यूजर प्रोफाइल

नया उपयोगकर्ता

ट्रैक्टर जंक्शन से जुड़ें

खुशखबरी : सोयाबीन की एमएसपी पर खरीद की तारीख जारी, इस दिन से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन

प्रकाशित - 26 Sep 2024

जानें, कितनी रेट पर किसानों से होगी सोयाबीन की खरीद और इसके लिए कैसे करना होगा रजिस्ट्रेशन

बाजार में सोयाबीन बेचने से किसानों को हो रहे नुकसान को देखते हुए राज्य सरकार ने सोयाबीन की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद (Purchase of soybean at MSP) की तारीखें जारी कर दी है, इससे सोयाबीन की खेती (Soybean Cultivation) करने वाले किसानों को लाभ होगा। सोयाबीन की बाजार कीमतों में लगातार गिरावट के कारण किसान काफी परेशान हैं। मध्यप्रदेश में तो किसान सायोबीन की सरकारी खरीद की मांग के लिए आंदोलनरत थे, ऐसे में किसानों की परेशानी को समझते हुए राज्य सरकार ने सोयाबीन की सरकारी खरीद की तारीख घोषित कर दी है जिससे प्रदेश के लाखों किसानों को राहत मिलेगी।

एमएसपी पर सोयाबीन बेचने के लिए किसान कब से करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन

राज्य के किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी (MSP) पर सोयाबीन की फसल बेचने के लिए पंजीयन 25 सितंबर से 15 अक्टूबर 2024 तक करा सकते हैं। प्रदेश सरकार ने आधिकारिक बयान में कहा है कि किसान अपनी सोयाबीन की फसल को एमएसपी पर बेचने के लिए 15 अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन अवश्य करवा ले ताकि फसल बेचने में परेशानी नहीं हो। किसानों को उनकी उपज की सही कीमत मिल सके, इसके लिए केंद्र सरकार की ओर से राज्य के किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सोयाबीन की खरीद को मंजूरी दी गई है। ऐसे में किसान एमएसपी पर सोयाबीन की उपज बेचने के लिए जल्द से जल्द रजिस्ट्रेशन कराएं। बता दें कि इससे पहले एमएसपी (MSP) पर सोयाबीन बेचने के लिए पंजीयन की अंतिम तारीख 4 अक्टूबर थी जिसे बढ़ाकर अब 15 अक्टूबर 2024 कर दिया गया है। किसान अब 15 अक्टूबर तक अपना पंजीकरण करा सकते हैं।

किस तारीख से शुरू होगी सोयाबीन की खरीद

राज्य सरकार के अनुसार जिन किसानों ने सोयाबीन विक्रय के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराया है, उनसे एमएसपी पर सोयाबीन की खरीद की जाएगी। इन किसानों से सोयाबीन की एमएसपी पर खरीद 25 अक्टूबर से लेकर 31 दिसंबर 2024 तक की जाएगी। किसानों से सोयाबीन की खरीद के लिए राज्य भर में जिलेवार 20 से अधिक खरीद केंद्र बनाए गए हैं जहां किसान अपनी उपज बेच सकेंगे।

किसानों से किस रेट पर होगी सोयाबीन की खरीद

राज्य सरकार के अनुसार सोयाबीन की फसल की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर की जाएगी। केंद्र सरकार की ओर से इसकी मंजूरी मिल चुकी है। ऐसे में केंद्र सरकार की ओर से निर्धारित किए गए न्यूनतम समर्थन मूल्य 2024-25 के अनुसार सोयाबीन की खरीद की जाएगी। केंद्र सरकार की ओर से 2024-25 सीजन के लिए सोयाबीन का न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी 4892 रुपए प्रति क्विंटल घोषित किया गया है जो पिछले खरीफ सीजन के मुकाबले 292 रुपए अधिक है। ऐसे में किसानों को इस बार पिछले साल की तुलना में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर अपनी सोयाबीन की फसल बेचने से प्रति क्विंटल 292 रुपए अधिक मिलेंगे।

सोयाबीन के एमएसपी रेट से संतुष्ट नहीं है किसान

सोयाबीन का 2023-24 में एमएसपी 4600 रुपए प्रति क्विंटल था जिस पर केंद्र सरकार ने 292 रुपए की बढ़ोतरी की है। इससे पहले केंद्र सरकार ने 2021-22 सीजन में सोयाबीन के एमएसपी में 350 रुपए की बढ़ोतरी की थी और 2023-24 सीजन में 300 रुपए बढ़ाए थे। ऐसे में इस बार जो सोयाबीन का एमएसपी है उससे किसान संतुष्ट नहीं है। राज्य के किसान सरकार से 6000 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से सोयाबीन खरीद की मांग कर रहे हैं। इधर सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि किसानों से केंद्र द्वारा तय किए गए एमएसपी पर ही सोयाबीन की खरीद की जाएगी।

सोयाबीन की फसल बेचने के लिए किसान कहां करा सकते हैं नि:शुल्क रजिस्ट्रेशन

मध्यप्रदेश के किसान अपनी सोयाबीन की फसल एमएसपी पर बेचने के लिए नि:शुल्क पंजीयन अपने मोबाइल के अलावा ग्राम पंचायत और जनपद पंचायत कार्यालयों में स्थापित सुविधा केंद्र पर, तहसील कार्यालयों में बने सुविधा केंद्र पर, सहकारी समितियों एवं सहकारी विपणन संस्थाओं द्वारा संचालित पंजीयन केंद्र पर कर सकते हैं। इसके अलावा किसान एमपी किसान एप के जरिये भी पंजीयन करा सकते हैं।

किसान शुल्क देकर यहां भी करा सकते हैं पंजीयन

फसल बेचने के लिए पंजीयन की नि:शुल्क व्यवस्था के अलावा सरकार की ओर से किसान पंजीयन की सशुल्क व्यवस्था भी रखी गई है। राज्य के किसान एम.पी. ऑनलाइन कियोस्क, कॉमन सर्विस सेंटर कियोस्क, लोक सेवा केंद्र और निजी व्यक्तियों द्वारा संचालित साइबर कैफे के माध्यम से भी निर्धारित शुल्क देकर पंजीयन करा सकते हैं।

सिकमी किसान कहां करा सकते हैं पंजीयन

सिकमी/बटाईदार/कोटवार एवं वन पट्‌टाधारी किसान के पंजीयन की सुविध केवल सहकारी समिति एवं सहकारी विपणन सहकारी संस्था द्वारा संचालित पंजीयन केंद्रों पर उपलब्ध होगी। इस श्रेणी के शत-प्रतिशत किसानों का सत्यापन राजस्व विभाग द्वारा किया जाएगा।

एमएसपी पर फसल बेचने के लिए पंजीयन हेतु किन दस्तावेजों की होगी आवश्यकता

एमएसपी पर फसल बेचने के लिए पंजीयन कराने हेतु किसानों को आधार कार्ड, भूमि संबंधी दस्तावेज, फोटो पहचान पत्र जैसे दस्तावेजों की आवश्यकता होगी।

आधार नंबर का किया जाएगा वेरिफिकेशन

पंजीयन कराने और एमएसपी पर फसल बेचने के लिए आधार नंबर का वेरिफिकेशन करना जरूरी होगा। वेरिफिकेशन आधार नंबर से लिंक मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी से या बायोमेट्रिक डिवाइस से किया जाएगा। किसान का पंजीयन केवल उसी स्थिति में हो सकेगा जबकि किसान के भू-अभिलेख के खाते एवं खसरे में दर्ज नाम का मिलान आधार कार्ड में दर्ज नाम से होगा। भू-अभिलेख और आधार कार्ड में दर्ज नाम में विसंगति होने पर पंजीयन का सत्यापन तहसील कार्यालय से कराया जाएगा। सत्यापन होने की स्थिति में ही फसल बेचने के लिए कराया गया पंजीयन मान्य होगा।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों स्वराज ट्रैक्टरफार्मट्रैक ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टर, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

सर्टिफाइड पुराने ट्रैक्टर्स

स्वराज 855 एफई 4WD

52 एचपी | 2024 Model | जबलपुर, मध्यप्रदेश

₹ 9,70,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

स्वराज 744 एक्स टी

45 एचपी | 2021 Model | नाशिक, महाराष्ट्र

₹ 3,50,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

स्वराज 717

15 एचपी | 2023 Model | अजमेर, राजस्थान

₹ 2,75,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

सोनालीका एमएम 35 DI

35 एचपी | 2020 Model | हनुमानगढ़, राजस्थान

₹ 3,50,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

सभी देखें