प्रकाशित - 07 Nov 2024
गेहूं की खेती (Wheat Cultivation) करने वाले किसानों के लिए खुशखबर है। गेहूं की बाजार कीमतों में लगातार तेजी बनी हुई है। इससे गेहूं के भाव (Wheat Prices) 4500 रुपए पहुंच गए हैं। ऐसे में जिन किसानों व स्टॉकिस्टों या व्यापारियों ने गेहूं की उपज रोककर रखी हुई है, उनके लिए इस समय गेहूं बेचने का अच्छा मौका है। इस समय वे अपनी गेहूं की उपज बेचकर काफी अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। गेहूं रबी की फसल है और अब किसान कुछ ही समय बाद गेहूं की बुवाई शुरू कर देंगे। इससे नई फसल तैयार होगी। वहीं मार्केट में पुराने गेहूं का बिकना जारी रहेगा। बाजार जानकारों की मानें तो उन्हें उम्मीद है गेहूं के भावों में तेजी तब तक बनी रहेगी जब तक इसकी नई फसल तैयार नहीं हो जाती है। ऐसे में अभी गेहूं के भावों में तेजी का दौर जारी रहेगा।
यदि बात की जाए मध्य भारत की तो यहां मध्यप्रदेश की अशोक नगर मंडी में गेहूं का अधिकतम रेट (Maximum Rate of Wheat) 4525 रुपए प्रति क्विंटल रहा। मंडी में गेहूं की कुल आवक 31.71 टन रही। इसी प्रकार अन्य मंडियों में भी गेहूं के भाव अच्छे देखे गए। अधिकांश मंडिया में गेहूं के भाव न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी (MSP) से ऊपर बने हुए हैं। केंद्र सरकार की ओर से विपणन वर्ष 2024–25 के लिए गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2425 रुपए प्रति क्विंटल तय किया गया है। इससे पहले गेहूं का एमएसपी 2275 रुपए प्रति क्विंटल था।
बाजार जानकारों की मानें तो अभी फिलहाल गेहूं के भाव न्यूनतम समर्थन मूल्य से ऊपर बने रहेंगे। हालांकि गेहूं के भावों में आगे 200-300 रुपए का उतार-चढ़ाव बना रह सकता है, लेकिन भाव एमएसपी से नीचे होने की उम्मीद बहुत कम है। ऐसे में गेहूं का स्टॉक करने वाले किसान व व्यापारियों को लाभ होने की पूरी संभावना है।
ऊपर दिए गए गेहूं के मंडी भाव सबसे उच्चतम भाव हैं। गेहूं के भाव उसकी क्वालिटी पर निर्भर करते हैं। साधारण गेहूं का भाव कम मिलता है जबकि शरबती गेहूं का भाव अधिक होता है। हालांकि बाजार भावों में रोजाना उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रहती है। ऐसे में किसानों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी गेहूं की फसल की खरीद-फरोख्त करने से पहले अपने निकट की मंडी में भावों की जानकारी अवश्य कर लें और इसके बाद ही अपनी फसल का विक्रय के संबंध में उचित निर्णय लें।
ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों जॉन डियर ट्रैक्टर, महिंद्रा ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।
अगर आप नए ट्रैक्टर, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।
Social Share ✖