिए मध्यप्रदेश के किसान कपास मंडी प्रांगण आनंद नगर खरगोन में भारतीय कपास निगम (सी.सी. आई.) के खरीद केंद्र पर अपना पंजीयन करा सकते हैं। अवकाश के दिनों को छोड़कर सुबह 11 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक पंजीयन का कार्य किया जाएगा। मंडी सचिव शर्मिला निनामा के मुताबिक पंजीयन के समय एवं नीलामी के समय संबंधित स्वयं किसान का मौजूद होना जरूरी होगा। सी.सी.आई. द्वारा कपास खरीद पंजीयन के बाद कपास सी.सी.आई. के मापदंड के अनुसार पाए जाने पर खरीद की जाएगी। मंडी सचिव निनामा ने खरगोन जिले के सभी किसानों भाइयों को सूचित किया है कि वे अपने नजदीकी खरीद केंद्र पर पंजीयन कराकर कपास बेचने के लिए खरगोन मंडी में ला सकते हैं। सी.सी.आई. द्वारा खरगोन मंडी में प्रति सप्ताह सोमवार से शुक्रवार तक शासकीय अवकाश के दिनों को छोड़कर कपास की खरीद की जाएगी।  

क्या है 2024-25 के लिए कपास का न्यूनतम समर्थन मूल्य-

केंद्र सरकार की ओर 2024-25 फसल विपणन सीजन के लिए कपास के न्यूनतम समर्थन मूल्य (Minimum Support Price) में 501 रुपए की बढ़ोतरी की है। जिससे इस बार के लिए मीडियम स्टेपल कपास का एमएसपी (MSP of medium staple cotton) 7121 रुपए प्रति क्विंटल हो गया है। जबकि लॉन्ग स्टेपल कपास का एमएसपी (MSP of long staple cotton) 7521 रुपए निर्धारित किया गया है। किसानों से इसी रेट पर कपास की खरीद की जाएगी।

इस समय क्या चल रहा है बाजार में कपास का भाव-

ऑनलाइन मंडी कमोडिटी के अनुसार मध्यप्रदेश में कपास का औसत कीमत 6,935.23 रुपए प्रति क्विंटल है। सबसे कम बाजार कीमत 4700 रुपए प्रति क्विंटल है और सबसे अधिक बाजार कीमत 10,300 रुपए प्रति क्विंटल है। बता दें कि कपास का भाव उसकी क्वालिटी पर निर्भर करता है।

मध्यप्रदेश की मंडियों में क्या चल रहा है कपास का भाव-

  • खरगोन मंडी में कपास का भाव - 7601 रुपए प्रति क्विंटल
  • खरगोन जिले की बडवाह मंडी में कपास का भाव - 7220 रुपए क्विंटल
  • खरगोन जिले की करही मंडी में कपास का भाव - 7034 रुपए क्विंटल
  • खरगोन जिले की सेगांव मंडी में कपास का भाव - 6750 रुपए क्विंटल
  • रतलाम की सैलान मंडी में कपास का भाव - 9700-10300 रुपए प्रति क्विंटल
  • अलीराजपुर मंडी में कपास का भाव - 7000 रुपए प्रति क्विंटल
  • धार जिले की धामनोद मंडी में कपास का भाव - 7260 रुपए प्रति क्विंटल
  • अलीराजपुर जिले की जोबाट मंडी में कपास का भाव - 6500 रुपए प्रति क्विंटल
  • बडवानी जिले की अनजड़ मंडी में कपास का भाव - 6725 रुपए प्रति क्विंटल
  • बडवानी जिले की खेतिया मंडी में कपास का भाव - 7275 रुपए प्रति क्विंटल
  • धार जिले की मनावर मंडी में कपास का भाव - 6571 रुपए प्रति क्विंटल
  • खंडवा मंडी में कपास का भाव - 7486 रुपए प्रति क्विंटल

(ऊपर दिए गए मंडी भाव मध्यप्रदेश प्रमुख मंडियों के कपास के अधिकतम भाव है। मंडी भावों में रोजाना उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रहती है। ऐसे में किसान कपास की खरीद-फरोख्त करने से पहले अपनी एक बार अपनी स्थानीय मंडी में भावों की जानकारी अवश्य कर ले और उसके बाद ही अपने स्वविवेक से निर्णय लें।)

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों जॉन डियर ट्रैक्टरमहिंद्रा ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

सर्टिफाइड पुराने ट्रैक्टर्स

स्वराज 744 एक्स टी

45 एचपी | 2024 Model | राजगढ़, मध्यप्रदेश

₹ 6,50,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

महिंद्रा युवो टेक प्लस 575

47 एचपी | 2023 Model | उज्जैन, मध्यप्रदेश

₹ 6,50,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

स्वराज 855 एफई 4WD

48 एचपी | 2024 Model | उज्जैन, मध्यप्रदेश

₹ 9,70,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

स्वराज 717

15 एचपी | 2023 Model | अजमेर, राजस्थान

₹ 2,75,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

सभी देखें

Whatsapp-close Whatsapp icon

ट्रैक्टर की दुनिया की हर ख़बर,
सिर्फ ट्रैक्टर जंक्शन व्हाट्सएप पर!

यहाँ क्लिक करें