टमाटर का भाव 100 रुपए के पार, जानें, देश की मंडियों में टमाटर की कीमत

Share Product प्रकाशित - 27 Jun 2023 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

टमाटर का भाव 100 रुपए के पार, जानें, देश की मंडियों में टमाटर की कीमत

जानें, विभिन्न मंडियों में टमाटर के ताजा भाव और आगे बाजार का रुख

इन दिनों टमाटर रंग से नहीं अपने मिजाज से भी लाल हो गया है। बाजार में टमाटर की कीमत में अचानक उछाल दिखने को मिल रहा है। इन दिनों फुटकर भाव में टमाटर की कीमत 100 रुपए से पार पहुंच गई है। वहीं थोक में यह 65 से 70 रुपए किलो के भाव बिक रहा है। टमाटर की कीमतें बढ़ने से आमजन को टमाटर का पहले से कई गुना अधिक दाम चुकाना पड़ रहा है। वहीं आज से एक महीने पहले टमाटर की खेती करने वाले किसानों को बाजार में टमाटर का लागत भाव भी नहीं मिल पा रहा था। टमाटर के एक या दो रुपए किलो भाव मिलने से नाराज किसानों ने तो अपनी टमाटर की फसल (Tomato Crop) को ट्रैक्टर चलाकर नष्ट कर दिया था। वहीं कई किसानों ने अपनी टमाटर की फसल को मंडी में ही फेंक दिया था। ऐसे में यही टमाटर है जिसने किसानों को इतना बुरा समय भी दिखाया। वहीं आज यही टमाटर अपनी चौगुनी कीमत पर इतरा रहा है। बता दें कि आमतौर पर बाजार में टमाटर के भाव 30 से 40 रुपए किलोग्राम रहते हैं। लेकिन इस समय टमाटर के भाव 100-120 रुपए होने से लोगों की रसोई का बजट गड़बड़ा गया है।

टमाटर के भाव बढ़ने का क्या है कारण

टमाटर के भाव बढ़ने के कारणों की बात की जाए तो इसके कई कारण हैं। इनमें से पहला कारण भीषण गर्मी के कारण टमाटर की फसल का खराब होना। दूसरा टमाटर का उत्पादन (Tomato Production) कम मात्रा में होना है। इसके अलावा तीसरा कारण बारिश का देर से आना है। इस तरह इन सब कारणों के चलते टमाटर के भावों में वृद्धि देखने को मिल रही है। बता दें कि मई माह में टमाटर करीब 25 से 30 रुपए किलो के भाव से बिक रहा था लेकिन जून का महीना आते-आते इसके भावों में इजाफा होने लगा। अब स्थिति यह है कि बडे-बड़े शहरों में टमाटर के भाव 100 से लेकर 120 रुपए किलो तक जा पहुंचे हैं। कई जगहों पर तो टमाटर 140 रुपए बिकने की भी सूचना है।

टमाटर के भावों को लेकर क्या कहते हैं सब्जी मंडी व्यापारी

टमाटर के भावों को लेकर सब्जी मंडी के व्यापारियों का कहना है कि टमाटर का उत्पादन और सप्लाई कम होने से इसके भावों में इजाफा देखने को मिल रहा है। दिल्ली के आजादपुर होलसेल मार्केट के व्यापारी अशोक के मुताबिक उत्तरप्रदेश और हरियाणा राज्यों से टमाटर की सप्लाई बहुत कम हो रही है। अब बेंगलुरु से टमाटर आ रहे हैं। टमाटर की आवक कम होने से इसके भावों में इजाफा देखने को मिल रहा है।

इस समय प्रमुख राज्यों/शहरों की मंडियों में टमाटर के भाव (Tomato Prices)

राज्य/ शहर टमाटर के भाव
दिल्ली 100 रुपए/किलो
एनसीआर   80-100 रुपए/किलो
पंजाब 90-100 रुपए/किलो
यूपी 90-100 रुपए/किलो
भोपाल 80-100 रुपए/किलो
इंदौर 80-100 रुपए/किलो
बेंगलुरु 100 रुपए/किलो
जयपुर 140 रुपए/किलो
मुंबई   80-90 रुपए किलो
लखनऊ   120 रुपए किलो

टमाटर के सबसे कम भाव कहां पर हैं

टमाटर के सबसे कम भाव ओडिशा क्योंझर जिले में देखने को मिला। यहां टमाटर 10 रुपए किलो बिक रहा है। वहीं केरल के एर्नाकुलम भाव 113 रुपए प्रति किलो था।

जयपुर में सबसे महंगा बिका टमाटर

यदि बात करें टमाटर के सबसे अधिक महंगा बिकने की तो राजस्थान की राजधानी जयपुर में टमाटर का भाव 140 रुपए किलो तक पहुंच गया जो अन्य शहरों के मुकाबले सबसे अधिक है। यही नहीं यहां अन्य सब्जी के भावों में भी बढ़ गए हैं।

टमाटर ही नहीं इन सब्जियों के भाव भी बढ़े

टमाटर ही नहीं अन्य सब्जियों के भावों में भी इजाफा देखने को मिल रहा है। इसमें भिंडी, टिंडा, बैंगन आदि सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं। मध्यप्रदेश और राजस्थान में सब्जियों की कीमत में इजाफा देखने को मिला है। मानसून के बाद सब्जियों की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। बताया रहा है कि मानसून के बाद ट्रांसपोर्टेशन के खर्चा बढ़ने से सब्जियों की कीमतें बढ़ रही हैं। बात करें दिल्ली की तो यहां भिंड़ी 30 रुपए किलो से बढ़कर 50 रुपए किलो हो गई है। बैंगन के भाव 40 से 50 रुपए किलो हो गए हैं। गोभी की कीमत 50 से 80 रुपए किलो हो गई है। पत्ता गोभी की कीमत 15 से 30 रुपए किलो हो गई है।

इस तरह राजधानी दिल्ली में सभी सब्जियों के भावों में इजाफा देखने को मिल रहा है। दिल्ली ही नहीं पंजाब, मध्यप्रदेश, राजस्थान आदि राज्यों में भी सब्जियों के भावों में वृद्धि देखने को मिल रही है।

आगे क्या रहेगा टमाटर को लेकर बाजार का रुख

यदि बात की जाए टमाटर को लेकर आने वाले दिनों की तो, आने वाले दिनों में टमाटर के भाव को लेकर मंडी थोक व्यापारियों का कहना है कि टमाटर के भाव अगले एक महीने तक बढ़े रह सकते हैं, जब तक की नई फसल मार्केट में नहीं आ जाती है। टमाटर की फसल बाजार में आने के बाद इसके भावों में गिरावट आ सकती है। फिलहाल इसके भावों में तेजी का रुख बना रह सकता है। हालांकि टमाटर के भाव बढ़ने से इसकी खपत कम हो गई है। जहां ग्राहक एक किलो टमाटर खरीदता था, वह अब पाव भर टमाटर से काम चला रहा है। हकीकत तो यह है कि टमाटर की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर ग्राहक और दुकानदार दोनों ही परेशान नजर आ रहे हैं।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों फार्मट्रैक ट्रैक्टरमैसी फर्ग्यूसन ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back