यूजर प्रोफाइल

नया उपयोगकर्ता

ट्रैक्टर जंक्शन से जुड़ें

न्यूनतम समर्थन मूल्य पर बड़ी घोषणा, अब सभी फसलों को एमएसपी पर खरीदेगी सरकार, यहां देखें रेट लिस्ट

प्रकाशित - 05 Aug 2024

जानें, किसानों से कौन-कौनसी फसल खरीदेगी सरकार और क्या मिलेगा रेट

Minimum Support Price : किसान जहां न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की गारंटी के मुद्दे को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। वहीं, इसी बीच राज्य सरकार की ओर से किसानों की सभी फसलों को एमएसपी पर खरीदने की घोषणा कर दी गई है। अब राज्य के किसान जो भी फसल उगाते हैं उनकी खरीद एमएसपी पर की जाएगी यानी हर फसल पर न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी होगी। राज्य सरकार के इस फैसले से किसान खुश हैं। 

संभवत: देश में यह पहली बार है जब किसी राज्य ने किसानों की सभी फसलों को एमएसपी  (MSP) पर खरीदने का ऐलान किया हो। राज्य सरकार के इस फैसले पर प्रदेश के किसानों ने खुशी जाहिर की है। इसके अलावा राज्य सरकार की ओर से किसानों के लिए बहुत सी लाभकारी घोषणाएं भी की गई हैं। राज्य सरकार की इन घोषणाओं से किसानों की आय में इजाफा होगा।

किन फसलों की होगी एमएसपी पर खरीद (Which crops will be purchased on MSP)

अभी फिलहाल राज्य सरकार की ओर से किसानों से केंद्र द्वारा अधिसूचित रबी व खरीफ की कुल 14 फसलों की न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी (MSP) पर खरीद की जा रही है। इसके अलावा भी अन्य फसलें भी किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर खरीदी जाएंगी जिनमें रागी, ज्वार- हाइब्रिड, मलदादी, मक्का, सोयाबीन, काला तिल, जौ, कुसुम, मसूर आदि फसलें शामिल की गईं हैं।

खरीफ सीजन की फसलों के लिए एमएसपी लिस्ट (MSP list for Kharif season crops)

अभी फिलहाल राज्य सरकार की ओर से खरीफ सीजन की सात फसलों के लिए राज्य स्तर पर एमएसपी की घोषणा की गई है, जिनका न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) इस प्रकार रहेगा।

  • रागी का न्यूनतम समर्थन मूल्य - 4290 रुपए प्रति क्विंटल
  • ज्वार-हाइब्रिड का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) - 3371 रुपए प्रति क्विंटल
  • मलदादी का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) – 3421 रुपए प्रति क्विंटल
  • मक्का का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) - 2225 रुपए प्रति क्विंटल
  • सोयाबीन का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) - 4892 रुपए प्रति क्विंटल
  • काला तिल का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) - 8717 रुपए प्रति क्विंटल

रबी सीजन की फसल के लिए एमएसपी लिस्ट (MSP list for Rabi season crops)-

राज्य सरकार की ओर से रबी सीजन के लिए तीन फसलें जौ, मसूर और कुसुम को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदा जाएगा, जिसका न्यूनतम समर्थन मूल्य इस प्रकार है-

  • जौ का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) – 1850 रुपए प्रति क्विंटल
  • मसूर का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) - 6425 रुपए प्रति क्विंटल
  • कुसुम का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) - 5800 रुपए प्रति क्विंटल

किन किसानों से होगी एमएसपी पर सभी फसलों की खरीद (From which farmers will all crops be purchased at MSP)

सभी फसलों को एमएसपी (MSP) पर खरीदने की घोषणा हरियाणा सरकार की ओर से की गई है। ऐसे में फिलहाल हरियाणा के किसानों से ही उपरोक्त फसलों की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर की जाएगी। इस संबंध में राज्य के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि हरियाणा के किसान की हर फसल को सरकार अब एमएसपी पर खरीदेगी। उन्होंने कहा कि ऐसा करने वाला हरियाणा पहला राज्य होगा।

राज्य के किसानों के लिए अन्य लाभाकारी घोषणाएं (Other beneficial announcements for farmers)-  

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने राज्य के किसानों के लिए एमएसपी के अलावा और भी कई लाभकारी घोषणाएं की है, जो इस प्रकार से हैं-

  • राज्य के किसानों का पिछला आबियाने (नहर पानी शुल्क) का 133 करोड़ 55 लाख 48 हजार रुपए बकाया माफ किया जाएगा।
  • नॉन-स्टॉप हरियाणा के किसान भाइयों को नए ट्यूबवेल कनेक्शन प्रदान किए जाएंगे।
  • खराब ट्रांसफार्मर को बदलने का खर्चा प्रदेश के किसानों से नहीं लिया जाएगा।
  • देश की प्रत्येक थ्री स्टार मोटर बेचने वाली कंपनी म्हारे नॉन-स्टॉप हरियाणा के पैनल पर होगी। इससे किसान अपने पसंद की कंपनी से मोटर की खरीद कर सकेंगे।
  • रोहतक, नूंह, फतेहाबाद और सिरसा में 2023 से पहले आपदा में फसलों को हुए नुकसान का मुआवजा एक हफ्ते में जारी कर दिया जाएगा। यह राशि करीब 137 करोड़ रुपए होगी।

क्या है न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) (What is Minimum Support Price (MSP))

एमएसपी यानी न्यूनतम समर्थन मूल्य एक ऐसी न्यूनतम दर है जो बाजार में फसल की कीमत गिरने पर किसान को आर्थिक हानि से सुरक्षा की गारंटी देती है। एमएसपी में सरकार किसानों को इस बात की अप्रत्यक्ष रूप से गारंटी देती है कि यदि बाजार में फसल का रेट गिरता है तो उसे सरकार एमएसपी पर खरीदेगी ताकि किसान को संभावित आर्थिक नुकसान से बचाया जा सके। अभी केंद्र सरकार की ओर से 23 फसलों को एमएसपी के दायरे में रखा गया है जिसकी खरीद एमएसपी पर किसानों से की जाती है। इसके लिए सरकार राज्यवार लक्ष्य निर्धारित करती है। लेकिन पंजाब के किसान सरकार से इस बात की गारंटी चाहते हैं कि बाजार दर गिरने पर फसल की शत-प्रतिशत खरीद एमएसपी पर होनी चाहिए। किसान सरकार से एमएसपी की गारंटी चाहते हैं। बता दें कि कृषि लागत एवं मूल्य आयोग (सीएसीपी) द्वारा एमएसपी तय की जाती है जिसकी घोषणा केंद्र सरकार की ओर से साल में दो बार प्रत्येक रबी व खरीफ सीजन से पहले की जाती है और उसी के अनुसार पूरे देश की सरकारी मंडियों में एमएसपी पर किसानों से फसलों की खरीद की जाती है। 

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों जॉन डियर ट्रैक्टरमहिंद्रा ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

सर्टिफाइड पुराने ट्रैक्टर्स

महिंद्रा 575 डीआई

45 एचपी | 2014 Model | कोटा, राजस्थान

₹ 3,80,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

पॉवर ट्रैक यूरो 50

50 एचपी | 2019 Model | झुंझुनूं, राजस्थान

₹ 4,50,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

कुबोटा एमयू4501 4WD

45 एचपी | 2022 Model | हनुमानगढ़, राजस्थान

₹ 6,70,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

महिंद्रा युवो टेक प्लस 575

47 एचपी | 2023 Model | उज्जैन, मध्यप्रदेश

₹ 6,50,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

सभी देखें