Published - 18 Feb 2021
हर साल की तरह इस बार भी दिल्ली में पूसा किसान मेले का आयोजन किया जा रहा है। ये मेला 25 फरवरी को शुरू होगा और 27 फरवरी तक चलेगा। इस तीन दिवसीय मेले बेहतर फसल किस्मों और नवीन फसल की खेती के तरीकों का प्रदर्शन किया जाएगा। मेले की थीम आत्मनिर्भर भारत रखी गई है। मेले में कृषि के कई उपकरणों को भी पेश किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर होंगे। भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (पूसा) के निदेशक डॉ. एके सिंह के अनुसार, इस वर्ष के किसान मेले में बेहतर फसल किस्मों और नवीन फसल की खेती के तरीकों का प्रदर्शन किया जाएगा। मेला में एक क्यू / ए सत्र भी होगा, जो किसानों और वैज्ञानिकों को एक दूसरे के साथ बातचीत करने देगा। वैज्ञानिक किसानों के सवालों का जवाब देंगे।
सबसे पहले सरकार की सभी योजनाओ की जानकारी के लिए डाउनलोड करे, ट्रेक्टर जंक्शन मोबाइल ऍप - http://bit.ly/TJN50K1
भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (आईएआरआई या पूसा) द्वारा हर साल आयोजित किया जाता है। संस्थान हर वर्ष अनेक फसलों और फलों की नई किस्में विकसित करता है। मेले में किसानों के लिए इन नई किस्मों के बीज उपलब्ध कराए जाते हैं। इसके साथ ही किसान विभिन्न फसलों के बारे में तकनीकी जानकारी भी दी जाती है। मेले के दौरान एक किसान गोष्ठी का आयोजन भी किया जाता है। इस दौरान किसान कृषि से संबंधित अपनी परेशानियों के बारे में जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं।
आईएआरआई सूत्रों के मुताबिक इस वर्ष बासमती धान की विभिन्न किस्में मेले का सबसे बड़ा आकर्षण होंगी। पूसा बासमती 1962 को किसानों के लिए बेहद लाभकारी बताया जा रहा है, जो प्रति हेक्टेयर पांच क्विंटल ज्यादा पैदावार देकर किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत बनाने का काम करेगा।
इस बार मेले में पूसा बासमती 1692 नाम की धान की नई किस्म पेश की जाएगी जो केवल 115 दिनों के बीच तैयार हो जाती है। यह किस्म सितंबर माह तक ही पककर तैयार हो जाएगी, जिससे किसान आगे के समय में अपने खेतों में आलू-सूरजमुखी जैसी अन्य फसलों का उत्पादन भी कर सकेंगे। वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि प्रति हेक्टेयर यह पांच क्विंटल ज्यादा उत्पादन देता है जो किसानों के लिए लाभकारी होगा।
अगर आप अपनी कृषि भूमि, अन्य संपत्ति, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण, दुधारू मवेशी व पशुधन बेचने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु की पोस्ट ट्रैक्टर जंक्शन पर नि:शुल्क करें और ट्रैक्टर जंक्शन के खास ऑफर का जमकर फायदा उठाएं।
Social Share ✖