प्रकाशित - 28 Feb 2024
गेहूं की कटाई का समय नजदीक आ गया है। ऐसे में सरकार भी न्यूनतम समर्थन मूल्य (Minimum Support Price) पर गेहूं की खरीद की तैयारी में जुट गई है। राज्य सरकार अपने स्तर पर गेहूं की खरीद के लिए पंजीयन (Registration for purchase of wheat), खरीद एजेंसियों व खरीद केंद्रों की व्यवस्था कर रही है। इसी कड़ी में राजस्थान सरकार की ओर से राज्य के किसानों से गेहूं की खरीद 10 मार्च से शुरू की जाएगी जिसकी तैयारियां की जा रही है। प्रदेश सरकार ने एमएसपी (MSP) पर गेहूं की खरीद के लिए पंजीयन प्रक्रिया शुरू कर दी है। किसान पंजीयन करा कर अपनी गेहूं की फसल एमएसपी (MSP) पर बेच सकेंगे।
खास बात यह है कि प्रदेश सरकार इस बार किसानों को गेहूं की खरीद पर एमएसपी (MSP) के साथ बोनस (Bonus) भी दे रही है। इससे राज्य के किसानों को अब गेहूं बेचने से अधिक लाभ होगा। राजस्थान सरकार की ओर से किसानों को 125 रुपए प्रति क्विंटल का बोनस दिया जाएगा। केंद्र सरकार की ओर से गेहूं का एमएसपी 2275 रुपए घोषित किया हुआ है, इस पर राज्य सरकार 125 रुपए का बोनस देगी। इस तरह राज्य के किसानों को गेहूं की फसल बेचने से 2400 रुपए प्रति क्विंटल की दर से भुगतान किया जाएगा।
राज्य में फसल विपणन सीजन 2024-25 के तहत न्यूनतम समर्थन मूल्य (Minimum Support Price) पर गेहूं की खरीद 10 मार्च से लेकर 30 जून 2024 तक की जाएगी। इसके लिए पंजीयन 20 जनवरी से शुरू कर दिए गए हैं। जो किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं का विक्रय करना चाहते हैं वे किसान इसके लिए ऑनलाइन पोर्टल राज किसान पर 25 जून 2024 तक अपना पंजीयन कर सकते हैं।
केंद्र सरकार की ओर से फसल विपणन सीजन 2024-25 के लिए गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2275 रुपए प्रति क्विंटल घोषित किया गया है। इस पर राज्य सरकार की ओर से किसानों को राजस्थान कृषक समर्थन योजना के तहत 125 रुपए प्रति क्विंटल की दर से बोनस दिया जाएगा। इस तरह किसानों को इस साल गेहूं की फसल बेचने पर 2400 रुपए प्रति क्विंटल की दर से भुगतान किया जाएगा। यह राशि सीधे किसान के खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर की जाएगी।
यदि आप अपनी गेहूं की फसल एमएसपी पर बेचना चाहते हैं तो आपको इसके लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा। रजिस्ट्रेशन के लिए जिन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, वे इस प्रकार से हैं
राज्य के जो किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं का विक्रय करना चाहते हैं उन्हें इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा। भारत सरकार एवं भारतीय खाद्य निगम, नई दिल्ली के दिशा-निर्देशानुसार राजस्थान में भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) द्वारा रबी विपणन वर्ष 2024-25 में गेहूं की खरीद का कार्य mspproc.rajasthan.gov.in के माध्यम से किया जाएगा। ऐसे में किसान अपना पंजीयन इस पोर्टल पर कर सकते हैं। यदि आप स्वयं पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने में असमर्थ है तो आप ई-मित्र, अटल सेवा केंद्र या अन्य माध्यम से भी अपना पंजीयन करा सकते हैं। पोर्टल पर पंजीयन किए जा रहे हैं और किसान 25 जून 2024 तक अपना पंजीयन करा सकते हैं।
भारतीय खाद्य निगम की ओर से किसानों को गेहूं विक्रय का भुगतान सीधे उनके खाते में गेहूं बेचने के 48 घंटे के भीतर नियमानुसार कर दिया जाएगा। यदि किसानों को सरकारी केंद्रों पर गेहूं बेचने में किसी प्रकार की कोई परेशानी आ रही है तो किसान भाई विभाग द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर 18001806030 पर सहायता के लिए संपर्क कर सकते हैं।
ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको ट्रैक्टर इंडस्ट्री और खेती से संबंधित सटीक जानकारी देकर अपडेट रखता है। ट्रैक्टर और कृषि उपकरणों के नए मॉडल और उनके उपयोग की जानकारी आपको सबसे पहले ट्रैक्टर जंक्शन पर मिलती है। हम सरकारी योजनाओं की खबरों को प्रमुखता से प्रकाशित करते हैं। हमारी वेबसाइट पर प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर, पॉवर ट्रैक ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट सबसे ज्यादा पढ़ी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।
अगर आप किफायती कीमत पर नया ट्रैक्टर खरीदना चाहते हैं तो महिंद्रा, स्वराज, टैफे, सोनालिका, जॉन डियर आदि कंपनियों में से उचित ट्रैक्टर का चयन कर सकते हैं। साथ ही हम आपको ट्रैक्टर लोन (Tractor Loan) की सुविधा भी प्रदान करते हैं।
Social Share ✖