प्याज के भावों में आया उछाल, 5,000 रुपए क्विंटल पहुंचा भाव

Share Product प्रकाशित - 28 Aug 2024 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

प्याज के भावों में आया उछाल, 5,000 रुपए क्विंटल पहुंचा भाव

जानें, देश की प्रमुख मंडियों में प्याज का भाव और आगे बाजार का रूख

प्याज और चुनाव का बहुत पुराना नाता है। कुछ राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले है। इसी बीच प्याज ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है। इन दिनों प्याज के भावों में तेजी देखने को मिल रही है। प्याज के भाव 5,000 रुपए प्रति क्विंटल थोक में हो गए हैं। इससे इसका फुटकर भाव 60 से 70 रुपए किलोग्राम तक हो गया है। यदि बात करें महाराष्ट्र की तो यहां बीते दिनों प्याज के भावों में उछाल देखने को मिला है। यहां प्याज के भाव 5,000 रुपए प्रति क्विंटल पहुंच तक गए हैं। महाराष्ट्र की हिंगना नागपुर, मंगलवेढा,  सोलापुर मंडी में प्याज का भाव 5,000 रुपए प्रति क्विंटल और कामठी, नागपुर, और अकोला में प्याज का भाव 4500 रुपए देखने को मिला। इसके अलावा कई राज्यों में भी प्याज के भावों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है जिसमें विशेषकर उन राज्यों में जहां विधानसभा चुनाव होने हैं। 

बता दें कि साल 2024 में महाराष्ट्र्, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर और झारखंड में विधानसभा चुनाव होने हैं। प्याज के भावों में आई तेजी ने केंद्र व राज्य सरकार दोनों को सोचने पर मजबूर कर दिया है। प्याज के भावों को नियंत्रित करने के प्रयास सरकार की ओर से किए जा रहे हैं। इसके बावजूद प्याज के भावों में फिलहाल अभी कोई विशेष गिरावट देखने को नहीं मिल रही है।

प्याज का एक्सपोर्ट खुलने बावजूद क्यों बढ़ रहे हैं प्याज के भाव

हालांकि कुछ शर्तों के साथ प्याज का एक्सपोर्ट खोला गया लेकिन एक्सपोर्टर्स का कहना है कि केंद्र सरकार ने प्याज पर 550 डॉलर प्रति टन का न्यूनतम निर्यात मूल्य यानी एमईपी व 40 प्रतिशत एक्सपोर्ट ड्यूटी लगाई हुई है। इन दोनों शर्तों के कारण प्याज का पर्याप्त मात्रा में एक्सपोर्ट नहीं हो पा रहा है। अब सवाल उठता है कि जब इतना प्याज का एक्सपोर्ट नहीं हो पा रहा है उसके बाद प्याज के भाव क्यों बढ़ रहे हैं। फिलहाल यदि हम इन सब बातों को छोड़ दे तो इस समय प्याज के भावों में बढ़ोतरी से किसानों को इसका फायदा हो रहा है।

देश की मंडियों में क्या चल रहा है प्याज का भाव

कमोडिटी ऑनलाइन मंडी भाव के अनुसार छत्तीसगढ़ की दुर्ग मंडी में प्याज का भाव 4200 रुपए, गुजरात की भुज मंडी में प्याज का भाव 4500 रुपए, हरियाणा की रेवाड़ी मंडी में 5000 रुपए, हिमाचल की धनोटू (मंडी) 5000 रुपए, जम्मू-कश्मीर की आशाहीपोरा (अनंतनाग) 5500, केरल की उत्तर परवूर मंडी में 6000, मणिपुर की बिशनपुर प्याज का भाव 7000 रुपए, उड़ीसा की दमन टोपी मंडी में 6000, पंजाब की एफ.जी.चूरियन मंडी में प्याज का भाव 5500 रुपए, राजस्थान की बस्सी मंडी में 4800 रुपए,  तमिलनाडु की अम्मापेट मंडी में प्याज का भाव 6000 रुपए, तेलंगाना की हनमरकोंडा (रायथु बाज़ार) मंडी में 5200 रुपए, त्रिपुरा की बिशालगढ़ मंडी में 5000 रुपए, उत्तर प्रदेश की पंचपेड़वा मंडी में 4600 रुपए, उत्तराखंड की मंगलौर मंडी में 4000 रुपए और पश्चिम बंगाल की बिष्णुपुर (बांकुड़ा) मंडी में प्याज का भाव 5200 रुपए प्रति क्विंटल चल रहा है। उपरोक्त भाव देखने से पता चलता है कि देश की अधिकांश मंडियों में प्याज के भाव 5,000 या उसके आसपास बने हुए हैं।

हरियाणा की मंडियों में क्या चल रहे हैं प्याज का भाव

बरवाला मंडी में प्याज का भाव- 4000 रुपए प्रति क्विंटल
पटौदी मंडी में प्याज का भाव- 4000 रुपए प्रति क्विंटल
गुड़गांव मंडी में प्याज का भाव- 4000 रुपए प्रति क्विंटल
ढांडी मंडी में प्याज का भाव- 4100 रुपए प्रति क्विंटल
रेवाड़ी मंडी में प्याज का भाव- 5000 रुपए प्रति क्विंटल
घरौंदा मंडी में प्याज का भाव- 4000 रुपए प्रति क्विंटल
इंद्री मंडी में प्याज का भाव- 4500 रुपए प्रति क्विंटल
नारनौल मंडी में प्याज का भाव- 4000 रुपए प्रति क्विंटल
गोहाना मंडी में प्याज का भाव- 3500 रुपए प्रति क्विंटल
लडवा मंडी में प्याज का भाव- 3500 रुपए प्रति क्विंटल
पुन्हाना मंडी में प्याज का भाव- 3500 रुपए प्रति क्विंटल
मदलौदा मंडी में प्याज का भाव- 3200 रुपए प्रति क्विंटल

महाराष्ट्र की मंडियों में क्या चल रहे हैं प्याज का भाव

अकोला मंडी में प्याज का भाव- 4001 रुपए प्रति क्विंटल
भुसावल मंडी में प्याज का भाव- 3500 रुपए प्रति क्विंटल
कोल्हापुर मंडी में प्याज का भाव- 4000 रुपए प्रति क्विंटल
चांदवड मंडी में प्याज का भाव- 4200 रुपए प्रति क्विंटल
लासलगांव (विंचूर) मंडी में प्याज का भाव- 4100 रुपए प्रति क्विंटल
पुणे मंडी में प्याज का भाव- 4100 रुपए प्रति क्विंटल
राहाता मंडी में प्याज का भाव- 4600 रुपए प्रति क्विंटल
नासिक मंडी में प्याज का भाव- 4000 रुपए प्रति क्विंटल
बसवंत (सैखेड़ा) मंडी में प्याज का भाव- 4000 रुपए प्रति क्विंटल
शोलापुर मंडी में प्याज का भाव- 4500 रुपए प्रति क्विंटल
कोपरगांव मंडी में प्याज का भाव- 4000 रुपए प्रति क्विंटल

राजस्थान की मंडियों में क्या चल रहा है प्याज का भाव

संगरिया मंडी में प्याज का भाव- 3500 रुपए प्रति क्विंटल
कोटा (फल और सब्जी) मंडी में प्याज का भाव- 3800 रुपए प्रति क्विंटल
सूरतगढ़ मंडी में प्याज का भाव- 3300 रुपए प्रति क्विंटल
गोलूवाला मंडी में प्याज का भाव- 4000 रुपए प्रति क्विंटल
श्रीगंगानगर (फल और सब्जी) मंडी में प्याज का भाव- 3300 रुपए प्रति क्विंटल
जयपुर की बस्सी मंडी में प्याज का भाव- 4800 रुपए प्रति क्विंटल

जम्मू-कश्मीर की मंडियों में क्या चल रहा है प्याज का भाव

उधमपुर मंडी में प्याज का भाव- 5000 रुपए प्रति क्विंटल
नरवाल जम्मू (एफ एंड वी) मंडी में प्याज का भाव- 4500 रुपए प्रति क्विंटल
राजौरी (एफ एंड वी) मंडी में प्याज का भाव- 4700 रुपए प्रति क्विंटल
बटोटे मंडी में प्याज का भाव- 3600 रुपए प्रति क्विंटल
कठुआ मंडी में प्याज का भाव- 3600 रुपए प्रति क्विंटल

प्याज के भावों को लेकर आगे क्या रहेगा बाजार का रूख

बाजार जानकारों की मानें तो जिन राज्यों में विधानसभा चुनाव है वहां प्याज के भावों में अभी फिलहाल कोई बड़ी गिरावट देखने को नहीं मिल सकती है। इसी के साथ ही अन्य राज्यों में भी प्याज के भावों में इस समय कोई बड़ी गिरावट की उम्मीद नजर नहीं आ रही है। यदि ऐसा होता है तो इस बार प्याज किसानों को अपनी प्याज की फसल बचने से काफी अच्छा मुनाफा होने की संभावना है।

किसानों को सलाह

ऊपर दिए गए भाव देश की प्रमुख मंडियों के प्याज के अधिकतम भाव हैं। ऐसे में किसान अपनी प्याज की फसल बेचने से पहले स्थानीय मंडी से भावों की जानकारी अवश्य कर लें और उसके बाद ही अपनी फसल को बेचने के संबंध में उचित निर्णय लें।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों जॉन डियर ट्रैक्टरमहिंद्रा ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back