यूजर प्रोफाइल

नया उपयोगकर्ता

ट्रैक्टर जंक्शन से जुड़ें

खुशखबर : खरीफ सीजन की 14 फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी, यहां देखें नई रेट लिस्ट

प्रकाशित - 20 Jun 2024

जानें, अब किसानों से कितने एमएसपी पर की जाएगी खरीफ फसलों की खरीद

किसानों के लिए खुशखबर आई है। केंद्र सरकार ने खरीफ की बुवाई से पहले ही 14 फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य (Minimum Support Price) घोषित कर दिया है। केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में खरीफ फसलों की एमएसपी (MSP) बढ़ाने का फैसला लिया गया है जिसमें सामान्य धान के एमएसपी में 117 रुपए की बढ़ोतरी करते हुए 2300 रुपए प्रति क्विंटल कर दिया गया है। इससे पहले सामान्य धान का एमएसपी (MSP of paddy) 2183 रुपए प्रति क्विंटल था। इसी प्रकार ए-ग्रेड धान का एमएसपी (MSP) 2203 से बढ़ाकर 2320 रुपए प्रति क्विंटल कर दिया गया है। धान किसानों के साथ ही कपास की खेती (cotton cultivation) करने वाले किसानों के लिए भी कपास का एमएसपी (MSP of cotton) बढ़ा दिया गया है। इसमें मध्यम रेशा कपास का एमएसपी 7121 रुपए प्रति क्विंटल और लंबा रेशा कपास का एमएसपी 7521 रुपए प्रति क्विंटल कर दिया गया है। कपास की एमएसपी में 501 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। इसी प्रकार अन्य फसलों के एमएसपी में भी वृद्धि की गई है। बता दें कि इस बार केंद्र सरकार ने एमएसपी फसल की लागत का करीब 1.5 गुना बढ़ोतरी की है।

मोटे अनाज की एमएसपी में कितनी की गई है बढ़ोतरी (By how much has the MSP of coarse grains been increased)

केंद्रीय कैबिनेट ने मोटे अनाज (coarse grains) में ज्वार (हाईब्रिड) के एमएसपी में 191 और ज्वार (मालदंडी) के एमएसपी में 196 की बढ़ोतरी की है। इससे अब ज्वार (हाईब्रिड) का एमएसपी 3371 और  ज्वार (मालदंडी) का एमएसपी रेट 3421 रुपए प्रति क्विंटल कर दिया गया है। बाजरा के एमएसपी (millet msp) में 125 रुपए की बढ़ोतरी करते हुए इसका नया एमएसपी 2625 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया है। मक्का की एमएसपी (MSP of maize) में 135 रुपए बढ़ाते हुए 2225 रुपए प्रति क्विंटल कर दिया गया है। रागी की एमएसपी (MSP of Ragi) में 444 रुपए की बढ़ोतरी की है, इससे अब रागी का एमएसपी 4290 रुपए हो गया है। मोटे अनाज में सबसे ज्यादा रागी की एमएसपी में बढ़ोतरी की गई है।  

दलहन (दाल) की एमएसपी में कितनी हुई बढ़ोतरी (How much has the MSP of pulses increased)

केंद्रीय कैबिनेट ने दालों के एसएसपी में भी अच्छी बढ़ोतरी की है। इसमें तूअर यानी अरहर दाल की एमएसपी (MSP of Arhar dal) में 550 रुपए की बढ़ोतरी की है। जिससे अब अरहर का एमएसपी 7000 से बढ़कर 7550 रुपए हो गया है। वहीं मूंग दाल में 125 रुपए बढ़ाए हैं जिससे मूंग दाल का एमएसपी (MSP of  Moong Dal) अब 8558 से बढ़कर 8682 हो गया है। इसी प्रकार उड़द दाल की एमएसपी (MSP of urad dal) में 450 रुपए की बढ़ोतरी की है जिससे अब उड़द दाल का एमएसपी 6950 रुपए से बढ़कर 7400 रुपए प्रति क्विंटल हो गया है।

तिलहन फसलों की एमएसपी में कितनी की गई है बढ़ोतरी (By how much has the MSP of oilseed crops been increased)

केंद्रीय कैबिनेट ने तिलहन फसलों में सबसे ज्यादा रामतिल के एमएसपी में बढ़ोतरी की है। इसकी एमएसपी में 983 रुपए की बढ़ोतरी की गई है जिससे रामतिल का एमएसपी (MSP of Ramatil) 7734 रुपए से बढ़कर अब  8717 रुपए प्रति क्विंटल हो गया है। तिल की एमएसपी (MSP of Til) में 632 रुपए बढ़ाए गए हैं जिससे अब तिल का भाव 8635 से बढ़कर 9267 रुपए प्रति क्विंटल हो गया है। मूंगफली में 406 रुपए की बढ़ोतरी की है जिससे मूंगफली का एमएसपी (MSP of groundnut) 6377 से अब 6783 रुपए प्रति क्विंटल हो गया है। सूरजमुखी में 520 की बढ़ोतरी की गई है जिससे अब इसका एमएसपी 6760 रुपए से बढ़कर 7280 रुपए हो गया है। सोयाबीन की एमएसपी (MSP of soybean) 292 रुपए बढ़ाई गई है जिससे सोयाबीन 4600 रुपए से बढ़कर अब 4892 रुपए प्रति क्विंटल हो गया है।

खरीफ फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की नई रेट लिस्ट 2024-25 (New rate list of Minimum Support Price (MSP) for Kharif crops 2024-25)

क्र. सं.  फसल का नाम  न्यूनतम समर्थन मूल्य 2024-25
1. धान (सामान्य) 2300 रुपए प्रति क्विंटल
2. धान (ए-ग्रेड)  2320 रुपए प्रति क्विंटल
3. ज्वार (हाईब्रिड)  3371 रुपए प्रति क्विंटल
4. ज्वार (मालदंडी)  3421 रुपए प्रति क्विंटल
5.  बाजरा   2625 रुपए प्रति क्विंटल
6. रागी 4290 रुपए प्रति क्विंटल
7. मक्का 2225 रुपए प्रति क्विंटल
8. तुअर/अरहर 7550 रुपए प्रति क्विंटल
9. मूंग 8682 रुपए प्रति क्विंटल
10. उड़द 7400 रुपए प्रति क्विंटल
11. मूंगफली 6783 रुपए प्रति क्विंटल
12. सूरजमुखी 7280 रुपए प्रति क्विंटल
13. सोयाबीन 4892 रुपए प्रति क्विंटल
14. तिल 9267 रुपए प्रति क्विंटल
15. रामतिल 8717 रुपए प्रति क्विंटल
16. कपास (मध्यम रेशा) 7121 रुपए प्रति क्विंटल
17. कपास (लंबा रेशा) 7521 रुपए प्रति क्विंटल

पुराने और नए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में कितना है अंतर (What is the difference between the old and new Minimum Support Price (MSP))-

फसल एमएसपी 2024-25 एमएसपी 2023-24 अंतर/बढ़ोतरी
धान (सामान्य) 2300 रुपए प्रति क्विंटल 2183 रुपए प्रति क्विंटल 117 रुपए
धान (ए-ग्रेड) 2320 रुपए प्रति क्विंटल 2203 रुपए प्रति क्विंटल 117 रुपए
ज्वार (हाईब्रिड) 3371 रुपए प्रति क्विंटल 3180 रुपए प्रति क्विंटल 191 रुपए 
ज्वार (मालदंडी) 3421 रुपए प्रति क्विंटल 3225 रुपए प्रति क्विंटल 196 रुपए
बाजरा 2625 रुपए प्रति क्विंटल 2500 रुपए प्रति क्विंटल 125 रुपए
रागी  4290 रुपए प्रति क्विंटल 3846 रुपए प्रति क्विंटल 444 रुपए
मक्का 2225 रुपए प्रति क्विंटल 2090 रुपए प्रति क्विंटल 135 रुपए
तुअर/अरहर 7550 रुपए प्रति क्विंटल 7000 रुपए प्रति क्विंटल 550 रुपए
मूंग 8682 रुपए प्रति क्विंटल 8558 रुपए प्रति क्विंटल 124 रुपए
उड़द 7400 रुपए प्रति क्विंटल 6950 रुपए प्रति क्विंटल 450 रुपए
मूंगफली 6783 रुपए प्रति क्विंटल 6377 रुपए प्रति क्विंटल 406 रुपए
सूरजमुखी 7280 रुपए प्रति क्विंटल 6760 रुपए प्रति क्विंटल 520 रुपए
सोयाबीन 4892 रुपए प्रति क्विंटल  4600 रुपए प्रति क्विंटल 292 रुपए
तिल 9267 रुपए प्रति क्विंटल 8635 रुपए प्रति क्विंटल 632 रुपए
रामतिल 8717 रुपए प्रति क्विंटल 7734 रुपए प्रति क्विंटल 983 रुपए
कपास (मध्यम रेशा) 7121 रुपए प्रति क्विंटल 6620 रुपए प्रति क्विंटल 501 रुपए
कपास (लंबा रेशा) 7521 रुपए प्रति क्विंटल 7020 रुपए प्रति क्विंटल 501 रुपए

क्या है न्यूनतम समर्थन मूल्य और क्यों तय किया जाता है (What is Minimum Support Price and why is it decided)-

न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी सरकार की ओर से निर्धारित एक गारंटेड मूल्य है जिसका मकसद किसान को उसकी फसल का उचित भाव दिलाना है। एमएसपी रेट इसलिए तय किया जाता है यदि बाजार में फसल का भाव गिर जाए तो किसान को इसका नुकसान नहीं उठाना पड़े। ऐसे में किसान एमएसपी पर अपनी फसल बेचकर नुकसान से बच सकते हैं। कहने का मतलब यह है कि न्यूनतम समर्थन मूल्य तय करने से बाजार में हो रहे उतार-चढ़ाव का किसान पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है। उसे अपनी फसल की न्यूनतम कीमत हर हालत में मिलती रहती है। सरकार की ओर से साल में दो बार हर रबी व खरीफ सीजन में फसलों की बुवाई से पहले उन फसलों का एमएसपी घोषित किया जाता है। यह एमएसपी सीएसीपी यानी कमीशन फॉर एग्रीकल्चर कॉस्ट एंड प्राइजेज की सिफारिश पर तय किया जाता है। 

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों स्टैंडर्ड ट्रैक्टरसेलस्टियल ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

सर्टिफाइड पुराने ट्रैक्टर्स

स्वराज 735 FE E
₹0.91 लाख का कुल बचत

स्वराज 735 FE E

35 एचपी | 2023 Model | पाली, राजस्थान

₹ 5,40,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
फार्मट्रैक 45 पॉवरमैक्स
₹1.90 लाख का कुल बचत

फार्मट्रैक 45 पॉवरमैक्स

50 एचपी | 2022 Model | नीमच, मध्यप्रदेश

₹ 6,00,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
स्वराज 735 एफई
₹5.32 लाख का कुल बचत

स्वराज 735 एफई

40 एचपी | 2008 Model | प्रतापगढ़, राजस्थान

₹ 1,25,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
महिंद्रा अर्जुन नोवो 605 DI–i-4WD
₹1.75 लाख का कुल बचत

महिंद्रा अर्जुन नोवो 605 DI–i-4WD

55 एचपी | 2023 Model | जबलपुर, मध्यप्रदेश

₹ 9,65,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

सभी देखें