बिजनेस न्यूज : बकरी पालन अब पहले से आसान, सरकार से मिलेंगी खास सुविधाएं

Share Product प्रकाशित - 06 Sep 2022 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

बिजनेस न्यूज : बकरी पालन अब पहले से आसान, सरकार से मिलेंगी खास सुविधाएं

जानें, बकरी पालन के लिए लोन और बीमा की जानकारी

बकरी पालन एक लाभकारी व्यवसाय बन चुका है। इसके लिए सरकार की ओर से सहायता भी दी जाती है। बहुत ही कम लोग हैं जो ये जानते हैं कि बकरी पालन बिजनेस शुरू करने के लिए सरकार की ओर से ऋण और बीमा कवर दिया जाता है। बकरी पालन बिजनेस की खास बात ये हैं कि इसे कम लागत से भी शुरू किया जा सकता है। इस बिजनेस में बकरी के खाने-पीने और रहने संबंधी आवश्यकताएं अन्य पशुओं के पालन से काफी सस्ती हैं। इसके अलावा ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में इसे कम जगह से भी शुरू किया जा सकता है। यही कारण हैं कि बकरी पालन बिजनेस काफी तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। यदि आप इस बिजनेस को शुरू करना चाहते हैं और आपके पास पैसे नहीं है तो चिंता की कोई बात नहीं है। इसके लिए आपको सरकार की योजनाओं के तहत आसानी से लोन मिल जाएगा। आज हम ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम से आपको बकरी पालन पर मिलने वाले लोन और उसके संबंध में आवश्यक बातों की जानकारी दे रहे हैं ताकि आप इसका लाभ उठा सकें। 

लोन के साथ मिलता है बीमा कवर का लाभ

बता दें कि बकरी पालन के लिए विभिन्न बैंक लोन देते हैं। इसके साथ ही कई बैंक बीमा कवर का लाभ भी प्रदान करते हैं। सरकार की संस्था नाबार्ड के तहत भी इसके लिए लोन मिलता है। बकरी पालन के लिए लोन देने में नाबार्ड संस्था सबसे आगे है। यह एक ऐसी संस्था है, जो कि बहुत ही आकर्षक दरों पर लोन उपलब्ध कराता है। बता दें कि नाबार्ड ग्रामीण क्षेत्र के विकास के लिए लगातार कार्य करता है, इसलिए नाबार्ड विभिन्न बैंकों के सहयोग से ग्रामीण क्षेत्र में बकरी पालन करने के लिए लोन देती है। इसके अलावा नेशनल लाइवस्टॉक मिशन के तहत बकरी पालन के लिए सब्सिडी का लाभ भी प्रदान किया जाता है। इससे आपको बैंक लोन सस्ता मिलता है। 

यह बैंक देते हैं बकरी पालन लोन

  • वाणिज्यिक बैंक
  • क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
  • राज्य सहकारी कृषि और ग्रामीण विकास बैंक
  • राज्य सहकारी बैंक
  • शहरी बैंक
  • अन्य जो नाबार्ड से जुड़े हुए हैं बैंक

बकरी पालन लोन पर नाबार्ड से कितनी मिलती है सब्सिडी

नाबार्ड की ओर से कई प्रकार की पशुधन योजना चलाई जाती है जिसका मुख्य उद्देश्य छोटे और सीमांत किसानो की मदद करना है। नाबार्ड बैंकों और लोन प्रदान करने वाली संस्थाओं की माध्यम से बकरी पालन लोन प्रदान करता है। नाबार्ड के तहत बकरी पालन के लिए लोन पर अनुसूचित जाति और जनजाति श्रेणी के लाभार्थियों को 33 प्रतिशत अनुदान दिया जाता है। वहीं सामान्य वर्ग सहित अन्य लोगों को 25 प्रतिशत सब्सिडी दी जाती है जिसकी अधिकतम सीमा 2.5 लाख रुपए है। 

बकरी पालन के लिए कितना मिल सकता है लोन

20 बकरियों पर बैंक से 5 लाख रुपए तक का लोन लिया जा सकता है। इस योजना के तहत गांव में रहने वाले व्यक्ति जो बकरी पालन व्यवसाय से जुड़े हुए हैं वह अपने सभी आवश्यक दस्तावेज बैंक में देकर आसानी से इस सुविधा का लाभ उठा कर बकरी पालन बिजनेस शुरू कर सकते हैं और इसका विस्तार कर सकते हैं। हालांकि बकरी पालन के लिए बैंकों की ओर से कम से कम 50 हजार रुपए अधिकतम 50 लाख रुपए तक लोन दिया जाता है। लोन की ये राशि अलग-अलग बैंकों ने अपने अनुसार निर्धारित कर रखी है।

10 बकरी पर मिल सकता है 4 लाख रुपए का लोन

10 बकरियों पर बैंकों से 4 लाख रुपए तक का लोन मिल सकता है। बकरी पालन योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले उन व्यक्तियों को बकरी पशुपालन लोन प्रदान किया जाएगा जो अपना नया बकरी पालन व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं।

बकरी पालन के लिए लोन कैसे लें

बकरी पालन लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको अपने नजदीकी बैंक या पशु पालन केंद्र में जा सकते हैं। वहां से आप बकरी पालन योजना के तहत अपनी बकरियों की देखभाल और नई बकरी को खरीदने के लिए लोन हेतु आवेदन कर सकते हैं। बकरी पालन लोन को देने के लिए बैंक आपके बिजनेस की प्रोजेक्ट रिपोर्ट, आइटीआर स्लीप, आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक खाता संख्या, पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट, वेरीफाई करने के बाद ही लोन राशि प्रदान करेगा। यदि आप बैंक द्वारा निर्धारित एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को पूरा नहीं कर पाते तो यह लोन मिलने में आपको कठिनाई हो सकती है।

एसबीआई की बकरी पालन लोन योजना

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ओर भी बकरी पालन पर लोन की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती हैं। इसके लिए आपको एक परफेक्ट बिजनेस प्लान पेश करना होता है। बैंक की ओर से आपके द्वारा पेश किए गए प्लान में क्षेत्र, जगह, बकरी की नस्लों, उपयोग किए गए उपकरण, वर्किंग कैपिटल निवेश, बजट, मार्केटिंग की रणनीति, श्रमिकों के आधार पर लोन दिया जाता है। आवेदक द्वारा योग्यता शर्तों को पूरा करने के बाद एसबीआई आवश्यकता के अनुसार लोन राशि को मंजूरी देगा। एसबीआई भूमि के कागजों को गारंटी के रूप में पेश करने के लिए कह सकता है। ब्याज दर आवेदक की प्रोफाइल के आधार पर अलग-अलग हो सकती है। इसके अलावा आपको प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत भी पशुपालन से संबंधित विभिन्न व्यवसायों को शुरू करने के लिए लोन मिल जाएगा। बता दें कि भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ओर से मुद्रा लोन के तहत 1 लाख रुपए से लेकर 10 लाख रुपए तक का बिजनेस लोन मिलता हैं।

आईडीबीआई की बकरी पालन लोन योजना

बकरी पालन के लिए आईडीबीआई बैंक के माध्यम से एग्रीकल्चर फाईनेंस शीप एंड गोट रेयरिंग स्कीम के तहत बकरी पालने हेतु लोन के लिए आवेदन कर सकतेे हैं। आईडीबीआई बैंक की इस स्कीम के अंतर्गत न्यूनतम लोन राशि 5 लाख रुपए मिल सकती है। वहीं अधिकतम लोन राशि 50 लाख रुपए तक लिया जा सकता है। यह आपके फार्म में मौजूद बकरियों की संख्या पर निर्भर करेगा और आप साल भर में कितना टर्न ओवर कर लेते हैं इस पर भी निर्भर करेगा।

बकरी पालन के लिए आप अपने नजदीकी फाइनेंस कंपनी, सरकारी बैंक, प्राइवेट बैंक, स्मॉल फाइनेंस बैंक इत्यादि अन्य से बकरी पालन लोन ले सकते हैं। इसके अलावा आप आईडीबीआई बैंक, मुद्रा लोन अंडर पीएमएमवाई फोर गोट फार्मिंग योजना के अंतर्गत भी आवेदन कर सकते हैं। 

बकरी पालन के लिए लोन हेतु आवश्यक दस्तावेज

बकरी पालन के लिए लोन लेने हेतु आपको जिन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, वे इस प्रकार से हैं।

  • आवेदन करने वाले का आधार कार्ड
  • आवेदन करने वाले का 4 पासपोर्ट साइज फोटो
  • पिछले छह माह का बैंक स्टेटमेंट
  • आवेदक का निवास का पता
  • आवेदक का आय प्रमाण-पत्र
  • बीपीएल कार्ड, यदि उपलब्ध हो तो
  • जाति प्रमाण-पत्र, यदि एससी/एसटी/ओबीसी वर्ग से होने पर।
  • आवेदक का मूल निवास प्रमाण पत्र
  • बकरी पालन प्रोजेक्ट रिपोर्ट
  • भूमि रजिस्ट्री के कागजात

बकरी पालन के लिए लोन हेतु पात्रता और शर्तें

बकरी पालन (Goat Farming) के लिए लोन हेतु पात्रता और शर्तें भी निर्धारित की गई हैं, वे इस प्रकार से हैं।

  • बकरी पालन लोन के लिए आपके पास 0.25 एकड़ जमीन पशुओं के चारागाह के लिए उपलब्ध होनी चाहिए। यदि आपके पास जमीन नहीं है, तो आप किसी की जमीन किराए पर लेकर बैंक से एग्रीमेंट के तौर पर भी लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
  • आवेदक संबंधित राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए। जिन किसानों को भेड़, बकरी पालन का अनुभव है उन्हीं को इस योजना का लाभ दिया जाएगा।
  • महिला, अनुसूचित जाति और जन जाति के किसानों को इस योजना में प्राथमिकता दी जाएगी। 
  • योजना के तहत ऋण केवल उन्हीं किसानों को दिया जाएगा जो पारंपरिक गडरिया परिवार से है। 
  • आवेदन करने वाले व्यक्ति की उम्र 18 से 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • ग्रामीण बेरोजगारों को बकरी पालन बिजनेस शुरू करने के लिए इस योजना के तहत प्राथमिकता दी जाएगी।
     

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों प्रीत ट्रैक्टरइंडो फार्म ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back