मंडी ले जाने से पहले किसान करें यह काम, वरना नहीं होगी खरीद

Share Product प्रकाशित - 03 Apr 2024 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

मंडी ले जाने से पहले किसान करें यह काम, वरना नहीं होगी खरीद

जानें, राज्य सरकार ने क्या दिए हैं एमएसपी पर गेहूं की खरीद के संबंध में निर्देश

इस समय देश के कई राज्यों में गेहूं की न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर खरीद शुरू की जा चुकी है। किसान मंडियों में अपनी गेहूं की फसल बेचने के लिए लाने लगे हैं। इसी कड़ी में मध्यप्रदेश सरकार की ओर से भी राज्य के किसानों से गेहूं की एमएसपी पर खरीद की जा रही है। खास बात यह है कि प्रदेश में किसानों को एमएसपी पर बोनस का लाभ भी दिया जा रहा है। एमपी में किसानों को राज्य सरकार की ओर से एमएसपी पर 125 रुपए का बोनस दिया जा रहा है। ऐसे में यहां किसानों से 2400 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से गेहूं की खरीद की जा रही है। बता दें कि इस साल 2024 के लिए केंद्र सरकार की ओर से गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2275 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया है जिस पर भाजपा सरकार की ओर से मोदी की 6 गांरटी के तहत किसानों को इस बार एमएसपी पर बोनस का लाभ दिया जा रहा है। लेकिन साथ ही किसानों को मंडी में गेहूं की फसल लाने के संबंध में कुछ जरूरी दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं जिनका किसान को पालन करना होगा ताकि उसे अपनी गेहूं की फसल एमएसपी पर बेचने में कोई समस्या नहीं आए।

Buy Used Tractor

क्या जारी किए गए दिशा-निर्देश

जबलपुर कलक्टर दीपक सक्सेना द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देश के मुताबिक किसानों को स्लॉट बुक करने के बाद एफएक्यू गुणवत्ता की उपज खरीदी केद्रों पर लाने की सलाह दी गई है। वहीं उपार्जन व्यवस्था से जुड़े अधिकारियों व कर्मचारियों को भी आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करते हुए बिना स्लॉट बुकिंग के उपार्जन केंद्रों पर आए गेहूं की खरीद नहीं करने के निर्देश दिए हैं। इसी के साथ ही ऐसे किसानों की जानकारी संकलित कर उनका पंजीयन निरस्त करने के संबंध में जिला आपूर्ति अधिकारी को प्रस्ताव भेजने को कहा है। बता दें कि कलक्टर सक्सेना द्वारा उपार्जन व्यवस्था से जुड़े अधिकारियों व कर्मचारियों को यह दिशा-निर्देश धान उपार्जन के दौरान किसानों को हुई परेशानियों को देखते हुए जारी किए गए हैं।

गेहूं को अपग्रेड कराने का देना होगा शुल्क

  • किसानों को एफएक्यू मापदंडों के अनुसार ही मंडी में फसल लाने को कहा गया है। कलक्टर द्वारा जो दिशा-निर्देश दिए गए हैं, वे इस प्रकार से हैं
  • किसानों को साफ-सुधरा गेहूं ही मंडी में बेचने के लिए लाना होगा।
  • स्लॉट बुक करने के बाद भी यदि किसान नान-एफएक्यू गेहूं लेकर आते हैं तो उन्हें अपने खर्चे पर उसे अपग्रेड करना होगा। इसके लिए प्रत्येक उपार्जन केंद्र पर छन्ना, पंखा, ग्रेडिंग मशीन और मॉइश्चर मीटर की व्यवस्था की गई है।
  • किसान समिति को निर्धारित शुल्क का भुगतान करके अपनी उपज को अपग्रेड कराना होगा।
  • समिति की ओर से इस शुल्क को नोटिस बोर्ड पर प्रदर्शित किया जाएगा।
  • इसके अलावा अधिकारियों को एफएक्यू गेहूं की जांच का किसानवार रिकार्ड रखना होगा।

किसानों को गेहूं अपग्रेड कराने की दी जाएगी रसीद

यदि कोई किसान मंडी में अपनी गेहूं की उपज को साफ कराते हैं या अपनी उपज को अपग्रेड कराते हैं तो उनको जो भी शुल्क मंडी समिति द्वारा लिया जाता है वह उन्हें देना होगा। इसके बदले में उनको इस बाबत रसीद दी जाएगी। यदि रसीद नहीं दी जाती है तो इसे अवैध वसूली माना जाएगा और इसके लिए संबंधित व्यक्ति पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा कलक्टर ने उपार्जन केंद्रों पर तुलाई के बाद गेहूं को उसी समय बोरी में भरने और उस पर किसान टैग लगाए जाने के निर्देश भी दिए हैं। इसके विपरित यदि बिना किसान टैग लगी गेहूं से भरी बोरियां उपार्जन केंद्र पर मिलती है तो इसे गंभीर अनियमितता माना जाएगा और इसके विरूद्ध एक्शन लिया जाएगा।

मध्यप्रदेश की प्रमुख मंडियों में क्या चल रहे हैं गेहूं के भाव

कमोडिटी ऑनलाइन मंडी भाव के मुताबिक वर्तमान बाजार दरों के अनुसार मध्यप्रदेश में गेहूं का औसत मूल्य 2331.11 रुपए प्रति क्विंटल है। सबसे कम बाजार कीमत 2100 रुपए प्रति क्विंटल है। सबसे उच्च बाजार भाव 2839 रुपए प्रति क्विंटल देखा गया। मध्यप्रदेश की प्रमुख मंडियों गेहूं के भाव इस प्रकार से रहे

  • बेतुल मंडी में गेहूं का भाव- 2250 से 2325 रुपए प्रति क्विंटल
  • दतिया की भांडेर मंडी में गेहूं का भाव- 2200 से 2360 रुपए प्रति क्विंटल
  • मंदसौर की भानपुरा मंडी में गेहूं का भाव-2070 से 2280 रुपए प्रति क्विंटल
  • खरगोन की भीकनगांव मंडी में गेहूं का भाव- 2400 से 2425 रुपए प्रति क्विंटल
  • ग्वालियर की भितरवाड़ मंडी में गेहूं का भाव- 2345 से 2430 रुपए प्रति क्विंटल
  • भोपाल मंडी में गेहूं का भाव- 1750 से 3165 रुपए प्रति क्विंटल
  • राजगढ़ की बिहोरा मंडी में गेहूं का भाव- 2075-2535 रुपए प्रति क्विंटल
  • छतरपुर की बिजावर मंडी में गेहूं का भाव- 2150 से 2310 रुपए प्रति क्विंटल
  • सागर की बीना मंडी में गेहूं का भाव- 2251 से 3226 रुपए प्रति क्विंटल

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको ट्रैक्टर इंडस्ट्री और खेती से संबंधित सटीक जानकारी देकर अपडेट रखता है। ट्रैक्टर और कृषि उपकरणों के नए मॉडल और उनके उपयोग की जानकारी आपको सबसे पहले ट्रैक्टर जंक्शन पर मिलती है। हम सरकारी योजनाओं की खबरों को प्रमुखता से प्रकाशित करते हैं। हमारी वेबसाइट पर प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर, पॉवर ट्रैक ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट सबसे ज्यादा पढ़ी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप किफायती कीमत पर नया ट्रैक्टर खरीदना चाहते हैं तो महिंद्रा, स्वराज, टैफे, सोनालिका, जॉन डियर आदि कंपनियों में से उचित ट्रैक्टर का चयन कर सकते हैं। साथ ही हम आपको ट्रैक्टर लोन (Tractor Loan) की सुविधा भी प्रदान करते हैं।

अगर आप नए जैसे पुराने ट्रैक्टर व कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपने ट्रैक्टर या कृषि उपकरण का अधिकतम मूल्य मिले तो अपने बिकाऊ ट्रैक्टर / कृषि उपकरण को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back