Published - 16 Mar 2022 by Tractor Junction
देश में इस समय रबी फसल की कटाई का काम शुरू हो चुका है। इसे देखते हुए राज्य सरकारों ने अपने-अपने स्तर पर किसानों से एमएसपी पर फसल पंजीयन और खरीद शुरू कर दिया है। इसी क्रम में राजस्थान सरकार की ओर से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद के लिए पंजीयन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके लिए ऑनलाइन पंजीयन की व्यवस्था की गई है। बता दें कि राजस्थान सरकार ने पहले ही राज्य में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया था। इसके तहत कोटा संभाग में 15 मार्च से और शेष जिलों में 1 अप्रैल से गेहूं की खरीद शुरू की जाएगी जो 10 जून तक चलेगी। इसके लिए किसानों को ऑनलाइन पंजीयन कराना होगा।
राजस्थान में रबी विपणन वर्ष 2022-23 के दौरान समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद का कार्य ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के शासन सचिव नवीन जैन ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा इस कार्य के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल विकसित किया गया है। इस पोर्टल का लिंक खाद्य विभाग की वेबसाइट http://food.raj.nic.in पर उपलब्ध है।
राजस्थान में समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचने के लिए किसानों के पंजीयन की प्रक्रिया 15 मार्च से शुरू हो गई है। प्रदेश के किसान गेहूं विक्रय करने के लिए ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से अपना पंजीयन करा सकते हैं। किसान द्वारा स्वयं अथवा अन्य माध्यम से पोर्टल पर पंजीयन करवाया जा सकता है। पंजीयन का समय सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक निर्धारित किया गया है। किसान इस दौरान पोर्टल पर जाकर अपना पंजीयन करा सकते हैं। किसान आवेदन करते समय अपनी इच्छा के अनुसार केंद्र का चयन भी कर सकते हैं।
जो किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य यानि एमएसपी पर अपनी गेहूं की फसल बेचना चाहते हैं, उन्हें इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके लिए उन्हें कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, जो इस प्रकार से हैं-
किसान के पंजीकरण होने के बाद की दिनांक से सॉफ्टवेयर द्वारा वरीयता क्रम में तुलाई दिनांक एवं खरीद की जाने वाली मात्रा संबंधित केंद्र पर लाने के लिए जानकारी पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एस.एम.एस के माध्यम से दी जाएगी। यदि किसान किसी कारणवश निर्धारित दिनांक को क्रय केंद्र पर विक्रय नहीं कर पाता है तो वह 10 दिन की अवधि में अपनी फसल कभी भी तुलवा सकता है। तुलाई के बाद रसीद की प्रति किसान को दी जाएगी, जिसे किसान आपने पास रखें।
एमएसपी पर गेहूं बेचने के लिए किसान स्वयं या किसी सीएससी सेंटर या ई-मित्र केंद्र के माध्मय से रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। यदि आप स्वयं रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो इसके लिए नीचे दिए गए तरीके को अपना सकते हैं।
राजस्थान सरकार किसानों से गेहूं की खरीदी न्यूनतम समर्थन मूल्य पर करेगी। यह न्यूनतम समर्थन मूल्य केंद्र सरकार के द्वारा जारी किया जाता है जो सभी राज्यों में समान रूप से लागूू होता है। वर्ष 2022-23 के लिए गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2015 रुपए प्रति क्विंटल तय किया गया है। जबकि पिछले वित्तीय वर्ष 2021-22 में गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 1975 रुपए प्रति क्विंटल था। इस तरह इस वित्तीय वर्ष गेहूं का एमएसपी पिछले वित्तीय वर्ष के मुकाबले 40 रुपए अधिक है। इससे किसानों को अब पहले की तुलना में इस बार प्रति क्विंटल 40 रुपए अधिक गेहूं का मूल्य प्राप्त होगा।
अगर आप नए ट्रैक्टर, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण बेचने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।