प्रकाशित - 08 Apr 2024 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा
गेहूं की कटाई का समय चल रहा है। किसान अप्रैल माह में गेहूं की कटाई कर रहे हैं। कई जगह पर तो गेहूं की कटाई शुरू हो गई है जबकि कई जगह इसकी कटाई के लिए इंतजार किया जा रहा है। किसानों का मानना है कि देर से कटाई करने पर इस बार गेहूं की अधिक पैदावार मिल सकती है। इसी कड़ी में आईएआरआई दिल्ली के कृषि वैज्ञानिकों की ओर से गेहूं की खेती (wheat cultivation) करने वाले किसानों के लिए गेहूं की कटाई को लेकर जरूरी सलाह जारी की है ताकि किसानों को गेहूं की कटाई (wheat harvesting) से अधिक लाभ मिल सके।
गेहूं किसानों के लिए गेहूं की कटाई के संबंध में जो सलाह पूसा वैज्ञानिक ने जारी की है। इसमें गेहूं की कटाई करते समय किसानों को जिन बातों का ध्यान रखने की सलाह दी गई है वे इस प्रकार से है-
पूसा संस्थान के डॉ. राजीव कुमार के मुताबिक जो किसान इस समय गेहूं के बीज के उत्पादन कार्य में लगे हुए हैं, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे इस समय रोगिंग यानी खेत से अवांछित पौधों को निकालने का काम करें, क्योंकि बीज उत्पादन की क्वालिटी बनाए रखने के लिए अवांछित पौधों को गेहूं की कटाई से पहले करीब एक या दो बार उनकी रोगिंग करके निकाल देना चाहिए ताकि बीज की गुणवत्ता बनी रहे। रोगिंग करने से किसान को काफी फायदा होता है। गेहूं की एक बाली में करीब 50-55 दानों की संख्या होती है। यदि इसमें थोड़ी भी अवांछित पौधों की संख्या पाई जाती है तो यह बीज की क्वालिटी को प्रभावित कर सकता है जो बीज उत्पादक किसान के लिए सही नहीं है। क्योंकि बेहतर क्वालिटी के बीजों की बुवाई से ही अच्छी फसल का उत्पादन प्राप्त किया जा सकता है। बता दें कि बहुत से किसान अपना बीज उत्पादन करके उसे ही अगली बार बुवाई के काम में लेते हैं, इसलिए ऐसे में गेहूं के बीजों की क्वालिटी को बनाए रखने पर विशेष जोर दिया जाता है।
भारत में फसली वर्ष 2023-24 में गेहूं का उत्पादन 11.4 करोड़ टन होने का अनुमान है जो अपने आप में एक रिकार्ड होगा। ऐसे में सरकार की ओर से रबी विपणन सीजन 2024-25 में पिछले वर्ष के मुकाबले इस बार न्यूनतम समर्थन मूल्य (Minimum Support Price) यानी एमएसपी (MSP) पर 7 गुना गेहूं खरीद का लक्ष्य रखा गया है। सरकार की ओर से इस बार 310 लाख टन गेहूं की खरीद किए जाने का लक्ष्य है।
ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको ट्रैक्टर इंडस्ट्री और खेती से संबंधित सटीक जानकारी देकर अपडेट रखता है। ट्रैक्टर और कृषि उपकरणों के नए मॉडल और उनके उपयोग की जानकारी आपको सबसे पहले ट्रैक्टर जंक्शन पर मिलती है। हम सरकारी योजनाओं की खबरों को प्रमुखता से प्रकाशित करते हैं। हमारी वेबसाइट पर प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर, पॉवर ट्रैक ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट सबसे ज्यादा पढ़ी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।
अगर आप किफायती कीमत पर नया ट्रैक्टर खरीदना चाहते हैं तो महिंद्रा, स्वराज, टैफे, सोनालिका, जॉन डियर आदि कंपनियों में से उचित ट्रैक्टर का चयन कर सकते हैं। साथ ही हम आपको ट्रैक्टर लोन (Tractor Loan) की सुविधा भी प्रदान करते हैं।