सोयाबीन की कीमतों में आया उछाल, 6,000 रुपए प्रति क्विंटल पहुंचा भाव

Share Product प्रकाशित - 02 Aug 2024 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

सोयाबीन की कीमतों में आया उछाल, 6,000 रुपए प्रति क्विंटल पहुंचा भाव

जानें, देश की विभिन्न मंडियों में सोयाबीन के भाव और आगे बाजार का रूख

सोयाबीन की खेती करने वाले किसानों के लिए अच्छी खबर है। बाजार में सोयाबीन के भावों में उछाल देखने को मिला है। बीते दिन मध्य भारत में सबसे अधिक सोयाबीन का भाव मध्यप्रदेश की काला पीपल मंडी में रहा। यहां सोयाबीन का अधिकतम भाव 6,000 रुपए प्रति क्विंटल था जो सभी मंडियों से अधिक रहा। इस मंडी में एक टन सोयाबीन की आवक हुई। मणिपुर की लामलोंग बाजार व थौबल मंडी में सोयाबीन का भाव 8500-9000 रहा। हालांकि अन्य मंडियों में सोयाबीन की कीमतें न्यूनतम समर्थन मूल्य के आसपास है, तो कहीं पर एमएसपी से नीचे हैं। इस समय सोयाबीन के भावों में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी हुई है। इसे देखते हुए बाजार जानकारों का मानना है कि आगे सोयाबीन के भावों अधिक उछाल नहीं आएगा। ऐसे में जिन किसानों ने सोयाबीन का स्टॉक कर रखा है, वे इस समय सोयाबीन को बेचकर लाभ कमा सकते हैं।

बता दें कि सोयाबीन की खेती की लागत अधिक आती है और उस हिसाब से सोयाबीन किसानों को बाजार रेट नहीं मिल पा रहा है। कुछ मंडियों में जरूर सोयाबीन के भाव एमएसपी से ऊंचे चल रहे हैं। लेकिन देश की अधिकांश मंडियों में सोयाबीन के भाव एमएसपी से नीचे बने हुए हैं। सरकार की ओर से सोयाबीन का 2023-24 के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य 4600 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया हुआ है।

इस समय क्या चल रहे हैं सोयाबीन के भाव

सोयाबीन के भाव अलग-अलग मंडियों में अलग-अलग बने हुए है। भावों में प्रतिदिन उतार-चढ़ाव होता रहता है। ऐसे में हम यहां प्रमुख सोयाबीन उत्पादक राज्यों की मंडियों के सोयाबीन के भावों की जानकारी दे रहे हैं ताकि किसान भाई अपनी फसल की खरीद-फरोख्त के संबंध में सही निर्णय ले सकें। बता दें कि सोयाबीन के भाव उसकी क्वालिटी को देखकर तय किए जाते हैं। ऐसे में यदि बढ़िया क्वालिटी है तो उसके अच्छे भाव बाजार में मिलते हैं।

मध्यप्रदेश की मंडियों क्या चल रहे सोयाबीन के भाव

कालापीपल मंडी में सोयाबीन का भाव- 6000 रुपए प्रति क्विंटल
अशोनगर मंडी में सोयाबीन का भाव- 4335 रुपए प्रति क्विंटल
बड़नगर मंडी में सोयाबीन का भाव- 4403 रुपए प्रति क्विंटल  
बदनावर मंडी में सोयाबीन का भाव- 4420 रुपए प्रति क्विंटल 
बेतुल मंडी में सोयाबीन का भाव- 4451 रुपए प्रति क्विंटल
देवास मंडी में सोयाबीन का भाव-4412 रुपए प्रति क्विंटल
धार मंडी में सोयाबीन का भाव- 4392 रुपए प्रति क्विंटल
हाटपिपलिया मंडी में सोयाबीन का भाव- 4346 रुपए प्रति क्विंटल
इंदौर मंडी में सोयाबीन का भाव- 4370 रुपए प्रति क्विंटल     
जावरा मंडी में सोयाबीन का भाव-4400 रुपए प्रति क्विंटल     
खरगोन मंडी में सोयाबीन का भाव- 4300 रुपए प्रति क्विंटल         
खातेगांव मंडी में सोयाबीन का भाव- 4340 रुपए प्रति क्विंटल        
नीमच मंडी में सोयाबीन का भाव- 4419 रुपए प्रति क्विंटल    
राजगढ़ मंडी में सोयाबीन का भाव- 4300 रुपए प्रति क्विंटल  
रतलाम मंडी में सोयाबीन का भाव- 4361 रुपए प्रति क्विंटल  
सागर मंडी में सोयाबीन का भाव- 4525 रुपए प्रति क्विंटल
तराना मंडी में सोयाबीन का भाव- 4560 रुपए प्रति क्विंटल    
टिमरनी मंडी में सोयाबीन का भाव- 4400 रुपए प्रति क्विंटल  
उज्जैन मंडी में सोयाबीन का भाव- 4401 रुपए प्रति क्विंटल

राजस्थान की मंडियों में क्या चल रहे हैं सोयाबीन के भाव

खानपुर मंडी में सोयाबीन का भाव- 4399 रुपए प्रति क्विंटल  
अटरू मंडी में सोयाबीन का भाव- 4264 रुपए प्रति क्विंटल          
बारां मंडी में सोयाबीन का भाव- 4250 रुपए प्रति क्विंटल      
भवानीमंडी मंडी में सोयाबीन का भाव- 4310 रुपए प्रति क्विंटल
छीपाबड़ौद (छबड़ा) मंडी में सोयाबीन का भाव- 4390 रुपए प्रति क्विंटल       
कवाई सालपुरा (अटरू) मंडी में सोयाबीन का भाव- 4215 रुपए प्रति क्विंटल    
नाहरगढ़ मंडी में सोयाबीन का भाव- 4305 रुपए प्रति क्विंटल  
प्रतापगढ़ मंडी में सोयाबीन का भाव- 4275 रुपए प्रति क्विंटल 

महाराष्ट्र की मंडियों में क्या चल रहा है सोयाबीन का भाव

गंगाखेड मंडी में सोयाबीन का भाव- 4600 रुपए प्रति क्विंटल         
अकोला मंडी में सोयाबीन का भाव- 4320 रुपए प्रति क्विंटल  
औराद शाहजानी मंडी में सोयाबीन का भाव- 4315 रुपए प्रति क्विंटल 
देउलगांव राजा मंडी में सोयाबीन का भाव- 4271 रुपए प्रति क्विंटल    
जामखेड़ मंडी में सोयाबीन का भाव- 4300 रुपए प्रति क्विंटल        
लासलगांव (विंचुर) मंडी में सोयाबीन का भाव- 4348 रुपए प्रति क्विंटल        
नेर परसोपंत मंडी में सोयाबीन का भाव- 4310 रुपए प्रति क्विंटल           
पार्टूर मंडी में सोयाबीन का भाव- 4326 रुपए प्रति क्विंटल           
सिल्लोड मंडी में सोयाबीन का भाव- 4300 रुपए प्रति क्विंटल        
सोलापुर मंडी में सोयाबीन का भाव- 4340 रुपए प्रति क्विंटल 
उमरेड मंडी में सोयाबीन का भाव- 4350 रुपए प्रति क्विंटल          
वाशिम (अंसिंग) मंडी में सोयाबीन का भाव- 4300 रुपए प्रति क्विंटल        

गुजरात की मंडियों में क्या चल रहा है सोयाबीन का भाव

जामनगर मंडी में सोयाबीन का भाव- 4615 रुपए प्रति क्विंटल
अमरेली मंडी में सोयाबीन का भाव- 4095 रुपए प्रति क्विंटल         
बगसरा मंडी में सोयाबीन का भाव- 4030 रुपए प्रति क्विंटल  
भेसन मंडी में सोयाबीन का भाव- 4000 रुपए प्रति क्विंटल    
दाहोद मंडी में सोयाबीन का भाव- 4375 रुपए प्रति क्विंटल          
धोराजी मंडी में सोयाबीन का भाव- 4130 रुपए प्रति क्विंटल                
जसदण मंडी में सोयाबीन का भाव- 4160 रुपए प्रति क्विंटल         
जेतपुर (जिला राजकोट) मंडी में सोयाबीन का भाव- 4105 रुपए प्रति क्विंटल        
जूनागढ़ मंडी में सोयाबीन का भाव- 4210 रुपए प्रति क्विंटल               
कोडिनार मंडी में सोयाबीन का भाव- 4270 रुपए प्रति क्विंटल              
वेरावल मंडी में सोयाबीन का भाव- 4255 रुपए प्रति क्विंटल  

सोयाबीन को लेकर आगे क्या रहेगा बाजार का रूख

बाजार जानकारों की मानें तो अभी सोयाबीन के भावों में ज्यादा-उतार चढ़ाव होने की संभावना नहीं है। जैसे भाव अभी देश की मंडियों में बने हुए हैं उन्हें देखकर लगता है कि सोयाबीन के भाव अभी बहुत कम बढ़ सकते हैं। सोयाबीन के भावों जोरदार उछाल आने की कोई स्थिति नजर नहीं आ रही है। ऐसे में जिन किसानों ने अभी तक सोयाबीन का पुराना स्टॉक किया हुआ है या सोयाबीन के भावों में बढ़ोतरी की प्रतीक्षा कर रहे हैं तो उन्हें सलाह दी जाती है कि अब और इंतजार नहीं करना चाहिए। यदि आपके पास पुराना स्टॉक है तो उसे इस समय बेचकर कुछ लाभ कमाया जा सकता है। त्योहारी सीजन के आसपास सोयाबीन दाना व सोयाबीन तेल के भावों में कुछ बढ़ोतरी हो सकती है।

किसानों को सलाह

ऊपर दिए गए भाव देश की प्रमुख मंडियों के अधिकतम भाव हैं। ऐसे में किसान अपनी सोयाबीन की फसल बेचने से पहले अपनी स्थानीय मंडी से भावों की जानकारी अवश्य कर लें और उसके बाद ही अपनी फसल को बेचने के संबंध में उचित निर्णय लें।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों जॉन डियर ट्रैक्टरमहिंद्रा ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back