user profile

New User

Connect with Tractor Junction

बिजनेस आइडिया : गांव में रहकर कर सकते हैं ये टॉप 10 बिजनेस, होगी बंपर कमाई

Published - 14 May 2022

जानें, कौन से है ये बिजनेस और इससे कैसे होगा लाभ

ग्रामीण युवा रोजगार या बिजनेस के लिए शहरों की ओर पलायन करते हैं। जबकि कई ऐसे बिजनेस हैं जिन्हें गांव में रहकर किया जा सकता है। इतना ही नहीं यदि इन्हें सही प्लानिंग के साथ किया जाए तो इससे बंपर कमाई की जा सकती हैं। आज हम ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम से गांव में किए जाने वाले ऐसे 10 बिजनेस के बारे में बताएंगे जिनसे आप काफी अच्छा लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

1. अनाज खरीद और बिक्री का बिजनेस (Grain Buying and Selling Business)

आप गांव में रहकर अनाज खरीद और बिक्री का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। इसके लिए आपको शुरुआत में कुछ पैसे लगाने पड़ेंगे। आपके पास अनाज खरीद कर रखने के लिए गोदाम होना जरूरी है। इस बिजनेस के लिए जरूरी है कि आप अपने गांव के किसानों से बेहतर संबंध रखें और उनसे अनाज खरीद कर गोदाम में स्टोर कर लें। बता दें कि किसानों को अनाज बेचने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है जिससे वे बिचौलियों को अपनी फसल बेच देते हैं। ऐसे में आप उनसे अनाज को खरीद अपने गोदाम में स्टोर करें और जब बाजार में भाव ऊंचे हो तब इसको बेचकर अच्छा मुनाफा कमाएं।  

2. खाद और बीज की बिक्री का बिजनेस (Fertilizer and seed sales Business)

गांव में सबसे अधिक खेती का काम होता है। किसानों को खाद और बीज खरीदने शहर जाना पड़ता है। इसमें उनका आने-जाने में पैैसा खर्च होता है। यदि किसानों को गांव में ही उचित दर पर खाद और बीज मिल जाएंगे तो उन्हें शहर नहीं आना पड़ेगा। इस बात को ध्यान में रखते हुए आप खाद और बीज बिक्री का बिजनेस कर सकते हैं। ये बिजनेस किसानों के लिए भी फायदेमंद रहेगा और आपके लिए भी। इतना ही नहीं ये बिजनेस साल भर चलने वाला बिजनेस है। क्योंकि रबी, खरीफ और जायद तीनों ही समय में किसानों को खाद और बीज की जरूरत होती है। 

3. मुर्गी पालन/पोल्ट्री फार्म का बिजनेस (Poultry Farming Business)

गांव में आप अपने खेत में कुछ जगह पर मुर्गी पालन या पोल्ट्री फार्म खोल सकते हैं। इससे खेती के साथ ही मुर्गी पालन का बिजनेस भी आप संभाल सकेंगे। आज मुर्गी के अंडे और मांस की बाजार में बहुत मांग रहती है। मुर्गी पालन के लिए सरकार से सब्सिडी भी मिलती है। यदि आपके पास पोल्ट्री फॉर्म खोलने के लिए पैसा नहीं है तो आप बैंक से लोन ले सकते हैं। इसके अलावा आजकल ऐसी कई कंपनियां भी हैं जो मुर्गीपालन करवाती है और इसके बदले आपको अच्छा कमीशन देती है। उनसे संपर्क करके आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं। बता दें कि ये कंपनियां आपको तब ही टेंडर देंगी जब पोल्ट्री फॉर्म खोलने के लिए आपके पास स्वयं की जमीन हो। से कंपनियां आपको सभी चीजें उपलब्ध कराएंगी। आप उनकी देखरेख और बेचने का काम कर सकते हैं। इसमें आपको कंपनी की ओर से कमीशन प्राप्त होगा। 

4. बकरी पालन बिजनेस (Goat Farming Business)

गांव में बकरी पालन का बिजनेस काफी कम पैसों में शुरू किया जाने वाला बिजनेस है। इस बिजनेस में कम लागत आती है और अच्छा लाभ होता है। बाजार में बकरी के दूध और मांस की बहुत मांग रहती है। यदि आप बकरी पालन का बिजनेस शुरू करें तो बंपर कमाई कर सकते हैं। इसमें कोई विशेष प्रशिक्षण की आवश्यकता नहीं है। यही, नहीं बकरी के आहार की भी कोई विशेष व्यवस्था की जरूरत नहीं पड़ती है। बकरी जंगली पौधों की पत्तियों को खाकर अपना जीवन निर्वाह कर लेती है। 

5. मछली पालन का बिजनेस (Fish Farming Business)

गांव में रहकर आप मछली पालन का बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं। यदि आपके खेत में तालाब है तो बहुत अच्छा है। आप इसमें मछली पालन शुरू कर सकते हैं। और यदि नहीं है तो आप टैंक में भी मछली पालन शुरू कर सकते हैं। इसमें आपको मछलियों के चारे का विशेष रूप से ध्यान रखना होगा। यदि आपके पास इस बिजनेस को शुरू करने के लिए पैसा नहीं है तो आप इसके लिए बैंक से लोन ले सकते है। कई राज्य सरकारें मछली पालन पर सब्सिडी का लाभ प्रदान करती हैं। 

6. मधुमक्खी पालन बिजनेस (Honey Bee Farming Business)

बाजार में शहद की काफी मांग रहती है। इसे देखते हुए मधुमक्खी पालन बिजनेस काफी लाभकारी बिजनेस हैं जिसे गांव में रहकर शुरू किया जा सकता है। आप इसे अपने खेत से शुरू कर सकते हैं। मधुमक्खी पालन खेती के लिए भी बहुत फायदेमंद है। विशेषज्ञ बताते हैं कि जिस खेत में मधुमक्खी पालन होता है वहां फसल का उत्पादन काफी बेहतर देखा गया है। बता दें कि शहद बनाने वाली मधुमक्खियां और दूसरे कीट पतंगे परागकण फैलाने व फूलों के निषेचन में भी अहम भूमिका निभाते हैं। मधुमक्खी पालन शुरू करने से पहले आपको इसका प्रशिक्षण लेना चाहिए। आज कई संस्थान मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण देते हैं। वहीं मधुमक्खी पालन के लिए कृषि विभाग भी प्रोत्साहन देता है। आप अपने क्षेत्र के कृषि विभाग से मधुमक्खिों के बाक्स आदि प्राप्त कर सकते हैं। मधुमक्खी से शहद और मोम प्राप्त होता है जिसकी बाजार में काफी मांग है। बड़ी-बडी कंपनियों को भी आप शहद बेचकर पैसा कमा सकते हैं। इसके अलावा आज बहुत सी साइटें हैं जिनके जरिये आप शहद की ऑनलाइन बिक्री करके भी अच्छी कमाई कर सकते हैं। 

7. सूअर पालन बिजनेस (Pig Farming Business)

सूअर पालन एक ऐसा बिजनेस हैं जिसमें सबसे कम लागत और सबसे अधिक मुनाफा होता है। यह एक ऐसा बिजनेस हैं जिसमें ज्यादा लागत नहीं लगानी पड़ती है। इतना ही नहीं सूअर के चारे के लिए भी किसी प्रकार की चिंता की आवश्यकता नहीं होती है। ये आसपास की गंदगी को खाकर माहौल साफ करता है। आज लोग मांसाहार भोजन को अधिक पसंद करने लगे हैं। ऐसे में ये बिजनेस काफी अच्छा चल सकता है। मादा सूअर 8 से 9 माह में प्रजनन के लायक हो जाती है, यह एक बार में 4 से 10 बच्चे पैदा कर सकती हैं और ऐसा वे साल में 2 बार कर सकती है। इस हिसाब देखें तो सूअर पालन काफी लाभकारी बिजनेस है। 

8. दूध का बिजनेस/डेयरी (Milk Dairy Business)

गांव में अधिकांश घरों में गाय या भैंस पालन किया जाता है। ऐसे आप गांव में रहकर दूध का बिजनेस यानि डेयरी भी शुरू कर सकते हैं। दूध से कई प्रकार के उत्पाद बनाए जा सकते हैं जैसे- दही, छाछ, मक्कखन, घी आदि। इन्हें बेचकर आप काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं। गांव में डेयरी खोलने के लिए बैंक लोन और सरकार से सब्सिडी का लाभ भी प्रदान किया जाता है। 

9. मशरूम का बिजनेस (Mushroom Farming Business)

आप गांव में मशरूम उत्पादन करके इसे शहर में बेच कर काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं। बड़े-बड़े होटलों और मोल्स में इसकी काफी मांग रहती है। इसे बचने से पैसा भी अच्छा मिलता है। ये कम निवेश में अधिक मुनाफा देने वाले बिजनेस में से एक है। यदि आप इसे छोटे स्तर से शुरू करते हैं तो आपको 20 से 40 हजार रुपए खर्च करने होंगे। वहीं आप यदि इसे बड़े स्तर पर शुरू करना चाहते हैं तो आपको करीब 15 से 30 लाख रुपए की जरूरत होगी। बता दें कि मशरूम का पाउडर बनाकर भी बेचा जा सकता है। ये पाउडर बॉडी बिल्डर उत्पादों में काम आता है। 

10. हर्बल खेती का बिजनेस (Herbal Farming Business)

गांव में रहकर आप हर्बल खेती/आर्गेनिक खेती का बिजनेस कर सकते हैं। आज हर्बल उत्पादों की बढ़ती मांग के कारण हर्बल खेती का प्रचलन बढ़ा है। हर्बल खेती का मतलब औषधीय खेती से है। आप औषधीय फसलों की खेती करके काफी अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। हर्बल खेती के तहत  एलोवेरा, तुलसी, गिलोय, आंवला, ब्राह्मी, कपूर आदि की मांग बाजार में बहुत है। यदि आप बड़े स्तर पर इसकी खेती करना चाहते हैं तो आप अपना उत्पाद बेचने के लिए पतंजलि, डाबर आदि कंपनियों से भी संपर्क कर बेच सकते हैं।  


अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

Certified Used Tractors

Swaraj 855 एफई 4WD
₹ 0.78 Lakh Total Savings

Swaraj 855 एफई 4WD

48 HP | 2024 Model | Dewas, Madhya Pradesh

₹ 9,70,000
Certified
icon icon-phone-callContact Seller
Swaraj 744 एक्स टी
₹ 4.45 Lakh Total Savings

Swaraj 744 एक्स टी

45 HP | 2021 Model | Nashik, Maharashtra

₹ 3,50,000
Certified
icon icon-phone-callContact Seller
Swaraj 717
₹ 0.75 Lakh Total Savings

Swaraj 717

15 HP | 2023 Model | Ajmer, Rajasthan

₹ 2,75,000
Certified
icon icon-phone-callContact Seller
Sonalika एमएम 35 DI
₹ 1.98 Lakh Total Savings

Sonalika एमएम 35 DI

35 HP | 2020 Model | Hanumangarh, Rajasthan

₹ 3,50,000
Certified
icon icon-phone-callContact Seller

View All