यूजर प्रोफाइल

नया उपयोगकर्ता

ट्रैक्टर जंक्शन से जुड़ें

न्यूनतम समर्थन मूल्य 2023 : खरीफ फसलों की एमएसपी बढ़ी, जानें नया रेट

प्रकाशित - 07 Jun 2023

सरकार ने जारी की खरीफ फसलों की एमएसपी, जानें, किस फसल में कितना बढ़ा मूल्य

खरीफ फसलों की बुवाई से पहले केंद्र की मोदी सरकार ने खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य यानि एमएसपी (MSP) में इजाफा करके किसानों को तोहफा दिया है। केंद्र सरकार ने धान, मूंग, उड़द, अरहर, मक्का और बाजरा सहित 14 खरीफ फसलों की एमएसपी में भारी बढ़ोतरी की है। इसे लेकर किसानों ने खुशी जताई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में फसल विपणन वर्ष 2023-24 के लिए खरीफ फसलों के में बढ़ोतरी पर मुहर लगा दी है। अब इस नये मूल्य पर ही खरीफ फसलों की खरीद किसानों से की जाएगी। बता दें कि सीएसीपी (कमीशन ऑफ एग्रीकल्चर कोस्ट एंड प्राइज) इस खरीफ विपणन सीजन में धान, अरहर, मूंग, उड़द आदि के एमएसपी में 3 से 8 फीसदी तक बढ़ोतरी की सिफारिश सरकार से की थी। वहीं किसान भी एमएसपी बढ़ाने की बात कर रहे थे। ऐसे में सरकार ने किसानों के हित में एमएसपी में बढ़ोतरी कर उन्हें तोहफा दिया है।

दालों की एमएसपी में कितनी हुई बढ़ोतरी

केंद्र सरकार की ओर से की गई खरीफ फसलों की एमएसपी में बढ़ोतरी के तहत दालों की कीमतों में अच्छी वृद्धि हुई है। मूंग दाल की एमएसपी में 10.4 प्रतिशत (803 रुपए) की बढ़ोतरी की गई है जिससे इसका एमएसपी 7755 रुपए से बढ़कर 8558 रुपए प्रति क्विंटल हो गया है। वहीं, अरहर की एमएसपी में 400 रुपए की बढ़ोतरी की गई है, इससे अरहर दाल का एमएसपी 7000 रुपए प्रति क्विंटल हो गया है। वहीं उड़द दाल की एमएसपी 350 रुपए बढ़ाया गया है जिससे इसका एमएसपी 6950 रुपए प्रति क्विंटल हो गया है। 

धान की एमएसपी 143 रुपए बढ़ाई

खरीफ की प्रमुख फसल धान की कीमतों में भी सरकार ने बढ़ोतरी की है। इस बार सामान्य धान की एमएसपी 2040 रुपए से बढ़ाकर 2183 रुपए प्रति क्विंटल कर दिया है यानि धान की कीमत में 143 रुपए प्रति क्विंटल की दर से वृद्धि की गई है। वहीं ग्रेड ए धान का एमएसपी 2060 रुपए प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 2203 रुपए प्रति क्विंटल किया गया है। वहीं मक्के की एमएसपी में 128 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। इससे अब मक्का का एमएसपी 1962 रुपए से बढ़कर 2090 रुपए प्रति क्विंटल हो गया है।

कपास की एमएसपी में 9 प्रतिशत की बढ़ोतरी

केंद्र सरकार ने कपास किसानों का ध्यान रखते हुए कपास की कीमतों में भी अच्छी बढ़ोतरी की है। इस बार कपास की एमएसपी में 9 प्रतिशत बढ़ोतरी की गई है। इसमें मध्यम रेशा कपास की एमएसपी को 6080 रुपए से बढ़ाकर 6620 रुपए प्रति क्विंटल कर दिया गया है। इस तरह कपास के रेट में 540 रुपए की बढ़ोतरी की गई है।

इस बार एमएसपी में सबसे बड़ी बढ़ोतरी

खरीफ फसलों की एमएसपी में की गई बढ़ोतरी को लेकर केंद्रीय वाणिज्य, खाद्य और उपभोक्ता मामलों के मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि पिछले कई सालों में इस वर्ष एमएसपी में सबसे बड़ी बढ़ोतरी की गई है। लागत से 50 प्रतिशत ज्यादा एमएसपी बढ़ाने का सरकार ने फैसला किया था और उसी के अनुसार एमएसपी में वृद्धि की गई है।

प्रमुख खरीफ फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) 2023-24

क्र. सं. फसल का नाम एमएसपी 2022-23 एमएसपी 2023-24 एमएसपी में बढ़ोतरी रुपए /क्विंटल 
1. धान 2040 2183 143
2. धान-ग्रेड ए 2060 2203 143
3. ज्वार-हाइब्रिड 2970 3180 210
4. ज्वार-मालदंडी 2990 3225 235
5. बाजरा 2350 2500 150
6. रागी 3578 3846 268
7. मक्का 1962 2090 128
8. तूर/अरहर 6600 7000 400
9. मूंग 7755 8558 803
10. उड़द 6600 6950 350
11. मूंगफली 5850 6377 527
12. सूरजमुखी बीज 6400 6760 360
13. सोयाबीन (पीला) 4300 4600 300
14. तिल 7830 8635 805
15. रामतिल 7287 7734 447
16. कपास (मध्यम रेशा) 6080 6620 540

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों जॉन डियर ट्रैक्टरएचएवी ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

सर्टिफाइड पुराने ट्रैक्टर्स

स्वराज 855 एफई 4WD

52 एचपी | 2024 Model | जबलपुर, मध्यप्रदेश

₹ 9,70,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

स्वराज 744 एक्स टी

45 एचपी | 2021 Model | नाशिक, महाराष्ट्र

₹ 3,50,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

स्वराज 717

15 एचपी | 2023 Model | अजमेर, राजस्थान

₹ 2,75,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

सोनालीका एमएम 35 DI

35 एचपी | 2020 Model | हनुमानगढ़, राजस्थान

₹ 3,50,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

सभी देखें