गेहूं मंडी भाव : गेहूं की कीमतों में फिर आया उछाल, 4,000 के पार पहुंचा भाव

Share Product प्रकाशित - 08 Oct 2024 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

गेहूं मंडी भाव : गेहूं की कीमतों में फिर आया उछाल, 4,000 के पार पहुंचा भाव

जानें, क्या चल रहा है देश की प्रमुख मंडियों में गेहूं का भाव और आगे क्या रहेगा बाजार का रूख

गेहूं की खेती (Wheat Cultivation) करने वाले किसानों के लिए खुशखबर है। गेहूं की कीमतों में लगातार तेजी का दौर जारी है। देश की विभिन्न मंडियों में गेहूं के भाव न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) से ऊपर बने हुए हैं। इतना ही नहीं किसी-किसी मंडी में तो गेहूं के भाव (Wheat Price) 4,000 रुपए को पार कर गए हैं। इस समय वे किसान बाजार की बढ़ी हुई गेहूं की कीमतों का लाभ उठा सकते हैं जिन्होंने अपनी गेहूं की फसल रोक रखी है। यह समय गेहूं की उपज निकालने के लिए अच्छा समय है, क्योंकि इस समय उन्हें गेहूं के अच्छे भाव मिल सकते हैं। केंद्र सरकार की ओर से इस बार के लिए गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) 2275 रुपए घोषित किया हुआ है। यदि बाजार जानकारों की मानें तो इस साल गेहूं के भाव एमएसपी से ऊपर ही बने रहेंगे। हालांकि भाव में कुछ ज्यादा उतार-चढ़ाव नहीं आएगा लेकिन भाव एमएसपी से ऊपर रहेंगे जिसका लाभ उन किसानों व व्यापारियों को होगा जिन्होंने पहले सस्ते में गेहूं खरीद कर स्टॉक कर लिया है। वे इस बढ़े हुए भाव का लाभ उठा सकते हैं।

बाजार में क्या चल रहा है गेहूं का भाव

देश की अलग-अलग मंडी में गेहूं का भाव (Wheat Price) अलग-अलग है। यदि बात करें कर्नाटक के बीदर जिले की बसवा कल्याण मंडी तो यहां गेहूं का भाव- 3085/4800 रुपए प्रति क्विंटल रहा। वहीं गदग जिले की लक्ष्मेश्वर मंडी में गेहूं का भाव 4160 रुपए प्रति क्विंटल है। वहीं मध्यप्रदेश की छिदवाड़ा मंडी में 3061 रुपए प्रति क्विंटल और मध्यप्रदेश की देवास मंडी में गेहूं का भाव 3200 रुपए व राजस्थान की ब्यावर मंडी में गेहूं का भाव 3200 रुपए प्रति क्विंटल चल रहा है। इसी प्रकार अन्य मंडियों में गेहूं के भावों में तेजी देखी जा रही है। अधिकांश मंडियों में गेहूं के भाव न्यूनतम समर्थन मूल्य के ऊपर चल रहे हैं।

कर्नाटक की मंडियों में क्या चल रहा है गेहूं का भाव

  • बीदर जिले की बसवा कल्याण मंडी में गेहूं का भाव- 3085/4800 रुपए प्रति क्विंटल
  • गदग जिले की लक्ष्मेश्वर मंडी में गेहूं का भाव- 4160 रुपए प्रति क्विंटल
  • बीजापुर मंडी में गेहूं का भाव- 3900 रुपए प्रति क्विंटल
  • गदग मंडी में गेहूं का भाव- 4177 रुपए प्रति क्विंटल
  • शिमोगा मंडी में गेहूं का भाव- 4300 रुपए क्विंटल रहा।

मध्यप्रदेश की मंडियों में क्या चल रहा है गेहूं का भाव

  • बेतुल जिले की मुल्ताई मंडी में गेहूं का भाव- 2700 रुपए क्विंटल
  • भोपाल की बैरसिया मंडी में गेहूं का भाव- 2850 रुपए क्विंटल
  • भोपाल मंडी में गेहूं का भाव- 2910 रुपए क्विंटल
  • छतरपुर की बिजावर मंडी में गेहूं का भाव- 2620 रुपए क्विंटल
  • छिंदवाड़ा मंडी में गेहूं का भाव- 3061 रुपए क्विंटल
  • दतिया की भांडेर मंडी में गेहूं का भाव- 2760 रुपए क्विंटल
  • दतिया मंडी में गेहूं का भाव- 2768 रुपए क्विंटल
  • देवास मंडी में गेहूं का भाव- 3200 रुपए क्विंटल
  • धार मंडी में गेहूं का भाव- 2660/2916 रुपए क्विंटल
  • धार की गंधवानी मंडी में गेहूं का भाव- 2800 रुपए प्रति क्विंटल
  • रीवा मंडी में गेहूं का भाव- 2515 रुपए प्रति क्विंटल
  • डिंडोरी मंडी में गेहूं का भाव- 2400/2625 रुपए क्विंटल
  • ग्वालियर की डबरा मंडी में गेहूं का भाव- 3001 रुपए क्विंटल

Solis 5015 E

राजस्थान की मंडियों में क्या चल रहा है गेहूं का भाव

  • चितौड़गढ़ की निम्बाहेड़ा मंडी में गेहूं का भाव- 3141 रुपए क्विंटल
  • ब्यावर मंडी में गेहूं का भाव- 3200 रुपए क्विंटल
  • चितौड़गढ़ की बेगु मंडी में गेहूं का भाव- 2640 रुपए क्विंटल
  • गंगानगर की सूरतगढ़ मंडी में गेहूं का भाव- 2605 रुपए क्विंटल
  • झालावाड़ की इकलेरा मंडी में गेहूं का भाव- 2800 रुपए क्विंटल
  • कोटा मंडी में गेहूं का भाव- 2813 रुपए क्विंटल
  • टोंक की दूनी मंडी में गेहूं का भाव- 2785 रुपए क्विंटल
  • सीकर की पालसाना मंडी में गेहूं का भाव- 2500 रुपए क्विंटल
  • टोंक की मालपुरा मंडी में गेहूं का भाव- 2725 रुपए क्विंटल
  • टोंक मंडी में गेहूं का भाव- 2666 रुपए क्विंटल
  • झालावाड़ की खानपुर मंडी में गेहूं का भाव- 2792 रुपए क्विंटल
  • प्रतापगढ़ की छोटी सादड़ी में गेहूं का भाव- 3233 रुपए क्विंटल
  • प्रतापगढ़ मंडी में गेहूं का भाव- 2930 रुपए क्विंटल
  • टोंक की उनियारा मंडी में गेहूं का भाव- 2725 रुपए क्विंटल
  • बारां की बारान मंडी में गेहूं का भाव- 2800 रुपए क्विंटल।

उत्तर प्रदेश की मंडियों में क्या चल रहा है गेहूं का भाव

  • बदायूं जिले की बबराला मंडी में गेहूं का भाव- 2730 रुपए क्विंटल
  • बुलंदशहर की स्याना मंडी में गेहूं का भाव- 2710 रुपए क्विंटल
  • महाराजगंज की आनंदनगर मंडी में गेहूं का भाव- 2400 रुपए क्विंटल
  • बांदा की बबेरू मंडी में गेहूं का भाव- 2500 रुपए क्विंटल
  • खीरी (लखीपुर) की मैगलगंज मंडी में गेहूं का भाव- 2610 रुपए क्विंटल
  • महाराजगंज की नौतनव मंडी में गेहूं का भाव- 2590 रुपए क्विंटल
  • प्रयागराज की लेडियारी मंडी में गेहूं का भाव- 2500 रुपए क्विंटल
  • जालौन (उरई) की कोंच मंडी में गेहूं का भाव- 2700 रुपए क्विंटल
  • ललितपुर की महरौनी मंडी में गेहूं का भाव- 2600 रुपए क्विंटल
  • सीतापुर की हरगांव (लहारपुर) मंडी में गेहूं का भाव- 2540 रुपए क्विंटल
  • अमरोहा की धनौरा मंडी मं गेहूं का भाव- 2300 रुपए क्विंटल
  • हाथरस की सिकंदराराउ मंडी में गेहूं का भाव- 2670 रुपए क्विंटल
  • जालौन (उरई) की कदौरा मंडी में गेहूं का भाव- 2459 रुपए क्विंटल    

महाराष्ट्र की मंडियों में क्या चल रहा है गेहूं का भाव

  • जलगांव की चालीसगांव मंडी में गेहूं का भाव- 3100 रुपए क्विंटल
  • नंदुरबारी की नंदुरबार मंडी में गेहूं का भाव- 2826 रुपए क्विंटल
  • शोलापुर की बरषी मंडी में गेहूं का भाव- 2450 रुपए क्विंटल
  • ठाणे की पालघर मंडी में गेहूं का भाव- 3400 रुपए क्विंटल
  • अहमदनगर की राहाता मंडी में गेहूं का भाव- 2500 रुपए क्विंटल
  • धुले मंडी में गेहूं का भाव- 2900 रुपए क्विंटल
  • अहमदनगर की जामखेड़ मंडी में गेहूं का भाव- 2400 रुपए क्विंटल
  • अहमदनगर की शेवगांव मंडी में गेहूं का भाव- 3000 रुपए प्रति क्विंटल
  • छत्रपति सभाजीनगर मंडी में गेहूं का भाव-2700 रुपए क्विंटल
  • छत्रपति सभाजीनगर की सिल्लोड मंडी में गेहूं का भाव-2800 रुपए प्रति क्विंटल
  • नागपुर मंडी में गेहूं का भाव- 3500 रुपए क्विंटल
  • शोलापुर की सोलापुर मंडी में गेहूं का भाव- 4015 रुपए क्विंटल
  • अहमदनगर मंडी में गेहूं का भाव- 3100 रुपए क्विंटल 

गेहूं को लेकर आगे क्या रहेगा बाजार का रूख

बाजार जानकारों की मानें तो अभी फिलहाल गेहूं के भाव एमएसपी से नीचे नहीं होंगे। भावों में आगे 200-300 रुपए का उतार-चढ़ाव बना रह सकता है, लेकिन भाव एमएसपी से नीचे नहीं आएंगे। ऐसे में गेहूं का स्टॉक करने वाले किसान व व्यापारियों को लाभ होने की पूरी उम्मीद की जा सकती है।

किसानों को सलाह-

ऊपर दिए गए गेहूं के मंडी भाव सबसे उच्चतम भाव हैं। गेहूं के भाव उसकी क्वालिटी पर निर्भर करते हैं। साधारण गेहूं का भाव कम मिलता है जबकि शरबती गेहूं का भाव अधिक होता है। हालांकि बाजार भावों में रोजाना उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रहती है। ऐसे में किसानों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी गेहूं की फसल की खरीद-फरोख्त करने से पहले अपने निकट की मंडी में बाजार भावों की जानकारी अवश्य कर लें और इसके बाद ही अपनी फसल का विक्रय करें।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों सॉलिस ट्रैक्टरमहिंद्रा ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back