यूजर प्रोफाइल

नया उपयोगकर्ता

ट्रैक्टर जंक्शन से जुड़ें

अब एक सिंचाई में तैयार होगी धान की फसल, इस खाद का करें इस्तेमाल

प्रकाशित - 18 Jul 2024

जानें, कौनसी है यह खाद और इसको कैसे किया जा सकता है तैयार

धान (Rice) खरीफ की प्रमुख फसल है। देश के कई राज्यों में इसकी खेती की जाती है। लेकिन कई राज्य के किसान धान की खेती (Paddy farming) में अधिक पानी खर्च होने के कारण इससे दूरी बनाने लगे हैं। लगातार गिरते भू-जल स्तर के कारण सरकार भी किसानों को धान की जगह अन्य फसलें उगाने के लिए प्रोत्साहित कर रही है जिसमें पानी कम खर्च होता हो। 

हरियाणा सरकार की ओर से धान की खेती छोड़कर दूसरी फसल की खेती करने वाले किसानों को सब्सिडी भी दी जा रही है। ऐसे में धान की खेती में कम पानी खर्च हो इसके लिए धान की नई-नई किस्में भी खोजी जा रही हैं। इसके अलावा नई तकनीक से खेती करने की सलाह दी जा रही है। इसी कड़ी में एक ऐसी तकनीक खोजी गई है जिसमें विशेष खाद का इस्तेमाल करके किसान एक सिंचाई में धान की खेती कर सकते हैं।

धान की खेती में कितना लगता है पानी (How much water is required in paddy cultivation)

धान की खेती (Paddy farming) में चार सिंचाई की आवश्यकता पड़ती है जिसमें बहुत सा पानी खर्च हो जाता है जिससे धान की लागत बढ़ जाती है। एक अनुमान के मुताबिक एक किलो धान पैदा करने के लिए करीब 3,000 लीटर पानी की आवश्यकता होती है। इस हिसाब से देखा जाए तो धान की खेती में अन्य फसलों की अपेक्षा सबसे अधिक पानी की आवश्यकता पड़ती है।

किस खाद के इस्तेमाल से धान में कम लगेगा पानी (Using which fertilizer will reduce water requirement for paddy)

यह एक ऐसी खाद है जो नारियल (Coconut) से बनाई जाती है। इस खाद में नारियल के छिलकों और डाभ का इस्तेमाल किया जाता है। इस खाद को घर पर आसानी से बनाया जा सकता है। नारियल और डाभ के प्रयोग से आप कम पानी के खर्च में धान की खेती कर सकते हैं। इससे आपके धान की लागत तो कम होगी ही, साथ ही पानी की बचत भी होगी जिससे आप अन्य फसल उगाने में इस्तेमाल कर पाएंगे।

कैसे तैयार की जाती है नारियल व डाभ से खाद (How is fertilizer prepared from coconut and dabh)

नारियल और डाभ को पहले एक साथ मिलाया जाता है और इसे सड़ने के लिए छोड़ दिया जाता है। जब यह अच्छे से सड़ जाती है तो यह खाद का काम करेगी। अब आपको इस सड़ी हुई खाद को अपने खेत में छिड़कना होगा। इस तरह आप कम खर्च में धान की खेती के लिए घर पर सस्ती खाद तैयार कर सकते हैं।

नारियल खाद से कैसे होगी धान की खेती में पानी की बचत (How coconut fertilizer will help in paddy cultivation and water saving)

नारियल के छिलकों और डाभ से बनी यह प्राकृतिक खाद धान के खेत में सिंचाई के पानी को सौंख लेती है जिससे खेत में लंबे समय तक नमी बनी रहती है। ऐसे में किसान को धान की फसल में चार सिंचाई की जगह एक ही सिंचाई करने की आवश्यकता होती है। शेष तीन सिंचाई का काम यह खाद कर देती है। इस खाद के प्रयोग से पानी व पैसों की बचत होती है और धान की पैदावार भी अच्छी होती है।

कितनी मात्रा में करें नारियल खाद का इस्तेमाल (How much quantity of coconut manure should be used)

यदि आप अपने धान के खेत में नारियल खाद (coconut fertilizer) की एक किलोग्राम मात्रा का इस्तेमाल करते हैं तो यह एक किलोग्राम खाद करीब 10 लीटर पानी सोख लेती है। ऐसे में किसान अपने खेतों के आकार के हिसाब से इस खाद का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह खाद प्राकृतिक रूप से तैयार होने के कारण इसका कोई विपरीत असर फसलों की पैदावार पर नहीं पड़ता है। इस तरह आप नारियल खाद का इस्तेमाल धान की खेती में करके पानी व पैसा दोनों की बचत कर सकते हैं।

धान की खेती में कितना लगता है रासायनिक उर्वरक (How much chemical fertilizer is required in paddy cultivation)

धान की खेती में किस्मों के हिसाब से खाद व उर्वरक की मात्रा देनी होती है। इसमें धान की कम अवधि वाली किस्मों के लिए प्रति हैक्टेयर 100 किलोग्राम नाइट्रोजन, 40 किलोग्राम फास्फोरस और 40 किलोग्राम पोटाश की मात्रा दी जाती है। वहीं धान की मध्यम अवधि वाली किस्मों में प्रति हैक्टेयर 150 किलोग्राम नाइट्रोजन, 50 किलोग्राम फास्फोरस तथा 50 किलोग्राम पोटाश की मात्रा दी जाती है। इसके अलावा धान की लंबी अवधि की किस्मों के लिए 150 किलोग्राम नाइट्रोजन, 50 किलोग्राम फास्फोरस तथा 80 किलोग्राम पोटाश की मात्रा डालना पर्याप्त रहता है।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों जॉन डियर ट्रैक्टरमहिंद्रा ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

सर्टिफाइड पुराने ट्रैक्टर्स

महिंद्रा युवो टेक प्लस 575

47 एचपी | 2023 Model | उज्जैन, मध्यप्रदेश

₹ 6,50,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

स्वराज 855 एफई

48 एचपी | 2013 Model | हनुमानगढ़, राजस्थान

₹ 3,35,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

महिंद्रा 275 डीआई टी यू

39 एचपी | 2007 Model | पाली, राजस्थान

₹ 1,60,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

सभी देखें