Published - 02 Mar 2020
ट्रैक्टर जंक्शन पर किसान भाइयों का एक बार फिर स्वागत है। आज हम बात करते हैं किसान क्रेडिट कार्ड की। केंद्र की मोदी सरकार 2022 तक देश के किसानों की आय को दोगुना करने के प्रयास में लगातार काम कर रही है। अब सरकार देश के तीन करोड़ किसानों को जिंदगी में बड़ा बदलाव करने जा रही है। देश के तीन करोड़ किसानों का फ्री में किसान क्रेडिट कार्ड बनाया जाएगा। इसके बाद किसान को बिना गारंटी के 1.60 लाख रुपए का ऋण केसीसी के माध्यम से मिल सकेगा। साथ ही 3 लाख रुपए तक का ऋण 4 प्रतिशत ब्याज पर उपलब्ध हो सकेगा।
29 फरवरी 2020 का दिन किसानों के लिए यादगार रहेगा। इस दिन किसानों को क्रेडिट कार्ड देने का महाअभियान शुरू किया गया है। उत्तरप्रदेश के चित्रकूट में प्रधानमंत्री ने 9 राज्यों के 10 किसानों को अपने हाथों से किसान के्रेडिट कार्ड (केसीसी) प्रदान किए। इसी दिन एक साथ देशभर की 20 हजार बैंक शाखाओं में किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड जारी किए गए। अभियान के तहत जिन किसानों के पुराने क्रेडिट कार्ड हैं उनका भी नवीनीकरण किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना - जानें क्या है सॉइल हेल्थ कार्ड स्कीम
सरकार की सभी योजनाओ की जानकारी के लिए डाउनलोड करे सबसे पहले , ट्रेक्टर जंक्शन मोबाइल ऍप - http://bit.ly/TJN50K1
देश में इस समय 6.67 करोड़ किसानों के पास किसान क्रेडिट कार्ड है। वहीं पीएम किसान सम्मान निधि के लगभग 3 करोड़ लाभार्थी किसान ऐसे हैं जिनके पास किसान क्रेडिट कार्ड नहीं है। किसान क्रेडिट कार्ड के महाअभियान में देश के इन तीन करोड़ किसानों को लाभान्वित करने का काम होगा। गौरतलब है कि बैंकों के पास पहले से ही किसान सम्मान निधि लाभार्थियों की अधिकांश जानकारी उपलब्ध है। इसलिए बैंकों को किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड जानी करने में कोई परेशानी नहीं आएगी।
किसानों के लिए यह समय किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए सर्वश्रेष्ठ है। केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुरूप बैंक बिना किसी विलंब के कार्य कर रही है और 14 दिन के अंदर किसानों को केसीसी मिल जाएगा। बैंकों के पास किसानों की पूरी जानकारी उपलब्ध है। ऐसे में किसानों को बस बैंक से संपर्क करना है, जिन बैंकों में किसानों का पीएम किसान सम्मान निधि योजना का पैसा आता है।
सरकार के तीन लाख रुपए तक के किसान के्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए लगने वाली सारी प्रोसेसिंग फीस, इंस्पेक्शन और लेजर फोलियो चार्ज खत्म कर दिया है। इस तर किसानों को कम से कम 600 रुपए की बचत होगी। अगर कोई बैंक अब भी किसी किसान से ये चार्ज वसूलता है तो उस पर कार्रवाई हो सकती है। इस केसीसी को बनवाने पर किसान को 3 लाख रुपए का लोन 7 प्रतिशत ब्याज पर मिलेगा। लोन सही समय पर चुकाने वाले किसानों को 3 प्रतिशत की बचत होगी। इस प्रकार उन्हें लोन चार प्रतिशत ब्याज पर पड़ेगा। पहले बिना गारंटी के 1 लाख रुपए का लोन मिलता था अब इसकी सीमा बढ़ाकर 1.60 लाख रुपए कर दी गई है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाहते हैं कि ‘किसान सम्मान निधि स्कीम’के लाभार्थियों को किसान क्रेडिट कार्ड दिए जाएं, ताकि किसान बैंकों से आसानी से लोन ले सकें। वे साहूकारों के जाल में न फंदे। खेती के लिए ब्याजदर 9 प्रतिशत है। सरकार इसमें 2 प्रतिशत की सब्सिडी देती। इस तरह यह 7 प्रतिशत पड़ता है। लेकिन समय पर ऋण चुकाने पर 3 प्रतिशत की और छूट मिलती है। इस तरह इसकी दर ईमानदार किसानों के लिए मात्र 4 प्रतिशत रह जाती है। कोई भी साहूकार इतनी सस्ती दर पर किसी को कर्ज नहीं दे सकता। इसलिए किसान भाइयों अगर आपको खेती के लिए कर्ज चाहिए तो बैंक जाईए और किसान क्रेडिट कार्ड बनवाइये।
सरकार ने पशुपालन एवं मत्स्य पालन सेक्टरों को भी किसान क्रेडिट कार्ड योजना के दायरे में ला दिया है। देश में 10 हजार नए किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) का रजिस्ट्रेशन कराया जा रहा है और कृषि को बढ़ावा देने के लिए प्रत्येक एफपीओ को सरकार से 15 हजार रुपए की सहायता मिलेगी।
जिस बैंक में किसान सम्मान निधि योजना की राशि आती है किसान उस बैंक में जाकर किसान क्रेडिट कार्ड बनवा सकते हैं। किसान को बैंक में जाकर एक फॉर्म भरना होगा। इस फॉर्म के साथ खसरा, खतौनी, आधार कार्ड की फोटो कॉपी और तीन फोटो देनी होगी। यहां किसानों को यह सहूलियत मिली है कि किसानों को नो ड्यूज भी नहीं देना होगा। क्योंकि इसकी जानकारी बैंक खुद ही जुटाएंगे।
किसानों को आवेदन के 14 दिन के अंदर किसान क्रेडिट कार्ड मिल जाएगा। सरकार के सख्त निर्देशों के अनुसार बैंक खसरा, खतौनी, आधार का सत्यापन कराकर 14 दिन के अंदर किसान को केसीसी उपलब्ध करा देगा। अगर किसान को तय समय सीमा में केसीसी नहीं मिलता है तो वह जिलाधिकारी, एसडीएम, उपायुक्त कृषि और जिला कृषि अधिकारी से शिकायत कर सकता है।
किसान क्रेडिट कार्ड धारक की मृत्यु पर किसान के परिजन संबंधित बैंक से संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही pm-Kisan Helpline No. 155261 / 1800115526 (Toll Free), 011-23381092 पर संपर्क कर सकते हैं।
देश में किसान क्रेडिट कार्ड 18 वर्ष से बड़े सभी किसानों के लिए लागू है। एसबीआई सभी आयुवर्ग के किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध करा रही है। वहीं अन्य कई निजी व प्राइवेट बैंकों ने अधिकतम आयु 60 वर्ष या इससे अधिक निर्धारित कर रखी है।
किसानों के मन में यह बात भी आती है कि किसान क्रेडिट कार्ड से सस्ता लोन कौनसा है और इसे कैसे ले सकते हैं। किसान क्रेडिट कार्ड से सस्ते लोन के लिए किसान बैंकों में संपर्क कर सकते हैं।
योजना की अधिक जानकारी के लिए किसान https://www.pmkisan.gov.in पर लॉगिन कर सकते हैं।
किसान क्रेडिट कार्ड हेल्पलाइन नंबर : pm-Kisan Helpline No. 155261 / 1800115526 (Toll Free), 011-23381092
सभी कंपनियों के ट्रैक्टरों के मॉडल, पुराने ट्रैक्टरों की री-सेल, ट्रैक्टर खरीदने के लिए लोन, कृषि के आधुनिक उपकरण एवं सरकारी योजनाओं के नवीनतम अपडेट के लिए ट्रैक्टर जंक्शन वेबसाइट से जुड़े और जागरूक किसान बने रहें।
Social Share ✖