चने की कीमतों ने बनाया रिकार्ड, 9 हजार के पार पहुंचा भाव

Share Product प्रकाशित - 14 May 2024 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

चने की कीमतों ने बनाया रिकार्ड, 9 हजार के पार पहुंचा भाव

जानें, देश की विभिन्न मंडियों में चने का भाव और आगे बाजार का रूख

इस साल किसानों को गेहूं का बेहतर बाजार भाव मिल रहा है। इसी के साथ अब चने को लेकर भी किसानों के लिए खुशखबर सामने आई है। चने का बाजार भाव (market price of gram) काफी अच्छा बना हुआ है। अधिकांश मंडियों में चने की कीमतों में तेजी का रूख देखा जा रहा है। राज्य की अधिकांश मंडियों में चने के भाव न्यूनतम समर्थन मूल्य से ऊपर चल रहे हैं। ऐसे में चने की खेती (gram cultivation) करने वाले किसानों के चेहरे पर खुशी की लहर है। उन्हें इस साल गेहूं के बाद चने का भी बेहतर भाव मिल रहा है। 

Buy Used Tractor

यदि बात की जाए महाराष्ट्र की मंडियों की तो यहां अधिकांश मंडियों में चने का भाव एमएसपी से अधिक बना हुआ है। महाराष्ट्र एग्रीकल्चरल मार्केटिंग बोर्ड के अनुसार 12 मई को बुलढाणा मंडी में 158 क्विंटल चने की आवक हुई और यहां काबुली चने का अधिकतम भाव 9250 रुपए प्रति क्विंटल रहा। वहीं लातूर जिले की ओसा मंडी में काबुली चने का भाव (price of chickpea) 8450 रुपए प्रति क्विंटल रहा जो एमएसपी (MSP) से अधिक है। बता दें कि केंद्र सरकार की ओर से इस साल के लिए चने का न्यूनतम समर्थन मूल्य (Minimum Support Price) 5440 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है।

क्या चल रहा है देश की प्रमुख मंडियों में चने का भाव (Price of gram in major markets of the country)

ऑनलाइन कमोडिटी बाजार भाव के मुताबिक वर्तमान बाजार दरों के अनुसार देश की प्रमुख मंडियों में चने का औसत मूल्य 8448.75 रुपए प्रति क्विंटल है। सबसे कम बाजार कीमत 6,950 रुपए प्रति क्विंटल है। सबसे उच्च बाजार की कीमत 11,000 रुपए प्रति क्विंटल है।

Mahindra Novo 755 DI

महाराष्ट्र की मंडियों में क्या चल रहा है चने का भाव (Gram prices in Maharashtra markets)

महाराष्ट्र एग्रीकल्चरल मार्केटिंग बोर्ड के अनुसार राज्य की अधिकांश मंडियों में चने के भाव एमएसपी (MSP) से ऊपर देखे गए हैं। महाराष्ट्र की प्रमुख मंडियों के चने के भाव इस प्रकार से हैं

  • भिवरपुर मंडी में चने का भाव- 7550 रुपए प्रति क्विंटल
  • औसा मंडी में चने का भाव- 8450 रुपए प्रति क्विंटल
  • भुलढाणा मंडी में चने का भाव- 9250 रुपए प्रति क्विंटल
  • पुणे मंडी में चने का भाव- 7500 रुपए प्रति क्विंटल

यूपी की मंडियों में क्या चल रहा है चने का भाव (Gram prices in UP mandis)

कामोडिटी ऑनलाइन मंडी भाव के अनुसार यूपी की मंडियों में वर्तमान बाजार दरों के अनुसार चना का औसत मूल्य 7128 रुपए प्रति क्विंटल है। सबसे कम बाजार कीमत 6950 रुपए प्रति क्विंटल है और सबसे उच्च बाजार की कीमत 7450 रुपए प्रति क्विंटल है। यूपी की प्रमुख मंडियों के बाजार भाव इस प्रकार हैं

Tractor Junction Mobile App

  • जौनपुर की मुंगरा बादशाहपुर मंडी में चना (स्प्लिट) का भाव- 7170 रुपए प्रति क्विंटल
  • बलिया की रसदा मंडी में चने का भाव- 7110 रुपए प्रति क्विंटल
  • प्रतापगढ़ मंडी में चना का भाव- 7450 रुपए प्रति क्विंटल
  • गौतम बुद्ध नगर मंडी में चने का भाव- 7350 रुपए प्रति क्विंटल
  • जौनपुर मंडी में चना का भाव- 7125 रुपए प्रति क्विंटल

राजस्थान की मंडियों में क्या चल रहा है चने का भाव (Gram prices in Rajasthan markets)

राजस्थान की कोटा मंडी में देसी चने का भाव 5800 रुपए से 6330 रुपए प्रति क्विंटल है। चना मौसमी भाव- 5800 से 6200 रुपए प्रति क्विंटल और चना पेप्सी भाव- 5800 से 6500 रुपए प्रति क्विंटल रहा। राजस्थान की अन्य मंडियों में चने के भाव (price of gram) इस प्रकार से हैं

  • बीकानेर अनाज मंडी में चने का भाव- 6200 से 6471 रुपए प्रति क्विंटल
  • नोहर मंडी में चने का भाव- 6381 रुपए प्रति क्विंटल
  • पीलीबंगा मंडी में चने का भाव- 6249-6271 रुपए प्रति क्विंटल
  • अबोहर मंडी में चने का भाव- 6000-6160 रुपए प्रति क्विंटल
  • अनूपगढ़ मंडी में चने का भाव- 6500 रुपए प्रति क्विंटल
  • श्रीगंगानगर मंडी में चने का भाव- 6000-6326 रुपए प्रति क्विंटल
  • हरियाणा की मंडियों में क्या चल रहा है चने का भाव (Gram prices in Haryana mandis)
  • सिवानी मंडी में चने का भाव- 6450 रुपए प्रति क्विंटल
  • ऐलनाबाद मंडी में चने का भाव- 6270-6319 रुपए प्रति क्विंटल
  • सिरसा मंडी में चने का भाव- 6,000-6211 रुपए प्रति क्विंटल
  • मणिपुर की मंडियों में चने का भाव (Gram prices in Manipur mandis)
  • थौबल मंडी में चने का भाव- 10500-11000 रुपए प्रति क्विंटल
  • विश्नुपुर की बिशनपुर मंडी में चने का भाव- 10400-11000 रुपए प्रति क्विंटल
  • इंफाल की पश्चिम इंफाल मंडी में 10,000-11,000 रुपए प्रति क्विंटल

चने के भावों में तेजी का क्या है कारण (What is the reason for the rise in gram prices)

चना के भावों में तेजी का कारण उत्पादन में गिरावट के साथ ही मंडियों में चने की आवक कम होना माना जा रहा है। केंद्र सरकार के अनुसार 2023-24 में चने का उत्पादन 121.61 लाख मीट्रिक टन का अनुमान है जो पिछले साल के चने के उत्पादन से थोड़ा कम है। हालांकि देश में चने का इतना कम उत्पादन नहीं हुआ है लेकिन इसके बाद भी चने के भाव ऊंचे हैं जिसका किसानों को लाभ मिल रहा है।

आयात शुल्क हटाने का भी भाव पर कोई असर नहीं

एक ओर भारत सरकार ने पिछले कुछ सालों से देसी चने पर 66 प्रतिशत आयात शुल्क लगाया हुआ था जिसे अब 31 अक्टूबर 2024 तक के लिए हटा दिया गया है ताकि दूसरे देशों से सस्ता चना आ सके और महंगाई पर लगाम लग सके। लेकिन इसके बावजूद राज्य की अधिकांश मंडियों में चने के भाव न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी से अधिक चल रहे हैं।

चने को लेकर आगे क्या रहेगा बाजार का रूख (What will be the future market trend regarding gram)

बाजार जानकारों की मानें तो इस बार किसान चने की फसल को एक साथ नहीं निकालकर थोड़ा-थोड़ा करके निकाल रहे हैं जिससे मंडियों में चने की आवक कम हो रही है जिससे चने के भावों में तेजी का रूख दिखाई दे रहा है, लेकिन जैसे-जैसे मंडियों में चने की आवक बढ़ने लगेगी, इसके भावों में भी गिरावट संभव है, लेकिन चने के भाव इतने नहीं गिरेंगे। उम्मीद है कि आगे चने के भाव एमएसपी से ऊपर बने रहेंगे जिसका किसानों को लाभ मिलेगा। 

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों जॉन डियर ट्रैक्टरमहिंद्रा ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back