गेहूं की खेती : इस समय करें गेहूं की सिंचाई, मिलेगी बंपर पैदावार

Share Product प्रकाशित - 10 Jan 2024 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

गेहूं की खेती : इस समय करें गेहूं की सिंचाई, मिलेगी बंपर पैदावार

जानें, गेहूं का उत्पादन बढ़ाने के लिए कब और कैसे करें सिंचाई

भारत में रबी सीजन में सरसों व गेहूं की खेती (Mustard and wheat cultivation) प्राथमिकता से की जाती है। गेहूं की खेती (wheat cultivation) में चार से छह सिंचाईयों की आवश्यकता होती है। ऐसे किसानों को गेहूं की पैदावार बढ़ाने के लिए गेहूं की निर्धारित समय सिंचाई करनी चाहिए। यदि किसान भाई गेहूं की समय पर सिंचाई करते हैं तो उससे काफी अच्छा उत्पादन प्राप्त किया जा सकता है। इसी के साथ ही सिंचाई करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए इसकी भी जानकारी किसानों के लिए जरूरी है। 
अक्सर देखा गया है कि कई किसान गेहूं की बुवाई करते हैं लेकिन उनको इतना अच्छा उत्पादन नहीं मिल पाता है। जबकि जो किसान गेहूं की बुवाई के साथ ही सिंचाई पर भी विशेष रूप से ध्यान देते हैं उन्हें बेहतर पैदावार प्राप्त होती है। गेहूं एक ऐसी फसल है जिसमें अधिक पानी की आवश्यकता होती है, लेकिन सिंचाई की उन्नत विधियों का प्रयोग करके इसमें पानी की बचत की जा सकती है, साथ ही बेहतर पैदावार भी प्राप्त की जा सकती है।

आज हम ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम से आपको गेहूं में कब और किस समय सिंचाई करनी चाहिए, गेहूं में सिंचाई करते समय पानी की बचत कैसे कर सकते हैं। गेहूं में सिंचाई करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए जिससे उत्पादन में बढ़ोतरी हो सके आदि जरूरी बातों की जानकारी दे रहे हैं।

गेहूं की फसल को कितने पानी की आवश्यकता होती है (How much water does a wheat crop require)

गेहूं की फसल (wheat crop) की कब सिंचाई की जाए यह बात मिट्‌टी की नमी की मात्रा पर निर्भर करती है। यदि मौसम ठंडा है और भूमि में नमी बनी हुई है तो सिंचाई देरी से की जा सकती है। इसके विपरित यदि भूमि सूखी पड़ी है तो तुरंत सिंचाई की आवश्यकता होती है। यदि मौसम गर्म है तो पौधों को सिंचाई की अधिक आवश्यकता होती है। ऐसे में समय-समय पर सिंचाई की जानी चाहिए ताकि भूमि में नमी की मात्रा बनी रहे और पौधे सही तरीके से बढ़ोतरी कर सके। गेहूं के बेहतर उत्पादन के लिए इसकी फसल को 35 से 40 सेंटीमीटर पानी की आवश्यकता होती है। इसकी पूर्ति किसान अलग-अलग निर्धारित समय पर कर सकते हैं।  

गेहूं की फसल को कितनी सिंचाई की होती है आवश्यकता (How much irrigation is required for wheat crop)

आम तौर पर गेहूं की फसल में 4 से 6 सिंचाई करना पर्याप्त रहता है। इसमें रेतीली भूमि में 6 से 8 सिंचाई की आवश्यकता होती है। रेतीली मिट्‌टी में हल्की सिंचाई की जानी चाहिए जिसके लिए 5 से 6 सेंटीमीटर पानी की जरूरत होती है। वहीं भारी मिट्‌टी में गहरी सिंचाई की जरूरत होती है, इसमें किसान को 6-7 सेंटीमीटर तक सिंचाई करनी चाहिए। यह सभी सिंचाई गेहूं के पौधे की अलग-अलग अवस्था में करनी चाहिए जिससे अधिक लाभ प्राप्त किया जा सके।

गेहूं की फसल में कब-कब करें सिंचाई (When to irrigate wheat crop)

यदि आपके पास सिंचाई की बेहतर सुविधा उपलब्ध है तो आप गेहूं की फसल की 4 से 6 बार तक सिंचाई कर सकते हैं। यह सिंचाई गेहूं की विभिन्न अवस्थाओं में की जा सकती है। गेहूं की विभिन्न अवस्थाओं में सिंचाई करने को लेकर जो क्रम है व इस प्रकार से है

  • गेहूं की फसल में पहली सिंचाई 20 से 25 दिन के बाद मुख्य जड़ बनते समय करनी चाहिए।
  • गेहूं की फसल में दूसरी सिंचाई बुवाई के 40-50 दिन बाद कल्लों के विकास के समय की जानी चाहिए।
  • गेहूं की तीसरी सिंचाई बुवाई के 65 से 70 दिन बाद तने में गांठ बनते समय करनी चाहिए।
  • गेहूं की चौथी सिंचाई बुवाई के 90 से 95 दिन के बाद फूल निकलते समय करनी चाहिए।
  • गेहूं की पांचवीं सिंचाई 105 से 110 दिन के बाद दानों में दूध पड़ते समय की जानी चाहिए।
  • गेहूं की छठवीं व अंतिम सिंचाई बुवाई के 120 से 125 दिन में जब दाना सख्त हो रहा हो तब की जानी चाहिए।

पीनी कम उपलब्धता होने पर कैसे करें सिंचाई (How to irrigate when water is less available)

ऐसे किसान जिनके पास सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी की उपलब्धता नहीं हैं वे किसान उपलब्ध पानी की मात्रा के अनुसार गेहूं की फसल में सिंचाई कर सकते हैं। यदि किसान के पास तीन सिंचाइयों की सुविधा ही उपलब्ध है तो किसान को ताजमूल अवस्था यानि की 20-25 दिनों पर, गांठ बनने की अवस्था यानी 65-70 दिनों पर और दुग्धावस्था यानी की 105-110 दिनों पर आवश्यक रूप से करनी चाहिए। वहीं यदि किसान के पास केवल दो सिंचाई के लिए ही पानी उपलब्ध है तो किसानों को ताजमूल अवस्था तथा जब फसल में फूल आ रहे हों यानी की 90 से 95 दिनों पर सिंचाई करनी चाहिए। वहीं यदि किसान के पास केवल एक ही सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध हो तो ताजमूल अवस्था पर सिंचाई करनी चाहिए।

सिंचाई के लिए किस उत्तम तकनीक का कर सकते हैं इस्तेमाल (Which best technology can be used for irrigation)

गेहूं की फसल की सिंचाई में सतही क्यारी विधि के उपयोग से अधिक पानी खर्च होता है। ऐसे में किसानों को आधुनिक सिंचाई की नवीन विधियों का इस्तेमाल करना चाहिए ताकि पानी की बचत की जा सके। इसके लिए किसान बूंद-बूंद सिंचाई जिसे ड्रिप सिंचाई भी कहते हैं इसका उपयोग कर सकते हैं। इसके अलावा फव्वारा सिंचाई तकनीक का इस्तेमाल करके पानी की बचत की जा सकती है। एक अनुमान के मुताबिक ड्रिप सिंचाई का उपयोग करके किसान 50 से 70 प्रतिशत तक पानी की बचत कर सकते हैं। जबकि फव्वारा तकनीक के उपयोग से 60 प्रतिशत तक जल की बचत की जा सकती है। ऐसे में सिंचाई की यह दोनों तकनीकें अपनाकर किसान पानी की बचत करते हुए गेहूं की बेहतर पैदावार प्राप्त कर सकते हैं। बता दें कि ड्रिप सिंचाई व फव्वारा सिंचाई के लिए सरकार की ओर से सब्सिडी भी दी जाती है। इसमें ड्रिप सिंचाई सिस्टम के लिए सरकार की ओर से लघु एवं सीमांत किसानों को 55 प्रतिशत सब्सिडी दी जाती है, जबकि अन्य वर्ग के किसानों को 45 प्रतिशत तक सब्सिडी दिए जाने का प्रावधान है।

फसलों की सिंचाई करते समय किन बातों का रखें ध्यान (What things should be kept in mind while irrigating crops)

फसलों की सिंचाई करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए जिससे पैदावार बेहतर मिल सके। फसल में सिंचाई का कार्य करते समय जिन बातों का ध्यान रखना चाहिए, वे प्रमुख बातें इस प्रकार से हैं

  • फसल की आवश्यकता के अनुसार पानी देना चाहिए।
  • सिंचाई जल का पानी स्वीकार्य गुणवत्ता का होना चाहिए।
  • सिंचाई जल का प्रयोग उचित रूप से निर्धारित किया जाना चाहिए।
  • सिंचाई के लिए उचित सिंचाई विधियों का प्रयोग करना चाहिए।
  • जड़ क्षेत्र में नमक संचय को लीचिंग के माध्यम से रोका जाना चाहिए।
  • खेत को ऐसे तैयार करना चाहिए ताकि सिंचाई का पानी खेत में ठहरे नहीं।
  • यदि खेत में सिंचाई के पानी का ठहराव होता है तो इसके लिए उचित जल निकास की व्यवस्था करनी चाहिए।
  • पौधों में पोषक तत्वों का प्रबंधन उचित तरीके से करना चाहिए ताकि सिंचाई का पूरा लाभ मिल सके।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको ट्रैक्टर इंडस्ट्री और खेती से संबंधित सटीक जानकारी देकर अपडेट रखता है। हम किसानों को जागरूक और समृद्ध बनाने में विश्वास रखते हैं। ट्रैक्टर और कृषि उपकरणों के नए मॉडल और उनके उपयोग की जानकारी आपको सबसे पहले ट्रैक्टर जंक्शन पर मिलती है। हम किसान को फायदा पहुंचाने वाली सरकारी योजनाओं की खबरों को प्रमुखता से प्रकाशित करते हैं। हमारी वेबसाइट पर प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों आयशर ट्रैक्टर, वीएसटी ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट सबसे ज्यादा पढ़ी जाती है जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप किफायती कीमत पर नया ट्रैक्टर खरीदना चाहते हैं तो महिंद्रा, स्वराज, टैफे, सोनालिका, जॉन डियर आदि कंपनियों में से उचित ट्रैक्टर का चयन कर सकते हैं। हम आपको सभी कंपनियों के नए ट्रैक्टर मॉडल की जानकारी कीमत, फीचर व स्पेसिफिकेशन्स के साथ देते हैं।

अगर आप नए जैसे पुराने ट्रैक्टर व कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपने ट्रैक्टर या कृषि उपकरण का अधिकतम मूल्य मिले तो अपने बिकाऊ ट्रैक्टर / कृषि उपकरण को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back