जानें, देश की प्रमुख मंडिया में क्या चल रहा है गेहूं का भाव और आगे क्या रहेगा बाजार का रूख
सरकारी स्टॉक जारी नहीं होने से गेहूं की कीमतों में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है। ग्रामीण इलाकों में भी इसका असर साफ तौर पर दिखाई दे रहा है। यहां भी इसकी कीमत 2500 रुपए प्रति क्विंटल तक पहुंच गई है। यदि इन दिनों बाजार के रूख को देखे तो पता चलेगा कि गेहूं की मांग अधिक और इसकी सप्लाई कम होने से इसकी कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है। गेहूं की कीमतें आसमान छूने लगी हैं। इसके अलावा सरकारी स्टॉक जारी नहीं होना भी इसकी कीमतों में बढ़ोतरी का एक कारण माना जा रहा है। इससे गेहूं के भावों में बढ़ोतरी हो रही है। बाजार एक्सपर्ट्स की मानें, तो गेहूं के भावों में अभी फिलहाल कमी होने की उम्मीद बहुत कम है, इसके भावों में आगे और उछाल आने की संभावना है।
कैसे किया जा सकता है गेहूं की कीमतों पर नियंत्रण
बाजार जानकारों की मानें तो सरकार अभी अपने गोदामों से गेहूं की सप्लाई नहीं कर रही है। इससे बाजार में गेहूं की आपूर्ति प्रभावित हुई है। यदि सरकार अपने गोदामों से सप्लाई शुरू कर दे तो इसके भावों में कुछ हद तक नियंत्रण हो सकता है, लेकिन ऐसा नहीं हो पा रहा है। वहीं स्टॉकिस्ट कम कीमत पर गेहूं जारी करने को तैयार नहीं है, बाजार में गेहूं का सीमित स्टॉक है जिससे कारण गेहूं के भावों में बढ़ोतरी हो रही है।
देश की प्रमुख मंडियों में क्या चल रहा है गेहूं का भाव
देश की प्रमुख मंडियों में गेहूं के भाव अलग-अलग चल रहे हैं, लेकिन इस समय अधिकांश मंडियों में गेहूं के भाव एमएसपी से ऊपर है। 2024-25 के लिए गेहूं का एमएसपी 2275 रुपए प्रति क्विंटल है। ऐसे में अधिकांश मंडियों में गेहूं का भाव इस एमएसपी रेट से अधिक देखे जा रहे हैं। यदि बात करें मध्यभारत की तो मध्यप्रदेश के होशंगाबाद की बनखेड़ी मंडी में गेहूं का न्यूनतम भाव 2800 रुपए और अधिकतम भाव 3700 रुपए प्रति क्विंटल देखा गया। इसी प्रकार अन्य मंडियों में गेहूं के भाव रहे।
मध्यप्रदेश की प्रमुख मंडियों में क्या चल रहा है गेहूं का भाव
- धार जिले की कुक्षी मंडी में गेहूं का भाव- 2725 रुपए प्रति क्विंटल
- धार जिले की बदनावर मंडी में गेहूं का भाव- 3020 रुपए क्विंटल
- डिंडोरी मंडी में गेहूं का भाव- 2750 रुपए प्रति क्विंटल
- होशंगाबाद की बनखेड़ी मंडी में गेहूं का भाव- 3700 रुपए प्रति क्विंटल
- जबलपुर की शाहपुरा मंडी में गेहूं का भाव- 2340 रुपए प्रति क्विंटल
- मंदसौर की दलौदा मंडी में गेहूं का भाव- 2950 रुपए प्रति क्विंटल
- मंदसौर मंडी में गेहूं का भाव- 3050 रुपए प्रति क्विंटल
- मुरैना की सबलगढ़ मंडी में गेहूं का भाव- 2835 रुपए प्रति क्विंटल
- पन्ना की सिमरिया मंडी में गेहूं का भाव- 2714 रुपए प्रति क्विंटल
- रतलाम की एलोट मंडी में गेहूं का भाव- 3000 रुपए प्रति क्विंटल
- सागर की बमोरा मंडी में गेहूं का भाव- 3000 रुपए प्रति क्विंटल
- सागर की बीना मंडी में गेहूं का भाव- 3051 रुपए प्रति क्विंटल
उत्तर प्रदेश की मंडियों में क्या चल रह है गेहूं का भाव
- बुलंदशहर की खुर्जा मंडी में गेहूं का भाव- 2870 रुपए प्रति क्विंटल
- चंदौली मंडी में गेहूं का भाव- 2755 रुपए प्रति क्विंटल
- इटावा की इटवाह मंडी में गेहूं का भाव- 2810 रुपए प्रति क्विंटल
- फरुखाबाद की मोहम्मदाबाद मंडी में गेहूं का भाव- 2780 रुपए प्रति क्विंटल
- फतेहपुर मंडी में गेहूं का भाव- 2750 रुपए प्रति क्विंटल
- शाहजहांपुर की पुवाहा मंडी में गेहूं का भाव- 2825 रुपए प्रति क्विंटल
- शामली मंडी में गेहूं का भाव- 2840 रुपए प्रति क्विंटल
- आरैया मंडी में गेहूं का भाव- 2825 रुपए प्रति क्विंटल
- बलिया की रसदा मंडी में गेहूं का भाव- 2790 रुपए प्रति क्विंटल
- जौनपुर की मुंगरा बादशाहपुर मंडी में गेहूं का भाव- 2850 रुपए प्रति क्विंटल
- कौशाम्बी की मांझनपुर मंडी में गेहूं का भाव- 2790 रुपए प्रति क्विंटल
- मैनपुरी मंडी में गेहूं का भाव- 2810 रुपए प्रति क्विंटल
राजस्थान की मंडियों में क्या चल रहा है गेहूं का भाव
- बारां जिले की बारान मंडी में गेहूं का भाव- 2799 रुपए प्रति क्विंटल
- दौसा की लालसोट मंडी में गेहूं का भाव- 2801 रुपए प्रति क्विंटल
- उदयपुर की फतेहनगर मंडी में गेहूं का भाव- 3060 रुपए प्रति क्विंटल
- कोटा मंडी में गेहूं का भाव- 2915 रुपए प्रति क्विंटल
- प्रतापगढ़ मंडी में गेहूं का भाव- 3061 रुपए प्रति क्विंटल
- बूंदी मंडी में गेहूं का भाव- 2876 रुपए प्रति क्विंटल
- चित्तौड़गढ़ की बड़ीसादड़ी मंडी में गेहूं का भाव- 3300 रुपए प्रति क्विंटल
- हनुमानगढ़ की संगरिया मंडी में गेहूं का भाव- 2840 रुपए प्रति क्विंटल
- जयपुर ग्रामीण की बस्सी मंडी में गेहूं का भाव- 2850 रुपए प्रति क्विंटल
- दूदू मंडी में गेहूं का भाव- 2800 रुपए प्रति क्विंटल
- गंगानगर की सूरतगंढ़ मंडी में गेहूं का भाव- 2725 रुपए प्रति क्विंटल
- झालावाड़ की इकलेरा मंडी में गेहूं का भाव- 2950 रुपए प्रति क्विंटल
- सीकर की पालसाना मंडी में गेहूं का भाव- 2500 रुपए प्रति क्विंटल
महाराष्ट्र की मंडियों में क्या चल रहा है गेहूं का भाव
- सांगली मंडी में गेहूं का भाव- 4100 रुपए प्रति क्विंटल
- सोलापुर मंडी में गेहूं का भाव- 4150 रुपए प्रति क्विंटल
- थाने की कल्याण मंडी में गेहूं का भाव- 3800 रुपए प्रति क्विंटल
- वर्धा की हिंगणघाट मंडी में गेहूं का भाव- 3010 रुपए प्रति क्विंटल
- अहमदनगर की जामखेड मंडी में गेहूं का भाव- 3500 रुपए प्रति क्विंटल
- अकोला मंडी में गेहूं का भाव- 3850 रुपए प्रति क्विंटल
- अमरावती की चांदूर बाजार मंडी में गेहूं का भाव- 2700 रुपए प्रति क्विंटल
- बुलढाना की मृतकगांव राजा मंडी में गेहूं का भाव- 3400 रुपए प्रति क्विंटल
- जालना की जलना मंडी में गेहूं का भाव- 3250 रुपए प्रति क्विंटल
- जलगांव की रावेर मंडी में गेहूं का भाव- 2935 रुपए प्रति क्विंटल
- नागपुर मंडी में गेहूं का भाव- 3500 रुपए प्रति क्विंटल
- नासिक की सताना मंडी में गेहूं का भाव- 3312 रुपए प्रति क्विंटल
गेहूं को लेकर आगे क्या रहेगा बाजार का रूख
बाजार एक्सपर्ट्स के मुताबिक अभी फिलहाल गेहूं के भावों में तेजी का दौर जारी रहेगा। भाव में और उछाल देखा जा सकता है। हालांकि यदि केंद्र सरकार की ओर से गेहूं का स्टॉक सप्लाई खोली जाती है तो इसके भाव पर नियंत्रण पाया जा सकता है। हालांकि इसके बाद भी गेहूं की कीमतों में बहुत अधिक कमी नहीं आएगी और इसके भाव एमएसपी से ऊपर बने रहेंगे। इधर गेहूं की नई फसल आने में अभी मार्च 2025 तक का समय लगेगा, तब तक गेहूं की कीमतों में तेजी बनी रहेगी।
किसानों को सलाह
ऊपर दिए गए गेहूं के मंडी भाव सबसे उच्चतम भाव हैं। गेहूं के भाव उसकी क्वालिटी पर निर्भर करते हैं। साधारण गेहूं का भाव कम मिलता है जबकि शरबती गेहूं का भाव अधिक होता है। हालांकि बाजार भावों में रोजाना उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रहती है। ऐसे में किसानों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी गेहूं की फसल की खरीद-फरोख्त करने से पहले अपने निकट की मंडी में बाजार भावों की जानकारी अवश्य कर लें और इसके बाद ही अपनी फसल के विक्रय के संबंध में उचित निर्णय लें।
ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों सॉलिस ट्रैक्टर, महिंद्रा ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।
अगर आप नए ट्रैक्टर, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।
Social Share ✖