कोरोना वायरस के खिलाफ आर्थिक पैकेज - पहले सप्ताह में मिलेंगे 2 हजार रुपए

Share Product Published - 26 Mar 2020 by Tractor Junction

कोरोना वायरस के खिलाफ आर्थिक पैकेज - पहले सप्ताह में मिलेंगे 2 हजार रुपए

कोरोना से लड़ाई के लिए सरकार का बूस्टर डोज : 1.70 लाख करोड़ रुपए का आर्थिक पैकेज

सभी जानते हैं कि कोरोना वायरस को हराने के लिए लॉकडाउन बहुत जरूरी है। यही एक तरीका है जिससे हम इस महामारी को अपने देश और समाज से भगा सकते हैं। लॉक डाउन की वजह से देश की इकोनॉमी को बहुत बड़ा नुकसान होने की आशंका जाहिर की जा रही है। इस बीच सरकार की तरफ से वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बड़ी राहत दी है। ट्रैक्टर जंक्शन आपको बता रहा है कि इकोनॉमी के इस बूस्टर डोज से किसानों, मजदूर, व महिलाओं को फायदा होगा। सरकार ने 1.70 लाख करोड़ रुपए का पैकेज जारी किया है। इससे देश के 8.69 करोड़ किसानों को फायदा मिलेगा तो ट्रेक्टर जंक्शन के माध्यम से जानिए कैसे यह आपको फायदा पहुंचाएगा।

सबसे पहले सरकार की सभी योजनाओ की जानकारी के लिए डाउनलोड करे, ट्रेक्टर जंक्शन मोबाइल ऍप -http://bit.ly/TJN50K1

कोरोना वायरस ( Coronavirus ): प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना/आर्थिक पैकेज की खास बातें 

  • देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 26 मार्च की दोपहर जिस समय आर्थिक पैकेज की घोषणा की उस समय तक भारत में इस घातक वायरस से जुड़े 656 मामले सामने आ चुके थे और 16 लोगों की मौत हो चुकी थी। 
  • कोरोना वायरस की वजह से देश में 21  दिनों के लॉक डाउन का दूसरा दिन है। 
  • निर्मला सीतारमण ने इकोनॉमी को बूस्ट करने के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 1,70,000 करोड़ के पैकेज का ऐलान किया है। गरीब कल्याण योजना के तहत गरीबों की मदद की जाएगी।

यह भी पढ़ें : मोदी सरकार का बड़ा कदम : कृषि उपकरणों पर सरकार से मिलेगी 100 फीसदी सब्सिडी

ट्रैक्टर जंक्शन पर समझे सरकार की प्रमुख घोषणाएं

8.69 करोड़ किसानों को मिलेंगे 2 हजार रुपए : किसान सम्मान निधि योजना के तहत 8.69 करोड़ किसानों को अप्रैल के पहले हफ्ते में 2 हजार रुपए की किस्त मिल जाएगी। 

80 करोड़ लोगों को तीन महीने तक मुफ्त राशन : निर्मला सीतारमण ने देश के 80 करोड़ परिवारों को 5 किलो चावल व 5 किलो गेहूं तीन महीने के लिए मुफ्त देने का ऐलान किया है। यह वर्तमान में राशन की दुकानों पर मिल रहे राशन से अलग है। इसके साथ ही इन परिवारों को एक किलो दाल भी मुफ्त उपलब्ध कराई जाएगी।

मनरेगा में दिहाड़ी 202 रुपए :  निर्मला सीतारमण ने कहा मनरेगा के तहत आने वाले श्रमिक की दिहाड़ी बढ़ा दी गई है। दिहाड़ी पहले 182 रुपए थी, जिसे बढ़ाकर 202 रुपए किया गया है। इसका फायदा 5 करोड़ परिवार को होने की उम्मीद है।

60 वर्ष से अधिक लोगों को दो किश्तों में मिलेंगे एक हजार रुपए : 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों, विधवाओं और विकलांगों को दो किश्तों में एक हजार रुपए प्रतिमाह पूर्व अनुग्रह राशि का भुगतान किया जाएगा। इससे तीन करोड़ लोगों को लाभ की उम्मीद है।

20 करोड़ महिलाओं के खाते में तीन महीने तक आएंगे 500-500 रुपए :  वित्त मंत्री के मुताबिक, महिला जनधन खाताधारकों को 500 रुपए प्रति महीने की राशि अगले तीन महीने तक दी जाएगी। इससे 20 करोड़ महिलाओं को लाभ मिलेगा।

तीन महीने तक मिलेगा मुफ्त सिलेंडर :  उज्ज्वला योजना के तहत 8 करोड़ महिला लाभार्थियों को तीन महीने तक मुफ्त सिलिंडर दिए जाएंगे।

वेतन में से ईपीएफ की नहीं होगी कटौती, सरकारी देगी पूरा योगदान :  वित्त मंत्री ने ऐलान किया कि छोटे कारोबार वाले लोगों को दिक्कत नहीं आएगी। अगले तीन महीने तक 12+12 प्रतिशत ईपीएफ में सरकार योगदान देगी। यह वहां लागू होगा जहां 100 से कम कर्मचारी हैं और 90 प्रतिशत कर्मचारी 15 हजार से कम वेतन पाते हैं।

ईपीएफ के नियमों में बदलाव :  निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार एम्प्लाई प्रोविडेंट फंड (ईपीएफ) के नियमों में बदलाव कर रही है। इसके तहत कोई भी कर्मचारी पीएफ अकाउंट से या तीन महीने की सैलरी से 75 प्रतिशत की धनराशि एडवांस निकाल सकेगा।

कोरोना वीरों को 15 लाख रुपए का लाइफ इंश्योरेंस :  वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि जो कोरोना वीर इस जंग को लड़ रहे हैं, उन्हें 15 लाख का लाइफ इंश्योरेंस दिया जाएगा। वित्त मंत्री ने बताया कि कोई गरीब भूखा न रहे, इसके लिए सरकार ने इंतजाम किए हैं।

मिनरल फंड का इस्तेमाल करें राज्य : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि हमने राज्य सरकारों से अपील की है कि वे जिला मिनरल फंड का इस्तेमाल मेडिकल स्क्रीनिंग, टेस्टिंग गतिविधि, कोरोना के बारे में जागरूकता फैलाने और दूसरे कारणों के लिए करें। निर्माण श्रमिक के लिए उनके वेलफेयर फंड में 31 हजार करोड़ हैं और 3.5 करोड़ मजदूर हैं। राज्यों से अपील की गई है कि आपदा की स्थिति में मदद करें। लॉकडाउन के हालात में इस फंड का इस्तेमाल कर फायदा पहुंचाएं।

सभी कंपनियों के ट्रैक्टरों के मॉडल, पुराने ट्रैक्टरों की री-सेल, ट्रैक्टर खरीदने के लिए लोन, कृषि के आधुनिक उपकरण एवं सरकारी योजनाओं के नवीनतम अपडेट के लिए ट्रैक्टर जंक्शन वेबसाइट से जुड़े और जागरूक किसान बने रहें।

Quick Links

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back