खुशखबर : किसानों को अब गन्ने से होगा डबल मुनाफा, जल्द तैयार होगा खास प्लान

Share Product प्रकाशित - 04 May 2024 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

खुशखबर : किसानों को अब गन्ने से होगा डबल मुनाफा, जल्द तैयार होगा खास प्लान

चीनी मिल गन्ने के बायोमास से बनाएगी यूरिया, पेपर, इथेनॉल  और पाली एथिलीन जैसे प्रोडक्ट

गन्ने की खेती (sugar cane field) करने वाले किसानों को अब गन्ने से डबल मुनाफा होने वाला है। इसके लिए खास प्लान तैयार करने की दिशा में काम किया जा रहा है। इसके मुताबिक आने वाले समय में चीनी मिलों में गन्ने के बायोमास से यूरिया, पेपर, इथेनाल और पाली एथिलीन जैसे प्रोडेक्ट तैयार किए जाएंगे। इस विषय पर कानपुर के नेशनल शुगर इंस्टिट्यूट में गन्ना और शुगर को लेकर शोध किए जा रहे हैं। जल्द ही अब शुगर इंडस्ट्री में चीनी के साथ अन्य कई उत्पादों को भी तैयार किया जाएगा। इसमें बायोमास का इस्तेमाल किया जाएगा। बायोमास उस पदार्थ को कहते हैं जो गन्ने से शुगर निकालने के बाद बच जाता है। इस बायोमास से शक्कर से भी कीमती प्रोडक्ट तैयार किए जाएंगे। इससे किसानों को लाभ होगा। उनकी इनकम बढ़ेगी।

Buy Used Tractor

गन्ने के बायोमास से कौनसे उत्पाद बनाए जाएंगे 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गन्ने से शक्कर बनाने के बाद बचे हुए बायोमास (biomass) का इस्तेमाल करके यूरिया, पेपर, इथेनॉल, पाली एथिलीन सहित कई प्रकार के प्रोडक्ट तैयार किए जाएंगे। इससे शुगर इंडस्ट्री में चीनी के साथ यह प्रोडक्ट तैयार होंगे जिससे चीनी इंडस्ट्री को फायदा होगा। वहीं दूसरी ओर किसानों को भी इसका लाभ मिलेगा। किसानों को अभी तक गन्ने के मूल्य पर एक फिक्स अमाउंट ही मिलता है। लेकिन जब यह प्रोडक्ट बनने शुरू हो जाएंगे तो उनको गन्ने का अधिक रेट मिलना संभव हो सकेगा। इसी के साथ क्षेत्र में रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। इसी के साथ ही अब नॉन फूड बायोमास से अपने देश में ही प्रोडक्ट तैयार होने से इनके आयात पर रोक लगेगी जिससे देश का पैसा बचेगा। अभी तक इस नॉन फूड बायोमास (non food biomass) उपयोग नहीं होने से यह बेकार चला जाता था लेकिन अब इसके उपयोग से तरह-तरह के महंगे और उपयोगी उत्पाद तैयार किए जाएंगे। इससे यह बायोमास आने वाले समय में शक्कर से भी ज्यादा कीमती होगा।

पराली जलाने की समस्या भी होगी दूर

खेती के बाद जब फसल कट जाती है तो फसल अवशेष खेत में रह जाते हैं जिसे किसान अगली फसल की खेती के लिए खेत खाली करने की जल्दी में जला देते हैं जिससे वायु प्रदूषण होता है। लेकिन अब फसल कटने के बाद बचे फसल अवशेषों जिसे पराली कहा जाता है, इससे भी प्रोडक्ट तैयार किए जाएंगे। इससे काफी हद तक पराली जलाने की समस्या से निजात मिल जाएगी और वायु प्रदूषण की रोकथाम हो सकेगी।

गन्ना उत्पादन में यूपी अव्वल

देश में करीब 49 हैक्टेयर में क्षेत्र में गन्ने की खेती की जाती है। इसमें यूपी में करीब देश का 45 प्रतिशत से अधिक गन्ने का उत्पादन होता है। यूपी का गन्ना उत्पादन में सबसे पहला नंबर आता है। यहां गन्ने की सबसे अधिक फैक्ट्रियां हैं जहां गन्ने से शक्कर बनाने का काम होता है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के गंगा-यमुना क्षेत्र में राज्य का करीब 65 प्रतिशत गन्ने का उत्पादन किया जाता है। यहां सहारनपुर, मेरठ, गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर और बुलंदशहर आदि जिलों में सबसे अधिक गन्ने का उत्पादन होता है। इसके अलावा पूर्वी उत्तरप्रदेश के गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, देवरिया, कुशीनगर, बाराबंकी, सीतापुर, जौनपुर, बिजनौर और हरदोई में गन्ने का काफी अच्छा उत्पादन होता है।

यूपी में अभी कितना है गन्ने का मूल्य

यूपी सरकार ने लोकसभा चुनाव से पहले गन्ने के मूल्य (sugarcane prices) में 20 रुपए की बढ़ोतरी की थी। इसके बाद पेराई सत्र 2023-24 के लिए गन्ने का मूल्य बढ़ा दिया गया है। गन्ने की अगेती प्रजातियों के लिए गन्ने का मूल्य 350 रुपए प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 370 रुपए प्रति क्विंटल किया गया है। इससे अब प्रदेश में सामान्य प्रजाति के लिए पिछले वर्ष के 340 रुपए प्रति क्विंटल के मूल्य बढ़ाकर 360 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है। वहीं गन्ने की अनुपयुक्त प्रजाति के लिए गन्ने का मूल्य 335 रुपए से प्रति कुंतल से बढ़ाकर 355 रुपए प्रति क्विंटल किया गया है।

अगर आप किफायती कीमत पर नया ट्रैक्टर खरीदना चाहते हैं तो महिंद्रा, स्वराज, टैफे, सोनालिका, जॉन डियर आदि कंपनियों में से उचित ट्रैक्टर का चयन कर सकते हैं। साथ ही हम आपको ट्रैक्टर लोन (Tractor Loan) की सुविधा भी प्रदान करते हैं।

अगर आप नए जैसे पुराने ट्रैक्टर व कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपने ट्रैक्टर या कृषि उपकरण का अधिकतम मूल्य मिले तो अपने बिकाऊ ट्रैक्टर / कृषि उपकरण को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back