सर्दियों में गाय-भैंस का दूध बढ़ाने के लिए खिलाए यह आहार

Share Product प्रकाशित - 28 Nov 2023 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

सर्दियों में गाय-भैंस का दूध बढ़ाने के लिए खिलाए यह आहार

जानें, सर्दियों में गाय-भैंस के लिए आहार की जानकारी

सर्दियों के दिनों में दुधारू पशुओं जिसमें गाय व भैंस के आहार और उनकी देखभाल का विशेष रूप से ध्यान रखना पड़ता है, नहीं तो उनके दूध देने की मात्रा में कमी आ जाती है जिससे पशुपालकों को नुकसान होता है। ऐसे में पशुपालकों को चाहिए कि वे अपने दूधारू पशु गाय, भैंस की मौसम अनुरूप देखभाल के साथ ही उन्हें खाने के लिए संतुलित आहार दें। संतुलित आहार में केवल चारा ही नहीं और भी पोष्ट्रिक चीजें देनी चाहिए ताकि बदलते मौसम के साथ पशुओं का स्वास्थ्य सही रहे जिससे उनके दूध देने की क्षमता प्रभावित नहीं हो। अक्सर देखा गया है कि सर्दियों के दिनों में पशु शीतलहर के कारण सर्दी लगने से बीमार पड़ जाते हैं जिससे इसका सीधा असर उनकी दूध देने की क्षमता पर पड़ता है। इसलिए पशुपालकों को विशेष तौर पर सर्दी मौसम में पशुओं की देखभाल में विशेष सावधानी बरतनी चाहिए है।

आज हम ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम से आपको सर्दियों में पशुओं के लिए संतुलित आहार व उनकी देखभाल से संबंधित जानकारी दे रहे हैं।

सर्दियों के मौसम में कैसा हो पशुओं का आहार

सर्दियों के मौसम में दूधारू पशु जैसे-गाय, भैंस का आहार ऐसा होना चाहिए जिसे पशु आसानी से पचा सके। इसके लिए आपके द्वारा दिए गए आहार की पाचन क्षमता 60 प्रतिशत होनी चाहिए। पशुओं से अच्छा दूध उत्पादन प्राप्त करने के लिए उन्हें उसी अनुपात में आहार देना जरूरी है। चारे के साथ आप उन्हें खनिज मिश्रण, एनर्जी बूस्टर देकर उनके दूध देने की मात्रा को बढ़ा सकते हैं। इसके अलावा उचित देखभाल करने से भी पशुओं के दूध देने की क्षमता 25 प्रतिशत तक बढ़ सकती है। इस तरह आप पशुओं से हर मौसम में दूध की अधिक मात्रा प्राप्त कर सकते हैं।

पशुओं आहार में किन चीजों को करें शामिल

सर्दियों में पशुओं को सूखा चारा खिलाना चाहिए। इसकी मात्रा को अन्य मौसम की अपेक्षा अधिक रखनी चाहिए। इसमें ही तुड़ा या पैडी को शामिल करना चाहिए क्योंकि यह ऊर्जा का मुख्य स्त्रोत होता है। पशुओं को उचित मात्रा में तुड़ा या पैडी खिलाना चाहिए। आप सर्दियों में हरे चारे के रूप में बरसीम जई भी ले सकते हैं। इसे सूखे तुड़े में चौथाई भाग लेकर मिलाकर देना चाहिए। इसके अलावा आप अनाज के तौर पर गेहूं का दलिया, खल, चना, ग्वार बिनोला आदि दे सकते हैं।

पशु के लिए कैसे तैयार करें बिनोला

यदि आप पशु को बिनौला खिलाना चाहते हैं तो इसे सबसे पहले बिनोले को रात भर पानी में भिगोकर रखें, इसके बाद सुबह इसका पानी फेंक दें। अब बिनौले को ताजा पानी में उबालें और पशु को दिन में दो बार खिलाएं। इससे पशु के दूध देने की क्षमता में बढ़ोतरी होगी। बता दें कि चना ग्वार और बिनोला पशु के दूध को बढ़ाने के लिए एक अच्छा आहार है। इसी प्रकार दलिया, खल, चना ग्वार आदि को तैयार करें।

पशुओं के लिए कैसे निर्धारित करें पोष्ट्रिक आहार

पशुओं को आहार की मात्रा का निर्धारण, उनकी नस्ल, उम्र व शारीरिक अवस्था को ध्यान में रखते हुए करना चाहिए। शारीरिक अवस्था से तात्पर्य यहां पशु के गर्भकाल, दुग्धकाल और शुष्ककाल से है। सर्दियों में पशुओं को ज्यादा ऊर्जा की आवश्यकता होती है। समान्यत: देशी पशु को प्रतिदिन 8 से 10 किलोग्राम तक आहार की आवश्यकता होती है। वहीं संकर नस्ल की गायों के लिए आहार की मात्रा प्रतिदिन 10 से 12.5 किलोग्राम होती है। ऐसे में दुधारू पशु गाय, भैंस के लिए आवश्यकतानुसार पशु आहार तैयार किया जाना चाहिए। पशुओं के लिए दाना बनाते समय इसकी मात्रा का विशेष ध्यान रखना चाहिए जो इस प्रकार से है

  • दाना मिश्रण में मौटे तौर पर दाने 40 प्रतिशत, खल 32 प्रतिशत, चापड़ 25 प्रतिशत, खनिज लवण 2 प्रतिशत व नमक 1 प्रतिशत शामिल किया जाना चाहिए।
  • अधिक दूध उत्पादन के लिए भैंस को प्रति किलोग्राम दूध पर एक किलो सांद्र आहार अलग से देना चाहिए।
  • हरे चारे में जई, सरसों चरी, लोबिया, रजका या बरसीम आदि शामिल करें।
  • प्रोटीन के लिए कपास, मूंगफली तिल या सरसों की खल एवं मूंग-मोठ या ग्वार की चूरी देनी चाहिए।
  • अधिक दूध उत्पादन के लिए पशुओं का साइलेज दे सकते हैं।

कैसे तैयार करें पशुओं के लिए साइलेज

पशुओं के लिए साइलेज बनाने के लिए ऐसे हरे चारे का उपयोग करें जिसमें शुष्क पदार्थ की मात्रा 25 से 30 प्रतिशत हो। अब इसे कुट्‌टी बनाकर साइलेज बनाने वाले गड्‌ढे में अच्छी तरह से दबा दबा कर भर दें। चारे को साइलों की दीवारों से 2-3 फीट ऊंचाई तक भरें, जिससे दबने पर बना हुआ साइलेज जमीन के स्तर से ऊपर रहे और इसमें बरसात का पानी गड्‌ढे में ना जा पाए। गड्‌ढे को भरने के बाद इसे पॉलीथीन की चादर से ढक देना चाहिए ताकि यह हवा रहित रहे। गड्‌ढे के ऊपर गीली मिट्‌टी या गोबर लेप करके भी इसे हवा रहित किया जा सकता है। 30-35 दिन में साइलेज बनकर तैयार हो जाता है। गड्‌ढे से साइलेज निकालते समय सबसे पहले मिट्‌टी को सावधानीपूर्वक हटा लेना चाहिए। इसके बाद पॉलिथीन की चादर को एक किनारे से हटाना चाहिए। साइलेज को जरूरत के मुताबिक निकालकर पशु को खिलाएं ताकि साइलेज की कम से कम मात्रा हवा के संपर्क में आए। हवा की अधिक मात्रा गड्‌ढे में जाने से साइलेज के खराब होने की संभावना रहती है।

सर्दियों में पशु आहार के संबंध में इन बातों का रखें ध्यान

  • सर्दियों में उच्च कैलोरी वाले आहार में विटामिन व खनिज लवण की उचित मात्रा मिलानी चाहिए।
  • सांद्र राशन में 2 प्रतिशत खनिज तत्व और एक प्रतिशत नमक मिलाना चाहिए।
  • पशु आहार की मात्रा को धीरे-धीरे बढ़ान चाहिए ताकि पशु उसे आसानी से पचा सके। यदि आप शुरू में ही उसे अधिक मात्रा में आहार देंगे तो इससे उसका पाचन बिगड़ सकता है।
  • सर्दियों में रात भर कोहरे में रखा भीगा दाना मिश्रण पशु को नहीं खिलाना चाहिए इससे पशु बीमार हो सकता है। ऐसे में जब दाना मिश्रण का तापमान सामान्य हो जाए तब ही पशु को इसे खिलाना चाहिए।
  • पशुओं को ज्यादा दलहनी हरा चारा खिलाने से पशु को आफरा की शिकायत हो सकती है। इसलिए दलहनी चारा को भी संतुलित मात्रा में ही खिलाएं।

पशु देखभाल के संबंध में इन बातों का रखें ध्यान

  • पशु का बड़ा खुला होना चाहिए, वहीं जो हिस्सा बंद है उसकी छत की ऊंचाई 1.8 मीटर होनी चाहिए।
  • पशु का बाड़ा साफ सुधरा होना चाहिए। सर्दियों के मौसम में उचित प्रबंध किए जाने चाहिए जैसे- टाट की बोरी आदि से पशु को ढकना या बाड़े में सर्दी से बचाव के लिए उपयुक्त् प्रबंध करना चाहिए।
  • एक भैंस के लिए कम से कम 45 वर्ग जगह और गाय को कम से कम 40 वर्ग गज स्थान की आवश्यकता होती है।
  • दूध निकालते समय पशु के पास किसी प्रकार का शोर नहीं होना चाहिए।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको ट्रैक्टर इंडस्ट्री और खेती से संबंधित सटीक जानकारी देकर अपडेट रखता है। हम किसानों को जागरूक और समृद्ध बनाने में विश्वास रखते हैं। ट्रैक्टर और कृषि उपकरणों के नए मॉडल और उनके उपयोग की जानकारी आपको सबसे पहले ट्रैक्टर जंक्शन पर मिलती है। हम किसान को फायदा पहुंचाने वाली सरकारी योजनाओं की खबरों को प्रमुखता से प्रकाशित करते हैं। हमारी वेबसाइट पर प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों महिंद्रा ट्रैक्टर, कुबोटा ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट सबसे ज्यादा पढ़ी जाती है जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप किफायती कीमत पर नया ट्रैक्टर खरीदना चाहते हैं तो महिंद्रा, स्वराज, टैफे, सोनालिका, जॉन डियर आदि कंपनियों में से उचित ट्रैक्टर का चयन कर सकते हैं। हम आपको सभी कंपनियों के नए ट्रैक्टर मॉडल की जानकारी कीमत, फीचर व स्पेसिफिकेशन्स के साथ देते हैं।

अगर आप नए जैसे पुराने ट्रैक्टर व कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपने ट्रैक्टर या कृषि उपकरण का अधिकतम मूल्य मिले तो अपने बिकाऊ ट्रैक्टर / कृषि उपकरण को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back