यूजर प्रोफाइल

नया उपयोगकर्ता

ट्रैक्टर जंक्शन से जुड़ें

बाजार में सरसों के भाव गिरने के बावजूद भी किसानों को नहीं होगा नुकसान, सरकार करेगी खरीद

प्रकाशित - 10 Feb 2024

केंद्र सरकार ने सरसों किसानों को नुकसान से बचाने के लिए किया यह ऐलान, जानें, पूरी जानकारी

इस बार देश में सरसों (Mustard) का बंपर उत्पादन हुआ है। ऐसे में बाजार में सरसों का भाव (Price of mustard) गिरने की संभावना बनी हुई है जिससे किसान चिंतित नजर आ रहे हैं। किसानों की समस्या यह है कि यदि बाजार में सरसों के भाव न्यूनतम समर्थन मूल्य (Minimum Support Price) से नीचे रहते हैं तो उन्हें अपनी सरसों की फसल बेचने से नुकसान हो सकता है।

किसानों की इस समस्या को ध्यान में रखते हुए केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंड़ा ने किसानों के हित में एक महत्वपूर्ण फैसला लिया है। इससे किसानों को सरसों की फसल बेचने में कोई दिक्कत नहीं आएगी और उन्हें सरसों का वाजिब दाम मिल सकेगा। कृषि मंत्री ने संबंधित विभागों को सरसों की फसल (crop of mustard) को न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर खरीदने के लिए कहा है ताकि किसानों को उपज बेचने में कोई कठिनाई नहीं आए और उन्हें उपज का समुचित भुगतान मिल सके।

सरकार की पीपीएस के तहत सरसों खरीदने की तैयारी

मुंडा ने कहा है कि सरकार ने रबी फसलों के विपणन सीजन (Marketing season of Rabi crops) के दौरान मूल्य समर्थन योजना (PSS) के तहत सरसों की खरीद की तैयार की है। यदि बाजार में सरसों की कीमत न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) से नीचे जाती है, तो सरकार किसानों से एमएसपी पर सरसों की खरीद करेगी। इसके लिए आवश्यक व्यवस्था की गई है। सरकार हर कदम पर किसानों के साथ है। उन्हें उपज बेचने में कोई परेशानी नहीं होगी।

राज्यों को सरसों खरीद के लिए प्रस्ताव भेजने के निर्देश

उन्होंने कहा कि रबी विपणन सीजन (आरएमएस) के लिए केंद्रीय नोडल एजेंसिंयों को पहले ही पीएसएस (PSS) के तहत सरसों की खरीद के लिए तैयार रहने के निर्देश दे दिए गए हैं ताकि किसानों को सरसों की फसल बेचने में कोई परेशानी नहीं हो। इसी के साथ ही आरएमएस-2024 के लिए भी सभी सरसों उत्पादक राज्यों को सूचित किया गया है कि यदि राज्य में सरसों की वर्तमान बाजार कीमत (Current market price of mustard) अधिसूचित एमएसपी (MSP) से कम है तो पीएसएस के तहत सरसों की खरीद का प्रस्ताव समय पर तैयार करके भेंजे जिससे किसानों से सरसों की फसल की खरीद (Purchase of mustard crop) की जा सके। बता दें कि रबी विपणन सीजन-2023 (Rabi Marketing Season-2023) के दौरान गुजरात, हरियाणा, मध्यप्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और असम राज्यों से पीएसएस के तहत सरसों की खरीद की मंजूरी 28.24 एलएमटी थी।

क्या है सरसों का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2024-25 (What is the minimum support price of mustard 2024-25)

केंद्र सरकार की ओर से प्रति वर्ष बुवाई से पहले सरसों का न्यूनतम समर्थन मूल्य (Minimum Support Price of Mustard) घोषित किया जाता है। इस बार भी केंद्र सरकार की ओर से रबी की 6 फसलों का समर्थन मूल्य घोषित किया गया है, इसमें सरसों भी शामिल है। इस बार रबी फसल विपणन सीजन 2024-25 के लिए सरसों का न्यूनतम समर्थन मूल्य 5650 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है जो पिछले रबी विपणन सीजन 2023-24 के मुकाबले 200 रुपए अधिक है। बता दें कि वर्ष 2023-24 में सरसों का न्यूनतम समर्थन मूल्य 5450 रुपए प्रति क्विंटल था। ऐसे में इस बार एमएसपी पर सरसों बेचने पर किसानों को पिछली बार की तुलना में प्रति क्विंटल 200 रुपए अधिक मिलेंगे।

इस बार देश में सरसों का कितने उत्पादन है अनुमान (How much mustard is produced in the country this time)

वर्ष 2024 में सरसों के अधिक उत्पादन का अनुमान है, बेशर्त मौसम अनुकूल बना रहे। एक अनुमान के मुताबिक इस सीजन में सरसों का पूरे देश में करीब 125 लाख टन या इससे अधिक उत्पादन होने की संभावना है। कृषि मंत्रालय के अनुसार अभी तक 102.38 लाख हैक्टेयर में सरसों की बुवाई हुई है। बुवाई के समय मौसम अनुकूल होने से सरसों के बंपर उत्पादन की उम्मीद है।

इस समय देश के मंडियों में क्या चल रहा है सरसों का बाजार भाव (What is the market price of mustard going on in the country's markets at this time)

कमोडिटी ऑनलाइन बाजार भाव (Commodity Online Market Rates) के मुताबिक वर्तमान बाजार दरों के अनुसार, सरसों औसत मूल्य 5191.79 रुपए प्रति क्विंटल है। सरसों की सबसे कम बाजार कीमत 3450 रुपए प्रति क्विंटल और सबसे उच्च बाजार भाव 6765 रुपए प्रति क्विंटल चल रहा है।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको ट्रैक्टर इंडस्ट्री और खेती से संबंधित सटीक जानकारी देकर अपडेट रखता है। ट्रैक्टर और कृषि उपकरणों के नए मॉडल और उनके उपयोग की जानकारी आपको सबसे पहले ट्रैक्टर जंक्शन पर मिलती है। हम सरकारी योजनाओं की खबरों को प्रमुखता से प्रकाशित करते हैं। हमारी वेबसाइट पर प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों न्यू हॉलैंड ट्रैक्टरपॉवर ट्रैक ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट सबसे ज्यादा पढ़ी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप किफायती कीमत पर नया ट्रैक्टर खरीदना चाहते हैं तो महिंद्रा, स्वराज, टैफे, सोनालिका, जॉन डियर आदि कंपनियों में से उचित ट्रैक्टर का चयन कर सकते हैं। साथ ही हम आपको ट्रैक्टर लोन (Tractor Loan) की सुविधा भी प्रदान करते हैं।

अगर आप नए जैसे पुराने ट्रैक्टर व कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपने ट्रैक्टर या कृषि उपकरण का अधिकतम मूल्य मिले तो अपने बिकाऊ ट्रैक्टर / कृषि उपकरण को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

सर्टिफाइड पुराने ट्रैक्टर्स

स्वराज 744 एक्स टी

45 एचपी | 2024 Model | राजगढ़, मध्यप्रदेश

₹ 6,50,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

महिंद्रा युवो टेक प्लस 575

47 एचपी | 2023 Model | उज्जैन, मध्यप्रदेश

₹ 6,50,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

स्वराज 855 एफई 4WD

48 एचपी | 2024 Model | देवास, मध्यप्रदेश

₹ 9,70,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

स्वराज 717

15 एचपी | 2023 Model | अजमेर, राजस्थान

₹ 2,75,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

सभी देखें

Whatsapp-close Whatsapp icon

ट्रैक्टर की दुनिया की हर ख़बर,
सिर्फ ट्रैक्टर जंक्शन व्हाट्सएप पर!

यहाँ क्लिक करें