सरसों व चने की कीमतों में उछाल, एमएसपी से ऊपर पहुंचा भाव

Share Product प्रकाशित - 27 May 2024 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

सरसों व चने की कीमतों में उछाल, एमएसपी से ऊपर पहुंचा भाव

जानें, देश की प्रमुख मंडियों में सरसों व चने के भाव और आगे बाजार का रूख

बहुत समय बाद अब सरसों की कीमतों में उछाल देखने को मिल रहा है। सरसों के भाव (mustard prices) न्यूनतम समर्थन मूल्य (Minimum Support Price) से ऊपर हो गए हैं जिससे किसानों के चहरे पर खुशी छा गई है। खासकर राजस्थान व हरियाणा की अनाज मंडियों में सरसों की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। जानकारी के मुताबिक लालसोट व मंडावरी कृषि उपज मंडियों में जहां 10 दिन पहले 42 प्रतिशत तेल कंडीशन वाली सरसों के भाव 5,000 से 5100 रुपए प्रति क्विंटल चल रहे थे। वहीं इसके बाद सरसों के भाव न्यूनतम समर्थन मूल्य 5650 रुपए से अधिक हो गए है। इस समय सरसों के भाव 5700 रुपए प्रति क्विंटल पर पहुंचे गए हैं। वहीं 44 प्रतिशत तेल कंडीशन वाली सरसों के भाव 5820 रुपए प्रति क्विंटल रहे। सरसों के भावों में आई तेजी से मंडियों में सरसों की आवक बढ़ने लगी है।

Buy Used Tractor

वहीं सरकारी खरीद केंद्र सूने नजर आ रहे हैं। सरसों की कीमतों में आई तेजी के साथ ही किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी (MSP) पर अपनी फसल बेचने में रूचि नहीं दिखा रहे हैं। किसानों का अनुमान है कि यह तेजी आगामी दिनों में भी बनी रह सकती है और उन्हें मंडी में सरसों बेचने पर एमएसपी से अधिक दाम मिल सकते हैं। इधर सरसों के भावों में आई तेजी से आढतिये भी खुश हैं। आढ़तियों का मानना है कि मंडी में किसानों को सरसों का भाव (sarason ke bhav) एमएसपी से ऊपर मिल रहा है। ऐसे में किसान सरकारी खरीद केंद्र पर न जाकर सीधे मंडी में अपनी फसल बचेंगे। इससे आढ़तिये और किसान दोनों को लाभ होगा।

चने के भावों में भी तेजी का रूख

सरसों के साथ ही चने के कीमतों में भी तेजी देखने को मिल रही है। बीते एक माह की बात करें तो इस दौरान चने के भावों (Gram prices) में करीब 1100 रुपए प्रति क्विंटल की तेजी देखने को मिली है। एक माह पहले मंडियों में चने का भाव 5300 रुपए प्रति क्विंटल रहा जो अब 6400 रुपए प्रति क्विंटल तक पहुंच गया है। बता दें कि सरकार की ओर से रबी विपणन सत्र 2024-25 के लिए चने का न्यूनतम समर्थन  मूल्य (एमएसपी) 5440 रुपए प्रति क्विंटल घोषित किया गया है। जबकि मार्केट भाव इससे अधिक है।

इस समय क्या चल रहा है सरसों का बाजार भाव

कमोडिटी ऑनलाइन के अनुसार वर्तमान बाजार दरों के अनुसार, सरसों का औसत मूल्य 5393.36 रुपए प्रति क्विंटल है। सबसे कम बाजार कीमत 4001 रुपए प्रति क्विंटल है। सबसे उच्च बाजार कीमत 6011 रुपए प्रति क्विंटल है।

किन मंडियों में चल रहा है सरसों का सबसे अधिक भाव

  • राजस्थान के टोंक जिले की मालपुरा मंडी में सरसों का भाव- 6011 रुपए प्रति क्विंटल
  • राजस्थान के सीकर जिले की सूरजगढ़ मंडी में सरसों का भाव- 5700 रुपए प्रति क्विंटल
  • मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले की लश्कर मंडी में सरसों का भाव- 5835 रुपए प्रति क्विंटल
  • मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले की विजयपुर मंडी में सरसों का भाव- 5650 रुपए प्रति क्विंटल
  • यूपी के हमीरपुर जिले की कुरारा मंडी में सरसों का भाव- 5670 रुपए प्रति क्विंटल
  • पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद की बेलदांगा मंडी में सरसों के भाव- 5700 रुपए प्रति क्विंटल

Mahindra Oja 2127 4WD

इस समय क्या चल रहा है चने का बाजार भाव

वर्तमान बाजार दरों के अनुसार चने का औसत मूल्य 7215 रुपए प्रति क्विंटल है। सबसे कम बाजार भाव 7110 रुपए प्रति क्विंटल है और सबसे उच्च बाजार कीमत 7350 रुपए प्रति क्विंटल है।

Tractor Junction Mobile App

राजस्थान की मंडियों में चल रहा है चने का भाव

  • जयपुर मंडी में चने का भाव- 7270 रुपए प्रति क्विंटल
  • बीकानेर मंडी में चने का भाव- 7270 रुपए प्रति क्विंटल
  • श्रीगंगानगर मंडी में चने का भाव- 7550 प्रति क्विंटल
  • कोटा मंडी में चने का भाव- 7800 रुपए प्रति क्विंटल

मध्यप्रदेश की मंडियों में क्या चल रहा है चने का भाव

  • इंदौर मंडी में चने का भाव- 7290 रुपए प्रति क्विंटल
  • हरदा मंडी में चने का भाव-7130 रुपए प्रति क्विंटल
  • झांसी मंडी में चने का भाव- 7500 रुपए प्रति क्विंटल
  • नीमच मंडी में चने का भाव- 7120 रुपए प्रति क्विंटल
  • उज्जैन मंडी में चने का भाव- 7230 रुपए प्रति क्विंटल
  • विदिशा मंडी में चने का भाव- 7250 रुपए प्रति क्विंटल
  • देवास मंडी में चने का भाव- 7230 रुपए प्रति क्विंटल
  • रतलाम मंडी में चने का भाव- 7300 रुपए प्रति क्विंटल
  • साहरनपुर मंडी में चने का भाव- 7650 रुपए प्रति क्विंटल

महाराष्ट्र की मंडियों में क्या चल रहा है चने का भाव

  • मुंबई मंडी में चने का भाव- 7710 रुपए प्रति क्विंटल
  • नागपुर मंडी में चने का भाव- 7180 रुपए प्रति क्विंटल

सरसों और चने के भाव को लेकर क्या रहेगा आगे बाजार का रूख

यदि बाजार जानकारों की मानें तो सरसों और चने के भाव (sarason aur chane ke bhav) अभी कुछ समय न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी से ऊपर बने रह सकते हैं। ऐसे में किसानों को इस समय सरसों व चने की फसल को बेहतर भाव होने के कारण बाजार में बेचना चाहिए। आगे सरसों व चना के भावों में उतार-चढ़ाव वाली स्थिति बनी रह सकती है। ऐसे में जानकारों का मानना है कि जब तक एमएसपी पर सरसों की खरीद चल रही है तब तक सरसों के बाजार भाव एमएसपी ऊंचे रह सकते हैं। इसके बाद बाजार भाव कम हो सकते हैं। ऐसे में किसानों को आगे सरसों व चने में तेजी की उम्मीद में अपनी फसल को रोकना नहीं चाहिए।

किसानों को सलाह-

सरसों व चने के बाजार भावों में रोजाना उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रहती है। ऐसे किसानों को सलाह दी जाती है कि अपनी सरसों व चने की फसल को बेचने का निर्णय अपने स्वविवेक से करें। किसान अपनी सरसों व चने की फसल बेचने से पहले स्थानीय मंडी से भावों की जानकारी अवश्य कर लें और इसके बाद ही फसल का विक्रय करें। 

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों स्वराज ट्रैक्टरफार्मट्रैक ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back