यूजर प्रोफाइल

नया उपयोगकर्ता

ट्रैक्टर जंक्शन से जुड़ें

खेत को उपजाऊ बनाने के आसान तरीके, होगी बंपर पैदावार

प्रकाशित - 05 Apr 2024

जानें, खेत में फसल अवशिष्टों से कैसे तैयार करें प्राकृतिक खाद

इस समय देश के अधिकांश राज्यों में रबी की फसल (Rabi crop) गेहूं व सरसों सहित अन्य फसलों की कटाई की जा रही है। इस समय किसान कुछ तकनीकें अपनाकर मिट्‌टी की उर्वरक क्षमता को बढ़ा सकते हैं। इसका फायदा किसानों को अगली बाई जाने वाली फसल में मिलेगा। इससे न केवल फसल की बेहतर पैदावार होगी बल्कि खेत की उपजाऊ क्षमता भी बनी रहेगी, यानी इससे आपको एक साथ दो तरीके से लाभ होगा। 

अक्सर देखने में आता है कि किसान पिछली फसल की कटाई करके इसके अवशेषों को जला देते हैं ताकि वे अगले सीजन की बुवाई समय पर कर पाएं। लेकिन फसल अवशेष जलाने से वायु प्रदूषण फैलता है और मिट्टी की सेहत को भी नुकसान पहुंचता है। यदि इन फसल अवशेषों का सही तरीके से इस्तेमाल किया जाए तो इससे खेती के लिए बहुत अच्छी खाद तैयार की जा सकती है जो पैदावार बढ़ाने के साथ ही मिट्‌टी की उपजाऊ क्षमता भी बढ़ाने में सहायक होगी।

आज हम ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम से आपको फसल अवशेषों का सही से इस्तेमाल करके उससे खाद बनाने के तरीके बता रहे हैं जिसके प्रयोग से आप खेत को उपजाऊ बनाने के साथ ही फसल की पैदावार भी बढ़ा सकते हैं।

कैसे बनाई जा सकती है फसल अवशेषों से बेहतर खाद

कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा किसानों को सलाह दी जा रही है कि किसान रबी फसलों की कटाई के बाद शेष बचे फसल अवशेषों को मिट्‌टी में दबाकर उसकी खाद बना सकते हैं। इसके अलावा किसान हरी खाद के लिए ढैंचा जैसी फसलों की खेती भी कर सकते हैं। किसान गेहूं की पराली यानी फसल अवशेषों को रोटावेटर की सहायता से खेत की मिट्‌टी में मिलाने से देसी खाद (local fertilizer) बना सकते हैं। इससे फसलों की पैदावार में बढ़ोतरी होने के साथ ही इसकी लागत में भी कमी आती है। कृषि विभाग की ओर से दी जा रही सलाह के मुताबिक किसान अपने खेत की नरवाई यानी पराली पर रोटावेटर चलाकर इसे खेत की मिट्‌टी में मिलाएं। फसल अवशेष यानी पराली को खेत की मिट्‌टी में मिला देने से ये अगली फसल के लिए खाद का काम करेगी। इससे खेत को नुकसान नहीं होगा और फसल की पैदावार भी अच्छी मिलेगी।

किसान खाली खेत में करें ढैंचा की बुवाई

किसान खाली खेत में ढैचा की बुवाई करके हरी खाद और बीज दोनों प्राप्त कर सकते हैं। ढैंचा के हरे पौधों का उपयोग हरी खाद के लिए किया जाता है। ढैंचा एक दलहनी फसल है और भूमि की सेहत के लिए यह काफी लाभकारी मानी जाती है। इससे भूमि की संरचना सुधरती है और भूमि उपजाऊ बनती है। किसान भाई अपने खेत की उर्वरक क्षमता बढ़ाने के लिए ढैंचा की बुवाई कर सकते हैं। खास बात यह है कि इसकी खेती के लिए कृषि विभाग की ओर से किसानों को 80 प्रतिशत सब्सिडी भी दी जाती है। किसानों को इसके बीज की खरीद पर सब्सिडी दी जाती है। ढैंचा की बुवाई के लिए कई उन्नत किस्में है, जिनमें पंत ढैंचा-1, पंजाबी ढैंचा 1, सीएसडी 123, सीएसडी 137, हिसार ढैंचा 1 आदि शामिल हैं। यह किस्में 120 से लेकर 150 दिन के भीतर कटाई के लिए तैयार हो जाती है।

ढैंचा से कैसे तैयार की जाती है हरी खाद

हरी खाद के लिए ढैंचा को बाेने के 40 से 50 दिन बाद नरम अवस्था में पटेला चलाकर और मिट्‌टी पलटने वाले हल को चलाकर फसल को खेत में ही दबा दिया जाता है। खेत में कम नमी हो तो पानी लगाया जाता है। इससे फसल गल-सड़कर खाद में परिवर्तित हो जाती है। हरी खाद दबाने के 22 से 25 दिन के बाद किसान फसल की बिजाई कर सकते हैं। वहीं धान की रोपाई हरी खाद दबाने के अगले दिन से शुरू की जा सकती है।

मूंग की बुवाई (Moong sowing) भी कर सकते हैं किसान

मूंग भी दलहन फसल है। इसकी बुवाई से भी खेत की उर्वरा शक्ति को बढ़ाया जा सकता है। मूंग की कटाई के बाद शेष रहे अवशेषों को किसान मिट्‌टी में मिलाकर हरी खाद बना सकते हैं। मूंग की हरी खाद धान की पैदावार बढ़ाने में सहायक होती है। ऐसे में जो किसान खरीफ सीजन में धान की बेहतर पैदावार प्राप्त करना चाहते हैं, वे रबी फसल की कटाई के बाद खाली खेत में मूंग की बुवाई करके काफी अच्छा लाभ कमा सकते हैं। मूंग के बाजार में भाव भी ठीक-ठाक मिल जाते हैं। इसके अलावा इसके अवशेषों से बनी हरी खाद का लाभ अगली फसल की पैदावार बढ़ाने में मिलता है। इस तरह किसान भाई खाली खेत में मूंग की फसल लेकर अतिरिक्त कमाई कर सकते हैं। मूंग की बहुत सी किस्में हैं जो बेहतर पैदावार देती हैं। मूंग की खेती में संरक्षिक विधि अपनाकर खेती की लागत को कम किया जा सकता है। 

कैसे बनाई जाती है मूंग के अवशेषों से हरी खाद

मूंग की हरी खाद बनना काफी आसान है। इसमें पौधे से मूंग की कटाई करने के बाद जो पत्ते व डंठल बचते हैं उन्हें खेत में दबा दिया जाता है। इसी से हरी खाद तैयार हो जाती है। मूंग की फसल 60 से 70 दिन के बहुत कम समय में तैयार हो जाती है। इसके बाद इसकी तुड़ाई करने के बाद इसके हरे पौधों को मिट्‌टी पलटने वाले हल की सहायता से खेत में दबा दिया जाता है। मिट्‌टी में दबा देने के बाद ये जल्दी ही सड़ जाते हैं और अगली फसल के लिए खाद का काम करते हैं।  

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको ट्रैक्टर इंडस्ट्री और खेती से संबंधित सटीक जानकारी देकर अपडेट रखता है। ट्रैक्टर और कृषि उपकरणों के नए मॉडल और उनके उपयोग की जानकारी आपको सबसे पहले ट्रैक्टर जंक्शन पर मिलती है। हम सरकारी योजनाओं की खबरों को प्रमुखता से प्रकाशित करते हैं। हमारी वेबसाइट पर प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों न्यू हॉलैंड ट्रैक्टरपॉवर ट्रैक ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट सबसे ज्यादा पढ़ी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप किफायती कीमत पर नया ट्रैक्टर खरीदना चाहते हैं तो महिंद्रा, स्वराज, टैफे, सोनालिका, जॉन डियर आदि कंपनियों में से उचित ट्रैक्टर का चयन कर सकते हैं। साथ ही हम आपको ट्रैक्टर लोन (Tractor Loan) की सुविधा भी प्रदान करते हैं।

अगर आप नए जैसे पुराने ट्रैक्टर व कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपने ट्रैक्टर या कृषि उपकरण का अधिकतम मूल्य मिले तो अपने बिकाऊ ट्रैक्टर / कृषि उपकरण को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

सर्टिफाइड पुराने ट्रैक्टर्स

स्वराज 855 एफई

48 एचपी | 2013 Model | हनुमानगढ़, राजस्थान

₹ 3,35,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

महिंद्रा युवो टेक प्लस 575

47 एचपी | 2023 Model | उज्जैन, मध्यप्रदेश

₹ 6,50,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

स्वराज 744 एक्स टी

45 एचपी | 2024 Model | झुंझुनूं, राजस्थान

₹ 6,50,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

महिंद्रा 275 डीआई टी यू

39 एचपी | 2007 Model | पाली, राजस्थान

₹ 1,60,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

सभी देखें

Whatsapp-close Whatsapp icon

ट्रैक्टर की दुनिया की हर ख़बर,
सिर्फ ट्रैक्टर जंक्शन व्हाट्सएप पर!

यहाँ क्लिक करें