सरकार की ओर से किसानों से हर साल रबी व खरीफ सीजन में न्यूनतम समर्थन मूल्य (Minimum Support Price) पर फसलों की खरीद की जाती है ताकि किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य मिल सके। इसी कड़ी में राज्य में कपास की खरीद के लिए पंजीयन की प्रक्रिया शुरू की गई है। ऐसे में कपास की खेती (Cotton Farming) करने वाले किसान जो एमएसपी (MSP) पर अपनी कपास बेचना चाहते हैं वे पंजीयन करा सकते हैं। कपास की एमएसपी (MSP of Cotton) पर खरीद के लिए सोमवार से शुक्रवार तक पंजीयन का कार्य किया जाएगा। कपास की खरीद भारतीय कपास निगम (सी.सी.आई) द्वारा की जाएगी। पहले सीसीआई ने एक अक्टूबर से कपास की खरीद शुरू करने की बात कही थी, लेकिन कपास में नमी रहने की वजह से यह खरीद टाल दी गई थी, अब नवंबर माह में कपास की खरीद शुरू की जा रही है। इसके लिए किसान अपना पंजीयन करा सकते हैं।
कपास बेचने के लिए पंजीयन हेतु किसानों को कुछ दस्तावेजों (Documents) की आवश्यकता होगी। पंजीयन के लिए किसानों को जिन दस्तावेजों की जरूरत होगी, वे दस्तावेज इस प्रकार से हैं-
कपास बेचने के लिए मध्यप्रदेश के किसान कपास मंडी प्रांगण आनंद नगर खरगोन में भारतीय कपास निगम (सी.सी. आई.) के खरीद केंद्र पर अपना पंजीयन करा सकते हैं। अवकाश के दिनों को छोड़कर सुबह 11 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक पंजीयन का कार्य किया जाएगा। मंडी सचिव शर्मिला निनामा के मुताबिक पंजीयन के समय एवं नीलामी के समय संबंधित स्वयं किसान का मौजूद होना जरूरी होगा। सी.सी.आई. द्वारा कपास खरीद पंजीयन के बाद कपास सी.सी.आई. के मापदंड के अनुसार पाए जाने पर खरीद की जाएगी। मंडी सचिव निनामा ने खरगोन जिले के सभी किसानों भाइयों को सूचित किया है कि वे अपने नजदीकी खरीद केंद्र पर पंजीयन कराकर कपास बेचने के लिए खरगोन मंडी में ला सकते हैं। सी.सी.आई. द्वारा खरगोन मंडी में प्रति सप्ताह सोमवार से शुक्रवार तक शासकीय अवकाश के दिनों को छोड़कर कपास की खरीद की जाएगी।
केंद्र सरकार की ओर 2024-25 फसल विपणन सीजन के लिए कपास के न्यूनतम समर्थन मूल्य (Minimum Support Price) में 501 रुपए की बढ़ोतरी की है। जिससे इस बार के लिए मीडियम स्टेपल कपास का एमएसपी (MSP of medium staple cotton) 7121 रुपए प्रति क्विंटल हो गया है। जबकि लॉन्ग स्टेपल कपास का एमएसपी (MSP of long staple cotton) 7521 रुपए निर्धारित किया गया है। किसानों से इसी रेट पर कपास की खरीद की जाएगी।
ऑनलाइन मंडी कमोडिटी के अनुसार मध्यप्रदेश में कपास का औसत कीमत 6,935.23 रुपए प्रति क्विंटल है। सबसे कम बाजार कीमत 4700 रुपए प्रति क्विंटल है और सबसे अधिक बाजार कीमत 10,300 रुपए प्रति क्विंटल है। बता दें कि कपास का भाव उसकी क्वालिटी पर निर्भर करता है।
(ऊपर दिए गए मंडी भाव मध्यप्रदेश प्रमुख मंडियों के कपास के अधिकतम भाव है। मंडी भावों में रोजाना उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रहती है। ऐसे में किसान कपास की खरीद-फरोख्त करने से पहले अपनी एक बार अपनी स्थानीय मंडी में भावों की जानकारी अवश्य कर ले और उसके बाद ही अपने स्वविवेक से निर्णय लें।)
ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों जॉन डियर ट्रैक्टर, महिंद्रा ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।
अगर आप नए ट्रैक्टर, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।
{Vehicle Name}
जानें, गेहूं की इस किस्म की विशेषताएं और बुवाई का तरीका रबी फसलों का सीजन...
अधिक पढ़ेंप्रमाणित गेहूं बीज उत्पादन योजना : 14750 क्विंटल गेहूं के आधार बीज मुफ्ट बांटे जाएंगे...
अधिक पढ़ेंगन्ना किसानों को गन्ना बीजों का आवंटन, जानिए किस जिले को कौनसी किस्म के बीज...
अधिक पढ़ेंBengaluru: The University of Agricultural Sciences (UAS) will organize its annual Krishi Mela at the...
अधिक पढ़ेंजानें, कौनसी है यह खाद और इसके इस्तेमाल से क्या होगा लाभ रबी फसल की...
अधिक पढ़ेंजानें, अनानास की पत्तियों से पशुओं चारा बनाने का तरीका और इसके लाभ किसान खेती...
अधिक पढ़ेंNew Delhi: Mahindra Farm Equipment, part of Mahindra and Mahindra, has raised its growth forecast...
अधिक पढ़ेंNew Delhi, November 7th, 2024: Sonalika Tractors topped its highest-ever sale of 20,056 tractors in...
अधिक पढ़ेंजानें, क्या है योजना और इससे कैसे मिलेगा किसानों को लाभ गन्ना किसानों के लिए...
अधिक पढ़ेंजानें, कैसे चेक करें योजना की फाइनल लिस्ट में अपना नाम Mukhyamantri Ladli Behna Yojana...
अधिक पढ़ेंकॉल बैक का अनुरोध करें
ट्रैक्टर से जुडी किसी भी सहायता के लिए
तुरंत अपनी जानकारी भरे और हम आपसे जल्दी संपर्क करेंगे !
ट्रैक्टर से जुडी किसी भी सहायता के लिए
तुरंत अपनी जानकारी भरे और हम आपसे जल्दी संपर्क करेंगे !
ट्रैक्टर से जुडी किसी भी सहायता के लिए
तुरंत अपनी जानकारी भरे और हम आपसे जल्दी संपर्क करेंगे !
Report Incorrect Price -