यूजर प्रोफाइल

नया उपयोगकर्ता

ट्रैक्टर जंक्शन से जुड़ें

गाय व भैंस का दूध उत्पादन बढ़ाने के आसान तरीके - जानें, पूरी जानकारी

प्रकाशित - 10 Feb 2023

मौसम में बदलाव से नहीं घटेगा दूध, गाय-भैंस का दूध बढ़ाने के खास फार्मूले

भारत में प्राचीन काल से ही खेती-किसानी करने के साथ ही किसान पशुपालन भी करते आ रहे हैं। आज भी किसान खेती करने के साथ पशुपालन करके अपनी आमदनी बढ़ा रहे हैं। ऐसे में देश के पशुपालक किसान के साथ सबसे बड़ी समस्या ये है कि गाय-भैंस के दूध का उत्पादन कैसे बढ़ाएं। कई बार पशुपालक किसान ज्यादा दूध उत्पादन लेने के चक्कर में अपने दुधारू पशु गाय, भैंस को इंजेक्शन लगवा देते हैं जिससे उनका पशु अधिक दूध देना शुरू कर देता है। लेकिन इंजेक्शन का उपयोग करने से न केवल पशु के लिए स्वास्थ्य को प्रभावित करता है बल्कि ऐसे दूध का सेवन करने वाले दूसरों लोगों के लिए भी खतरनाक साबित हो सकता है। इसी कड़ी में आज हम आपको बताएंगे कि प्राकृतिक और घरेलू औषधीय तरीके से गाय, भैंस जैसे दुधारू पशु का दूध उत्पादन कैसे बढ़ाया जा सकता है ताकि पशु बिना किसी समस्या के स्वयं ही अधिक दूध देना शुरू कर दे। किसान भाइयों आज ट्रैक्टर जंक्शन की इस पोस्ट के माध्यम से हम आपके साथ गाय, भैंस का दूध बढ़ाने के आसान उपायों पर विस्तार से चर्चा करेंगे। 

गाय का दूध बढ़ाने के लिए पाउडर

जिस प्रकार आजकल बच्चों की सेहत को ध्यान में रखकर बाजार में कई प्रकार के न्यूट्रिशियन पाउडर उपलब्ध हैं, उसी प्रकार दूधारू पशुओं के लिए भी विभिन्न कंपनियां पाउडर बनाती है जिसका इस्तेमाल करने से पशु ज्यादा दूध उत्पादन देते हैं। इसके अलावा किसान विभिन्न प्रकार के देशी तरीकों का इस्तेमाल करके भी पशुओं के लिए चूर्ण (पाउडर) बनाते हैं जिसे पशुओं को खिलाने पर पशुओं की दूध उत्पादन क्षमता में वृद्धि होती है।

दूध उत्पादन बढ़ाने वाले इंजेक्शन लगवाने से होते हैं ये नुकसान

कई पशुपालक किसान अपने गाय और भैंसों से अधिक दूध का उत्पादन प्राप्त करने के लिए इंजेक्शन का उपयोग करते हैं, यह पशुओं के दूध बढ़ाने में कारगर तो साबित होता है लेकिन कई बार इसका विपरीत प्रभाव भी सामने आता है। पशुपालक किसान ज्यादा से ज्यादा दूध निकालने के चक्कर में गाय और भैंसों में ऑक्सीटोसिन का इंजेक्शन लगा देते हैं। इस दूध का सेवन हमारे स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक है। भारत में ऑक्सीटोसिन के इंजेक्शन पर रोक होने के बावजूद इसका इस्तेमाल गाय और भैंस में दूध उत्पादन बढ़ाने के लिए किया जाता है। ऐसे में सरकार द्वार इसके इस्तेमाल करने वाले और बेचने वाले दोनों के लिए जुर्माना और सजा का भी प्रावधान किया है। ऐसा माना जाता है कि गाय-भैंस करीब 25 फीसदी दूध अपने बच्चों के लिए बचा लेती है। इसीलिए पशुपालक इस इंजेक्शन का उपयोग करके उस दूध को भी निकाल लेते हैं जो कि काफी खतरनाक है।

दूध बढ़ाने का करें प्राकृतिक सरल उपाय का उपयोग

गाय, भैंस का दूध बढ़ाने के लिए पशुपालक किसान को हमेशा नुकसान रहित उपाय करने चाहिए जिससे पशुओं के स्वास्थ्य को कोई भी नुकसान नहीं पहुंचे और साथ ही दूध भी अधिक मात्रा में प्राप्त हो। ऐसे प्राकृतिक उपायों को अपनाकर आप अधिक मात्रा में गुणवत्तापूर्ण दूध प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आवश्यक है कि हम गाय या भैंस को दिए जाने वाले आहार पर भी ध्यान दें। इसके अलावा इन पशुओं के रखरखाव और देखभाल पर भी ध्यान दिया जाना चाहिए।

लोबिया खिलाने से बढ़ जाता है गाय व भैंस का दूध उत्पादन

पशुपालन विभाग के अनुसार लोबिया खिलाने से गाय की दूध उत्पादन क्षमता बढ़ जाती है। लोबिया घास में कई प्रकार के औषधीय गुण पाए जाते हैं जो दूध की मात्रा में बढ़ोतरी करते हैं। लोबिया घास खिलाने से गाय की सेहत पर कोई खराब प्रभाव नहीं पड़ता और दूध की मात्रा भी आसानी से बढ़ जाती है। लोबिया घास में बहुत सी खास विशेषताएं पाई जाती है जिसके कारण गाय, भैंसों को इसे खिलाना फायदेमंद होता है। लोबिया घास में अन्य घास के मुकाबले पाचक शक्ति अधिक होती है। इसमें प्रोटीन और फाइबर की भी भरपूर मात्रा पाई जाती है जो दूधारू पशु के लिए काफी जरूरी होती है। ऐसे में यदि पशुपालक गाय व भैंस को लोबिया घास नियमित रुप से खिलाएं तो वे प्राकृतिक रूप से दूध की मात्रा बढ़ा सकते हैं।

गाय व भैंस का दूध उत्पादन बढ़ाने के लिए घरेलू औषधी बनाएं

पशुपालक किसान गाय व भैंस की दूध की मात्रा बढ़ाने के लिए घर पर ही इसकी औषधी बना सकते हैं। इसके लिए कुछ चीजों की आवश्यकता होती है जो आसानी से बाजार में आपको मिल जाएगी। औषधी बनाने की विधि इस प्रकार से है-
औषधी को बनाने के लिए आपको 250 ग्राम गेहूं का दलिया, 100 ग्राम गुड़ शर्बत, 50 ग्राम मैथी, 1 कच्चा नारियल, 25 ग्राम जीरा व 25 ग्राम अजवाईन की आवश्यकता होती है। 

कैसे करें इन चीजों का उपयोग

सबसे पहले दलिया, मैथी और गुड़ को अच्छे से पका लें। इसके बाद उसमें नारियल को बारीक पीसकर डाल दें। जब ये मिश्रण ठंडा हो जाए तो इसे पशुओं को खिलाएं।

  • ये मिश्रण 2 महीने तक पशुओं को केवल सुबह खाली पेट ही खिलाना चाहिए।
  • इस मिश्रण का सेवन गाय को बच्चा देने से एक महीने पहले से ही खिलाना शुरू कर देना चाहिए और गाय के बच्चा पैदा होने के एक महीने बाद तक खिलाना चाहिए।
  • 25 ग्राम अजवाइन व 25 ग्राम जीरा गाय के बच्चा देने के बाद केवल 3 दिन ही देना चाहिए। इससे आपको जल्द ही अच्छे परिणाम मिलने लगेंगे।  
  • बच्चा देने के 21 दिन तक गाय को सामान्य खाना ही दिया जाना चाहिए।
  • गाय का बच्चा जब 3 महीने की आयु पूरा कर ले या जब गाय का दूध उत्पादन कम हो जाए तो उसे प्रति दिन 30 ग्राम जवस औषधी खिलाएं, इससे गाय के दूध का उत्पादन कम नहीं होगा।

सरसों का तेल और आटे से बनाएं दूध उत्पादन बढ़ाने की दवा

पशुपालक किसान सरसों के तेल और आटे से भी घरेलू दवा बनाकर गाय को खिलाने से भी गाय, भैंस के दूध की मात्रा को बढ़ा सकते हैं। इस दवा बनाने का तरीका इस प्रकार से है-

सबसे पहले 200 से 300 ग्राम सरसों का तेल, 250 ग्राम गेहूं का आटा लें। अब दोनों को आपस में अच्छे से मिलाकर शाम के समय पशु को चारा व पानी खिलाने के बाद दें। ध्यान रहे ये दवा खिलाने के बाद पशु को पानी नहीं पिलाना है व इस दवाई को पानी के साथ नहीं देनी है। अन्यथा पशुओं में खांसी की समस्या हो सकती है। यह दवा पशुओं को 7-8 दिनों तक ही खिलानी चाहिए। इसके बाद इस दवा को बंद कर देना चाहिए। वहीं पशु को हरा चारा व बिनौला आदि की जो खुराक आप पहले से दे रहे हैं उसे देते रहना चाहिए। इस खुराक को बंद नहीं करना चाहिए।

दुधारू पशु गाय, भैंस की देखभाल पर भी दें विशेष ध्यान

ऊपर बताये गए घरेलू उपाय के अलावा पशुपालक किसान को दुधारू पशु गाय, भैंस के उचित रखरखाव और देखभाल पर भी ध्यान अवश्य देना चाहिए। इससे भी पशुओं के दूध का उत्पादन बढ़ाने में मदद मिलती है।

  • दुधारू पशुओं के रहने का स्थान साफ-सुधरा होना चाहिए जिसमें प्रकाश और हवा की उचित व्यवस्था होना चाहिए।  
  • पशुओं के लिए पक्की जगह भी होनी चाहिए जहां बारिश के समय पशु आराम से बैठ सके। 
  • पशुओं के रहने के लिए विशेष घर और चारा खाने वाला स्थान ऊंचा और समतल होना चाहिए।
  • गर्मियों में पशुओं के लिए पंखे या कूलर की सुविधा रखनी चाहिए ताकि भीषण गर्मी से पशुओं को राहत मिल सकें। 
  • पशु को प्रतिदिन हरा चारा जरूर खिलाना चाहिए। इससे दूध की मात्रा बढ़ती है। 
  • पशु का समय-समय पर टीकाकरण अवश्य कराना चाहिए ताकि पशु जल्दी रोग की चपेट में ना आ पाएं। 
  • पशुओं को कभी भी खुले स्थान में नहीं छोड़ना चाहिए। खुले में छोड़ऩे से पशु इधर-उधर घूमना शुरू कर देते हैं और कई तरह की हानिकारक चीजें का सेवन भी कर लेते हैं जिससे उनके स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों महिंद्रा ट्रैक्टर, जॉन डियर ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

सर्टिफाइड पुराने ट्रैक्टर्स

स्वराज 855 एफई 4WD

48 एचपी | 2024 Model | देवास, मध्यप्रदेश

₹ 9,70,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

स्वराज 744 एक्स टी

45 एचपी | 2021 Model | नाशिक, महाराष्ट्र

₹ 3,50,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

स्वराज 717

15 एचपी | 2023 Model | अजमेर, राजस्थान

₹ 2,75,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

सोनालीका एमएम 35 DI

35 एचपी | 2020 Model | हनुमानगढ़, राजस्थान

₹ 3,50,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

सभी देखें