Published - 17 Feb 2021 by Tractor Junction
अन्य फसलों की तरह ही मिर्च की फसल में बीमारियां लगने का डर बना रहता है। इससे इसके उत्पादन पर विपरित प्रभाव पड़ता है। अधिकतर मिर्च के पौधों पर्ण कुंचन लीफ कर्ल बीमारी देखी गई हैं। यह एक वायरस जनित रोग है। इसके प्रकोप से मिर्च की पत्तिया मुड़ जाती हैं और पीली पडऩे लगती हैं, पत्तियों का आकार भी छोटा होने लगता है। इस बीमारी के प्रकोप से पौधों का विकास रुक जाती है। इससे किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ता है। लेकिन अब कृषि वैज्ञानिकों ने ऐसी किस्में तैयार कर ली है जो इस रोग के प्रतिरोधी होगी। उनमें न बीमारी लगने का झंझट और न ही उत्पादन में कमी की आशंका रहेगी। भारतीय बागवानी अनुसंधान संस्थान, बेंगलुरू ने मिर्च की नई किस्में विकसित की हैं, जिनमें इस बीमारी के प्रतिरोध की क्षमता है। यहां हम उन पांच किस्मों को आपको बताएंगे जो अधिक उत्पादन देने के साथ ही रोगप्रतिरोधी भी होगी।
सबसे पहले सरकार की सभी योजनाओ की जानकारी के लिए डाउनलोड करे, ट्रेक्टर जंक्शन मोबाइल ऍप - http://bit.ly/TJN50K1
मीडिया में प्रकाशित खबरों के हवाले से संस्थान के सब्जी फसल संभाग की प्रमुख वैज्ञानिक डॉ. के माधवी रेड्डी ने मीडिया को बताया कि उन्होंने मिर्च की ऐसी पांच किस्में विकसित की हैं जो चिली लीफ कर्ल बीमारी की प्रतिरोधी हैं। इनमें अर्का तेजस्वी, अर्का यशस्वी, अर्का सान्वी, अर्का तन्वी और अर्का गगन पांच नई प्रतिरोधी किस्में हैं।
भारतीय बागवानी अनुसंधान संस्थान, बेंगलुरू की ओर से मिर्च की कई अन्य किस्मों को भी विकसित किया गया है जो रोगप्रतिरोधी होने के साथ ही बेहतर उत्पादन देने में समक्ष है इनमें अर्का नीलांचल प्रभा (एन्थ्राक्नोज रोग प्रतिरोधी), अर्का ख्याती (पाउडरी मिलड्यू रोग और वायरस प्रतिरोधी), अर्का मेघना (वायरस और चूसक कीट प्रतिरोधी), अर्का हरिता (पाउडरी मिलड्यू रोग और वायरस प्रतिरोधी) जैसी मिर्च की कई प्रतिरोधी किस्में भी विकसित हैं। जिनकी खेती करके किसान कई बीमारियों और कीटों से अपनी फसल को बचा सकते हैं।
किसान को फसल को बीमारियों व कीटों से बचाने के लिए काफी कीटनाशकों का प्रयोग करना होता है जो महंगे होने के साथ ही ज्यादा मात्रा में प्रयोग करने पर स्वास्थ्य व मिट्टी के लिए भी खतरनाक साबित हो सकते हैं। वहीं इसको खरीदने में काफी पैसा भी खर्च आता है। वहीं भारतीय बागवानी अनुसंधान संस्थान, बेंगलुरू की ओर से मिर्च की विकसित की गई इन नई किस्मों के प्रयोग से किसान का कीटनाशकों पर खर्च होने वाला पैसा बचेगा जिससे लागत में कमी आएगी जिससे किसान को मुनाफा होगा।
मिर्च की 52 किस्मों पर रिसर्च करके उनसे पांच हाइब्रिड किस्में विकसित की गई हैं। भारतीय बाग़वानी अनुसंधान संस्थान अभी कर्नाटक के साथ-साथ देश के सभी कृषि विज्ञान केंद्रों पर मिर्च की इन सभी किस्मों का परीक्षण करेगा। अगर कृषि विज्ञान केंद्र पर मिर्च की खेती सफल हुई तो ये किस्में कृषि विज्ञान केंद्रों के जरिए किसानों तक पहुंचाई जाएंगी।
भारत में लगभग 7.33 लाख हेक्टेयर क्षेत्रफल में मिर्च की खेती होती है। प्रमुख मिर्च उत्पादक राज्यों में आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, गुजरात और पश्चिम बंगाल शामिल हैं। भारत ने से यूएई, यूके, कतर, ओमान जैसे देशों में मिर्च का निर्यात किया जाता है।
अगर आप अपनी कृषि भूमि, अन्य संपत्ति, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण, दुधारू मवेशी व पशुधन बेचने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु की पोस्ट ट्रैक्टर जंक्शन पर नि:शुल्क करें और ट्रैक्टर जंक्शन के खास ऑफर का जमकर फायदा उठाएं।