यूजर प्रोफाइल

नया उपयोगकर्ता

ट्रैक्टर जंक्शन से जुड़ें

किसानों के लिए खुशखबरी: सब्जियों पर मिलेगा फसल बीमा योजना का लाभ

प्रकाशित - 02 Dec 2022

जानें, किन सब्जियों को लिया गया है फसल बीमा योजना के दायरे में

केंद्र सरकार की ओर से किसानों की फसलों की सुरक्षा के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना चलाई जा रही है। इस योजना के तहत रबी और खरीफ की फसलों का बीमा किया जाता है। फसल बीमा योजना किसानों की फसलों के लिए सुरक्षा कवच का काम करता है। इस योजना में फसलों का बीमा कराने पर बीमित फसल में प्राकृतिक आपदा से जो नुकसान होता है उसकी भरपाई की जाती है। इस तरह ये योजना किसानों को फसल नुकसान से होने वाली आर्थिक हानि से बचाती है। अभी तक इस योजना के तहत मुख्य रूप से रबी और खरीफ की फसलों का बीमा किया जाता था। अब इस योजना के तहत किसान सब्जियों का बीमा भी करवा सकते हैं। इस योजना के तहत आलू, प्याज, टमाटर जैसी सब्जियों का बीमा किया जाएगा। छत्तीसगढ़ में किसानों की परेशानी को ध्यान में रखते हुए पीएम फसल बीमा योजना के तहत मौसम आधारित फसल बीमा योजना लागू की गई है। इसके तहत रबी सीजन में उगने वाली कई सब्जियों को फसल बीमा के दायरे में लाया गया है। इससे राज्य के किसानों को लाभ होगा। अब किसानों को सब्जियों में प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान की भरवाई संभव हो सकेगी। इस योजना के तहत राज्य के किसान 15 दिसंबर 2022 तक अपनी बागवानी फसलों बीमा करवा सकते हैं। आज हम ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम से आपको मौसम आधारित फसल बीमा योजना की जानकारी दे रहे हैं।

क्या है मौसम आधारित फसल बीमा योजना छत्तीसगढ़

उद्यानिकी फसलों की खेती कर रहे किसानों को विपरीत मौसम जैसे कम तापमान, अधिक तापमान, बीमारी अनुकूल मौसम, कीट व्याधियों का प्रकोप, कम या अधिक वर्षा की स्थिति निर्मित होना, ओला वृष्टि, चक्रवाती हवाएं आदि से उद्यानिकी फसलों को होने वाले नुकसान से बचाने के लिए पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना लागू की गई है। उद्यानिकी विभाग से मिली जानकारी अनुसार रबी वर्ष 2022 में रायपुर जिला अन्तर्गत बीमा कराने वाले कृषकों को अधिसूचित फसल के अनुसार निर्धारित ऋणमान का 5 प्रतिशत प्रीमियम राशि कृषक अंश के रूप में ऋणी एवं अऋणी दोनों प्रकार के किसानों को जमा करानी होगी।

किन सब्जियों को किया गया है इस योजना में शामिल

मौसम आधारित फसल बीमा योजना के तहत टमाट्रर, बैंगन, फूलगोभी, पत्तागोभी, प्याज, आलू आदि बागवानी फसलों को शामिल किया गया है।

किसान को किस फसल के लिए कितना देना होगा प्रीमियम

मौसम आधारित फसल बीमा योजना के तहत किसान राज्य के किसानों को किस फसल पर निर्धारित बीमा राशि पर कितना प्रीमियम देना होगा। इसका विवरण इस प्रकार से है-

  • टमाटर की फसल के लिए प्रति हेक्टेयर बीमा राशि एक लाख 20 हजार रुपए है जिसमें प्रति हेक्टेयर किसान की हिस्सेदारी 6000 रुपए होगी।
  • बैंगन की फसल के लिए प्रति हेक्टयर बीमा राशि 77 हजार रुपए है जिसमें प्रति हेक्टेयर किसान की हिस्सेदारी 3850 रुपए होगी।
  • फूलगोभी के लिए प्रति हेक्टेयर बीमा राशि 70 हजार रुपए है जिसमें प्रति हेक्टेयर किसान की हिस्सेदारी 3500 रुपए होगी।
  • पत्तागोभी के लिए प्रति हेक्टेयर बीमा राशि 70 हजार रुपए है जिसमें प्रति हेक्टेयर किसान की हिस्सेदारी 3500 रुपए होगी।
  •  प्याज के लिए प्रति हेक्टेयर बीमा राशि 80 हजार रुपए है जिसमें प्रति हेक्टेयर किसान की हिस्सेदारी 4000 रुपए होगी।
  • आलू के लिए प्रति हेक्टेयर बीमा राशि एक लाख 20 हजार रुपए है जिसमें प्रति हेक्टेयर किसान की हिस्सेदारी 6000 रुपए होगी।

मौसम आधारित फसल बीमा योजना छत्तीसगढ़ में आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज

मौसम आधारित फसल बीमा योजना के तहत ऋणी और अऋणी दोनों प्रकार के किसान अपनी बागवानी फसल यानि सब्जी वाली फसलों का बीमा करवा सकेंगे। इसके लिए आवेदन हेतु उन्हें जिन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, वे इस प्रकार से हैं-

  • फसल बीमा का आवेदन फार्म
  • फसल बुआई का प्रमाण-पत्र
  • किसान के खेत का नक्शा, खसरा
  • किसान का आधार कार्ड
  • बैंक पासबुक की छायाप्रति जिसमें आईएफएससी कोड, शाखा, खाता क्रमांक इत्यादि का स्पष्ट उल्लेख हो।

फसल बीमा योजना की अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें। 

मौसम आधारित फसल बीमा योजना के लिए कैसे करें आवेदन (Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana)

मौसम आधारित फसल बीमा योजना में आवेदन आपको पीएम फसल बीमा योजना के तहत ही करना होगा। इसके लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से आवेदन कर सकते हैं। ऑफलाइन आवेदन के लिए आपको फसल बीमा योजना की वेबसाइट पर जाकर वहां से फार्म डाउनलोड करके उसका प्रिंट लेकर उसे सही प्रकार से भरकर उसके साथ मांगे गए दस्तावेजों की कॉपी लगाकर कृषि विभाग या उद्यानिकी विभाग कार्यालय में जमा कराना होगा। सत्यापन के बाद आपका फार्म संबंधित विभाग द्वारा स्वीकार कर लिया जाएगा। वहीं यदि आप इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो इसकी आवेदन की प्रक्रिया इस प्रकार से है-

  • सबसे पहले आपको पीएम फसल बीमा योजना की ऑफिशियल वेबसाइट https://pmfby.gov.in/ पर जाना होगा।
  • रजिस्ट्रेशन के बाद आपको Apply as a farmer के विकल्प का चयन करना है।
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक फॉर्म ओपन होगा।
  • यहां आपको फार्म में पूछी गई जानकारी को सही-सही भरना होगा।  
  • फॉर्म पूरा भरने के बाद एक बार इसे एक बार पुन: ध्यानपूर्वक देख लें ताकि कोई गलती न रह जाए।
  • इसके बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • फॉर्म सबमिट होने के बाद आपको एक एप्लीकेशन कोड मिलेगा।
  • इस कोड को आपको क्लेम सेटलमेंट प्रोसेस के लिए संभाल कर रखना होगा। 

इस तरह मौसम आधारित फसल बीमा योजना के लिए आपकी आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। 

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों सोनालिका ट्रैक्टर, जॉन डियर ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टर, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

सर्टिफाइड पुराने ट्रैक्टर्स

स्वराज 855 एफई 4WD

48 एचपी | 2024 Model | देवास, मध्यप्रदेश

₹ 9,70,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

स्वराज 744 एक्स टी

45 एचपी | 2021 Model | नाशिक, महाराष्ट्र

₹ 3,50,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

स्वराज 717

15 एचपी | 2023 Model | अजमेर, राजस्थान

₹ 2,75,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

सोनालीका एमएम 35 DI

35 एचपी | 2020 Model | हनुमानगढ़, राजस्थान

₹ 3,50,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

सभी देखें