user profile

New User

Connect with Tractor Junction

न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद : 15 सितंबर से शुरू होगी धान, ज्वार और बाजारा की खरीद

Published - 06 Sep 2021

न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद जानें, कब और कहां कराएं पंजीकरण और किस रेट पर होगी खरीद

न्यूनतम समर्थन मूल्य (  Buy at Minimum Support Price ) पर धान, ज्वार एवं बाजरा की कटाई इस माह के अंतिम सप्ताह से शुरू हो जाएगी। इसके बाद किसान अपनी फसल मंडियों में बेचना चाहेंगे। इसके लिए सरकार की ओर से किसानों की फसल खरीदने के लिए अभी से व्यवस्था की जा रही है। सभी राज्य अपने-अपने स्तर पर राज्य की मंडियों में व्यवस्था कर रही है। इसके लिए कई राज्यों फसल बेचने के लिए पंजीकरण शुरू किए जा रहे हैं। इसी क्रम में मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य के किसानों के लिए खरीफ फसलों की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी हेतु पंजीयन 15 सितंबर से शुरू करने जा रही है। बता दें कि किसानों को समर्थन मूल्य पर अपनी उपज बेचने के लिए पंजीकरण अवश्य करवाना होगा। इसके अभाव में किसानों से फसल की खरीद नहीं की जाएगी। इसलिए किसान अपनी फसल बेचने के पंजीयन अवश्य करवा लें। किसानों की सुविधा के लिए मध्यप्रदेश में 1,718 पंजीयन केंद्र बनाए गए है। 

 

फसल बेचने के लिए किसान कैसे कराएं पंजीयन

मध्य प्रदेश सरकार राज्य के किसानों से वर्ष 2021-22 के लिए धान, बाजरा तथा ज्वार की खरीदी न्यूनतम समर्थन मूल्य पर करने जा रही है। इसके लिए पंजीयन 15 सितंबर से शुरू होकर 14 अक्टूबर 2021 तक किए जाएंगे। मध्य प्रदेश के किसान खरीफ फसलों के पंजीयन ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों प्रकार से कर सकते हैं। किसानों की सुविधा के लिए कई प्रकार की आनलाइन पंजीयन प्रक्रिया रखी गई है, जिससे किसान आसानी से घर बैठे अपना पंजीकरण कर सकते हैं। किसान अब अपना पंजीयन डाटा एंट्री के अलावा एमपी किसान एप, प्राथमिक कृषि सहकारी साख संस्थाओं एवं विगत खरीफ वर्ष में उपार्जन/पंजीयन करने वाले महिला स्व-सहायता समूह एवं एफपीओ द्वारा संचालित पंजीयन केंद्र से भी करा सकेंगे। इसके अलावा सिकमिदार एवं वनाधिकार पट्टाधारी अपना पंजीयन समिति / एफपीओ / महिला स्व-सहायता समूह द्वारा संचालित केन्द्रों में ही करा सकेंगे। http://mpeuparjan.nic.in/PPMS2020/frm_kharif_FarmerDetails.aspx

 

 

सिकमी / बटाईदार किसान कैसे कराएं पंजीयन

राज्य के सिकमी एवं बटाईदार श्रेणी के किसान उपार्जन के लिए आवेदन कर सकेंगे, जिनके पास कुल रकबा 5 हेक्टेयर से अधिक नहीं होगा। ऐसे किसानों के अनुबंध की एक प्रति पंजीयन कराने वाले व्यक्ति/कृषक द्वारा संबंधित तहसीलदार को उपलब्ध कराना होगा। पंजीयन के समय सिकमी / बटाईदार के साथ मूल भू-स्वामी के आधार नंबर की जानकारी भी ली जाएगी। पंजीयन के लिए 15 अगस्त 2021 तक कराए गए अनुबंध ही मान्य होंगे। 

 

दावा-आपत्तियां और सत्यापन

किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर फसल बेचने के लिए पंजीयन करना जरुरी है। पंजीकृत किसान को प्रति एकड़ के हिसाब से फसल बेचने की छूट होगी। इसके साथ ही गिरदावरी में दर्ज फसल के अनुसार ही किसान फसल बेच सकते हैं। अगर किसान गिरदावरी में दर्ज भूमि का रकबा एवं बोई गई फसल से संतुष्ट ने होने पर पंजीयन के पूर्व संशोधन हेतु गिरदावरी में दावा-आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। आपत्ति का निराकरण होने एवं ई-उपार्जन पोर्टल पर किसान की संशोधित जानकारी आने पर ही पंजीयन किया जा सकेगा। ई-उपार्जन पोर्टल पर पंजीकृत किसानों के रकबा, फसल एवं किस्म का सत्यापन एसडीओ /नायब तहसीलदार द्वारा किया जाएगा। 

 

पंजीकरण के लिए ये दस्तावेज देने होंगे जरूरी

समर्थन मूल्य पर फसल बेचने के लिए किसानों को कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। ये दस्तावेज इस प्रकार से हैं-

  • वनाधिकार पट्टाधारी / सिकमिदार किसानों को वन पट्टा एवं सिकमी अनुबंध की प्रति उपलब्ध कराना होगा। 
  • किसान से उपज के विक्रय के लिए 3 संभावित दिनांक प्राप्त की जाएगी, जिसे पंजीयन के समय दर्ज किया जाएगा। 
  • इसके अलावा राष्ट्रीय एवं जिला केंद्रीय बैंक की शाखाओं के एकल खाते ही मान्य होंगे।
  • किसान को बोई गई फसल की किस्म, रकबा तथा विक्रय योग्य मात्रा, फसल के भंडारण स्थान की जानकारी भी आवेदन में दर्ज कराना होगा।
  • किसानों की सूची ग्राम पंचायत एवं पंजीयन केंद्र पर लगाई जाएगी पंजीकृत किसानों की सूची रकबा एवं फसल की सूची कृषक के अवलोकन के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत कार्यालय एवं पंजीयन केंद्र पर चस्पा की जाएगी। 
  • इसके अलावा एनआईसी द्वारा पंजीयन केन्द्र एवं DMMPSCSC लॉगइन पर, जनपद पंचायत एवं पंजीयन केन्द्रों, ग्राम पंचायत के कार्यालय एवं जिला उपार्जन नियंत्रक कक्ष के दूरभाष क्रमांक के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएगी। 

 

इन किसानों को नहीं करना होगा पंजीयन

जिन किसानों ने खरीफ एवं रबी के मौसम में ई-उपार्जन पोर्टल पर अपना पंजीयन कराया था, उन्हें पुन: दस्तावेज देने की जरूरत नहीं होगी। किसान द्वारा विगत वर्ष दिए गए आधार कार्ड और बैंक पासबुक के आधार पर पंजीयन किया जा सकेगा। 

धान, ज्वार व बाजारा का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2021

मध्य प्रदेश सरकार राज्य के किसानों से खरीफ फसल की खरीदी न्यूनतम समर्थन मूल्य पर करने जा रही है। यह न्यूनतम समर्थन मूल्य केंद्र सरकार के द्वारा पहले से घोषित किए जा चुके हैं। इस वर्ष खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य इस प्रकार तय किया गया है-

  • धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 1940 रुपए प्रति क्विंटल
  • ज्वार का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2738 रुपए प्रति क्विंटल
  • बाजरा का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2250 रुपए प्रति क्विंटल  

 

अगर आप अपनी कृषि भूमि, अन्य संपत्ति, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण, दुधारू मवेशी व पशुधन बेचने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु की पोस्ट ट्रैक्टर जंक्शन पर नि:शुल्क करें और ट्रैक्टर जंक्शन के खास ऑफर का जमकर फायदा उठाएं।

Certified Used Tractors

Mahindra 275 डीआई एक्सपी प्लस
₹ 1.71 Lakh Total Savings

Mahindra 275 डीआई एक्सपी प्लस

37 HP | 2022 Model | Sikar, Rajasthan

₹ 4,60,000
Certified
icon icon-phone-callContact Seller
Swaraj 855 एफई 4WD
₹ 0.78 Lakh Total Savings

Swaraj 855 एफई 4WD

48 HP | 2024 Model | Dewas, Madhya Pradesh

₹ 9,70,000
Certified
icon icon-phone-callContact Seller
Swaraj 744 एक्स टी
₹ 4.45 Lakh Total Savings

Swaraj 744 एक्स टी

45 HP | 2021 Model | Nashik, Maharashtra

₹ 3,50,000
Certified
icon icon-phone-callContact Seller
Swaraj 717
₹ 0.75 Lakh Total Savings

Swaraj 717

15 HP | 2023 Model | Ajmer, Rajasthan

₹ 2,75,000
Certified
icon icon-phone-callContact Seller

View All