Published - 06 Feb 2020 by Tractor Junction
ट्रैक्टर जंक्शन पर किसान भाइयों का एक बार फिर स्वागत है। किसानों की आय को 2022 तक दोगुना करने की मुहिम में हरियाणा की राज्य सरकार ने एक कदम ओर बढ़ाया है।
जैसा कि सभी जानते हैं कि गांव के लोग खेती के साथ पशुपालन भी करते हैं। लेकिन कभी-कभी जरुरी कामों के चलते किसानों को अपने पशु बेचने पड़ते हैं। कई बार उनके पशु बीमार पड़ जाते हैं। रुपयों-पैसों की कमी के कारण पशुओं का इलाज नहीं हो पाता और वे मर जाते हैं। ऐसे में किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ता है। किसानों की इन परेशानियों को देखते हुए हरियाणा सरकार ने किसानों व पशुपालकों के लिए पशु किसान के्रेडिट कार्ड योजना लांच की है। इस योजना से राज्य में पशुपालन व्यवसाय में वृद्धि होगी और कृषि और पशुपालन व्यवसाय को विकसित देशों की तरह आधुनिक बनाया जाएगा।
यह भी पढ़ें : ई कृषि यंत्र अनुदान 2019-2020 मध्य प्रदेश
इस योजना में किसानों को जहां एक लाख 60 हजार रुपये तक की राशि बिना कोई चीज गिरवी रखे मिलेगी वहीं पशु किसान क्रेडिट कार्ड को बैंक डेबिट कार्ड की तरह प्रयोग किया जा सकेगा। इससे राशि निकाली जा सकेगी और निर्धारित लिमिट के तहत शॉपिंग भी की जा सकेगी। इस योजना में किसानों को पशु पालन विभाग के अधिकारियों से सत्यापित पत्र पर ही लोन मिल जाएगा। इससे पहले किसान को अपने पशु का बीमा भी करवाना होगा। उसके लिए मात्र 100 रुपये देने होंगे।
इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसानों को पशु क्रेडिट कार्ड बनवाना होगा। राज्य के जिन किसानों के पास एक गाय है उन किसानों को एक गाय पर 40783 रुपए तक का ऋण दिया जाएगा। यह लोन प्रतिमाह 6 बराबर किश्तों 6797 रुपए में क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किसानों को उपलब्ध होगा। भैंस रखने वाले किसानों को 60249 रुपए तक का लोन दिया जाएगा। इसके अलावा भेड़-बकरी पर 4063 रुपए व शूकर पर 16337 रुपए तक का लोन दिया जाएगा। यह पशु क्रेडिट कार्ड योजना हरियाणा के सभी किसानों के लिए है।
पशु क्रेडिट कार्ड योजना 2020 के अंतर्गत कार्ड धारक के लिए राशि लौटाने का एक वर्ष उसी दिन शुरू होगा, जिस दिन वह पहली किश्त प्राप्त करेगा। लोनएक साल के अंतराल में 4 प्रतिशत वार्षिक ब्याज के साथ लौटाना होगा। अगर कार्ड धारक किसी कारणवश किसी महीने का क्रेडिट प्राप्त नहीं कर पाते हैं तो वह अगले महीने पिछले महीने का क्रेडिट ले सकते हैं।
यह भी पढ़ें : अब डीजल की बजाय पानी से चलेंगे ट्रैक्टर
यह भी पढ़ें : सौर ऊर्जा उत्पादन से होगी किसानों की आमदनी
इस लेख के माध्यम से ट्रैक्टर जंक्शन के साथ जुडऩे वाले सभी किसान भाइयों का धन्यवाद। विभिन्न कंपनियों के नए व पुराने ट्रैक्टर खरीदने, लोन, इंश्योरेंस, ऑफर, टै्रक्टर वैल्यूएशन, डीलर व कृषि संबंधी ताजा अपटेड के लिए ट्रैक्टर जंक्शन पर बनें रहिए।