यूजर प्रोफाइल

नया उपयोगकर्ता

ट्रैक्टर जंक्शन से जुड़ें

सरकार ने फिर घटाई गेहूं की स्टॉक लिमिट, कीमतों पर कितना होगा असर

प्रकाशित - 14 Dec 2024

जानें, अब कितनी रहेगी गेहूं की स्टॉक लिमिट और इससे क्या होगा फायदा

बाजार में गेहूं के भावों में लगातार उछाल आने से गेहूं की कीमतों में बढ़ोतरी होती जा रही है। इसे देखते हुए केंद्र सरकार ने एक बार फिर गेहूं की स्टॉक लिमिट कम कर दी है। सरकार की ओर से गेहूं की स्टॉक लिमिट में की गई कटौती होलसेलर, छोटे और बड़े चेन रिटेलर्स और प्रोसेसर्स पर लागू होगी। गेहूं की स्टॉक लिमिट कम करने के पीछे सरकार का उद्देश्य गेहूं की जमाखोरी और मंहगाई पर लगाम लगाना है। 

इससे पहले भी केंद्र सरकार की ओर से गेहूं की स्टॉक लिमिट में कमी की गई थी जिसका कोई खास असर देखने को नहीं मिला। यह दूसरी बार है जब केंद्र सरकार ने गेहूं स्टॉक लिमिट को घटाया है। हालांकि सरकार की इस कोशिश के बाद भी सामान्य गेहूं के भाव 2500 रुपए प्रति क्विंटल के आसपास चल रहे हैं। वहीं इससे अच्छी क्वालिटी के गेहूं का भाव और अधिक है।

कब तक लागू रहेगी स्टॉक लिमिट

केंद्र सरकार की ओर से गेहूं की स्टॉक लिमिट में कमी का नियम 31 मार्च 2025 तक के लिए लागू किया गया है, क्योंकि मार्च या मार्च के बाद गेहूं की नई फसल बाजार में आ जाएगी जिससे गेहूं के भावों में कमी देखने को मिलेगी। इससे पहले लिमिट में कमी का फैसला करके गेहूं की कीमतों को नियंत्रित करना है ताकि गेहूं की जमाखोरी करने वालों पर रोक लगने के साथ ही आम आदमी को महंगाई से राहत मिल सके।

अब किसके लिए कितनी रहेगी गेहूं का स्टॉक रखने की लिमिट

केंद्र सरकार की ओर से थोक विक्रेताओं, खुदरा विक्रेताओं, बड़ी व छोटी रिटेल चेन और प्रोसेसर्स पर गेहूं की स्टॉक लिमिट निर्धारित की गई है, जो इस प्रकार से है-

  • होलसेल विक्रेताओं के लिए अब 2,000 टन की जगह 1,000 टन गेहूं रखने की लिमिट होगी।
  • रिटेलर्स के लिए 10 टन की जगह अब 5 टन गेहूं रखने की लिमिट होगी।
  • बड़े चेन रिटेलर्स के लिए 10 टन की जगह अब 5 टन गेहूं रखने की लिमिट होगी।
  • प्रोसेसर्स 60 परसेंट की जगह अब अपनी क्षमता का 50 प्रतिशत ही गेहूं का स्टॉक रख सकेंगे।

स्टॉक लिमिट की देनी होगी जानकारी

खाद्य मंत्रालय द्वारा दिए गए निर्देश के अनुसार स्टॉक रखने वाली सभी कंपनियों को स्टॉक लिमिट पोर्टल (https://evegoils.nic.in/wsp/login) पर अपने द्वारा रखे गए गेहूं के स्टॉक की जानकारी देनी होगी। इसके तहत हर शुक्रवार को इसके बारे में बताना होगा।

नियम का उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई

होलसेलर, बिग चेन रिटेलर्स, छोटे चेन रिटेलर्स, प्रोसेसर्स को सरकार की ओर से निर्धारित की गई लिमिट को बनाए रखना होगा। यदि कोई लिमिट से अधिक गेहूं का स्टॉक जमा करता है जो उसे नोटिफिकेशन जारी होने के 15 दिन के भीतर नई स्टॉक लिमिट को बनाए रखना होगा। यदि कोई कंपनी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन नहीं करती है या स्टॉक लिमिट के सरकार की ओर से निर्धारित किए गए नियमों का पालन नहीं करती है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

इस समय क्या चल रहा है बाजार में गेहूं का भाव-

ऑनलाइन मंडी बाजार कमोडिटी पर वर्तमान बाजार दरों के अनुसार गेहूं का औसत मूल्य 2755.96 रुपए प्रति क्विंटल है। सबसे कम बाजार कीमत 2275 रुपए प्रति क्विंटल है। सबसे उच्च बाजार कीमत 3355 रुपए प्रति क्विंटल है।

राजस्थान की मंडियों में क्या चल रहा है गेहूं का भाव-

  • दौसा की मंडावरी मंडी में गेहूं का भाव- 2805 रुपए प्रति क्विंटल
  • गंगानगर की सूरतगढ़ मंडी में गेहूं का भाव- 2702 रुपए प्रति क्विंटल
  • दौसा की लालसोट मंडी में गेहूं का भाव- 2886 रुपए प्रति क्विंटल
  • जयपुर ग्रामीण बस्सी मंडी में गेहूं का भाव- 2844 रुपए प्रति क्विंटल

उत्तर प्रदेश (यूपी) मंडियों में गेहूं का क्या चल रहा है भाव-

  • अंबेडकर नगर की अकबरपुर मंडी में गेहूं का भाव- 2840 रुपए प्रति क्विंटल
  • अमेठी की सुल्तानपुर मंडी में गेहूं का भाव- 2800 रुपए प्रति क्विंटल
  • आजमगढ़ मंडी में गेहूं का भाव 2840 रुपए प्रति क्विंटल
  • बदायूं मंडी में गेहूं का भाव- 2800 रुपए प्रति क्विंटल
  • बहराइच मंडी में गेहूं का भाव- 2800 रुपए प्रति क्विंटल
  • रायबरेली की लालगंज मंडी में गेहूं का भाव- 2700 रुपए प्रति क्विंटल
  • रामपुर मंडी में गेहूं का भाव- 2850 रुपए प्रति क्विंटल
  • शाहजहांपुर मंडी में गेहूं का भाव- 2800 रुपए प्रति क्विंटल
  • गोंडा मंडी में गेहूं का भाव- 2850 रुपए प्रति क्विंटल
  • गोरखपुर की चोरीचोरा मंडी में गेहूं का भाव- 2650 रुपए प्रति क्विंटल

मध्यप्रदेश की मंडियों में क्या चल रहा है गेहूं का भाव-

  • धार जिले की बदनावर मंडी में गेहूं का भाव- 2995 रुपए प्रति क्विंटल
  • बीनागंज मंडी में गेहूं का भाव- 2950 रुपए प्रति क्विंटल
  • हरदा मंडी में गेहूं का भाव- 2890 रुपए प्रति क्विंटल
  • होशंगाबाद की बनखेड़ी मंडी में गेहूं का भाव- 2775 रुपए प्रति क्विंटल
  • जबलपुर की पाटन मंडी में गेहूं का भाव 2875 रुपए प्रति क्विंटल
  • जबलपुर की सहोरा मंडी में गेहूं का भाव- 2839 रुपए प्रति क्विंटल
  • नीमच मंडी गेहूं का भाव- 3186 रुपए प्रति क्विंटल
  • राजगढ़ की बिहोरा मंडी में गेहूं का भाव- 2990 रुपए प्रति क्विंटल
  • सतना मंडी में गेहूं का भाव- 2868 रुपए प्रति क्विंटल
  • शाजापुर की शुजालपुर मंडी में गेहूं का भाव- 2840 रुपए प्रति क्विंटल

महाराष्ट्र की मंडियों में क्या चल रहा है गेहूं का भाव-

  • अहमदनगर की शेवगांव (बोधेगांव) मंडी में गेहूं का भाव- 3000 रुपए प्रति क्विंटल
  • बुलढाना की चिकली मंडी में गेहूं का भाव- 3100 रुपए प्रति क्विंटल
  • मुंबई मंडी में गेहूं का भाव- 6,000 रुपए प्रति क्विंटल
  • नासिक की मालेगांव मंडी में गेहूं का भाव- 3175 रुपए प्रति क्विंटल
  • वर्धा की सिंडी (सेलु) मंडी में गेहूं का भाव- 2725 रुपए प्रति क्विंटल
  • अकोला की अकोट मंडी में गेहूं का भाव- 2940 रुपए प्रति क्विंटल
  • बुलढाना की मेहकर मंडी में गेहूं का भाव- 2700 रुपए प्रति क्विंटल
  • छत्रपति संभाजीनगर की पथण्ण मंडी में गेहूं का भाव- 3281 रुपए प्रति क्विंटल
  • थाने की पालघर मंडी में गेहूं का भाव- 3200 रुपए प्रति क्विंटल
  • अकोला मंडी में गेहूं का भाव- 3190 रुपए प्रति क्विंटल

नोट : ऊपर दिए गए गेहूं के मंडी भाव सबसे उच्चतम भाव हैं। गेहूं के भाव उसकी क्वालिटी पर निर्भर करते हैं। साधारण गेहूं का भाव कम मिलता है जबकि शरबती गेहूं का भाव अधिक होता है। हालांकि मंडी बाजार भावों में रोजाना उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रहती है। ऐसे में किसानों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी गेहूं की खरीद-फरोख्त करने से पहले अपने क्षेत्र की निकट की मंडी में एक बार भावों की जानकारी अवश्य कर लें और इसके बाद ही उचित निर्णय लें।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों सॉलिस ट्रैक्टरमहिंद्रा ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

सर्टिफाइड पुराने ट्रैक्टर्स

महिंद्रा 275 डीआई एक्सपी प्लस

37 एचपी | 2022 Model | सीकर, राजस्थान

₹ 4,60,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

स्वराज 855 एफई 4WD

48 एचपी | 2024 Model | देवास, मध्यप्रदेश

₹ 9,70,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

स्वराज 744 एक्स टी

45 एचपी | 2021 Model | नाशिक, महाराष्ट्र

₹ 3,50,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

स्वराज 717

15 एचपी | 2023 Model | अजमेर, राजस्थान

₹ 2,75,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

सभी देखें