खाद्य तेलों का निर्यात 54 फीसदी बढ़ा, सबसे ज्यादा चीन को बेचा

Share Product Published - 20 Jul 2020 by Tractor Junction

खाद्य तेलों का निर्यात 54 फीसदी बढ़ा, सबसे ज्यादा चीन को बेचा

खाद्य तेलों का निर्यात 54 प्रतिशत बढक़र 80,765 टन पहुंचा

देश में खाद्य तेलों के निर्यात में भारी बढ़ोतरी हुई है। इसमें मूंगफली के तेल का निर्यात सबसे ज्यादा हुआ है। इससे देश से खाद्य तेलों का निर्यात वित्त वर्ष 2019-20 में 54 प्रतिशत बढक़र 80,765 टन तक पहुंच गया। इसमें सबसे ज्यादा चीन को मूंगफली का तेल निर्यात करना शामिल है। तेल उद्योगों के प्रमुख संगठन साल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन (एसईए) ने यह जानकारी समाचार पत्र व मीडिया में प्रकाशति खबरों के माध्यम से दी।

एसईए के अनुसार, देश ने वर्ष 2019-20 के दौरान 955.51 करोड़ रुपये मूल्य के 80,765 टन विभिन्न खाद्य तेलों का निर्यात किया, जबकि पिछले वर्ष 2018-19 के दौरान 52,490 टन खाद्य तेलों का निर्यात किया गया था जिसका मूल्य 627.11 करोड़ रुपये था। कुल निर्यात में मूंगफली तेल का निर्यात पिछले वर्ष के 15,532 टन से बढक़र वर्ष 2019-20 में 38,225 टन हो गया है। यह मुख्य रूप से चीन को निर्यात किया गया जिसकी मात्रा 33,505 टन थी।

इस अवधि के दौरान सोयाबीन तेल का निर्यात पिछले साल के 4,245 टन से बढक़र 9,822 टन हो गया, जबकि नारियल तेल का निर्यात पहले के 6,814 टन से बढक़र 7,870 टन तथा तिल तेल का निर्यात पहले के 4,984 टन से बढक़र 5,618 टन हो गया। सोयाबीन तेल मुख्य रूप से भूटान (5,708 टन), संयुक्त राज्य अमेरिका (1,140 टन) और कनाडा (2,193 टन) को निर्यात किया गया।

 

 

सरसों व बिनौला तेल का निर्यात में आई कमी

सरसों तेल का निर्यात पिछले वर्ष के 3,917 टन से मामूली रूप से घटकर वर्ष 2019-20 में 3,881 टन रह गया। बिनौला तेल का निर्यात भी पिछले साल के 512.27 टन से घटकर 478.25 टन और उक्त अवधि में मक्का तेल का निर्यात पहले के 5.79 टन से घटकर 0.19 टन रह गया। सरसों का तेल मुख्य रूप से संयुक्त अरब अमीरात या यूएई (963 टन) और अमेरिका (445 टन) को निर्यात किया गया। सितंबर 2015 से थोक में धान भूसी तेल (राइस ब्रान ऑयल) के निर्यात की अनुमति दी गई थी, जिसने इसके निर्यात को बढ़ाया और 12,520 टन (महुआ और मैंगो कर्नेल तेल की बहुत कम मात्रा सहित) का निर्यात होने की रिपोर्ट है, जिसका मूल्य 126.72 करोड़ रुपए था। 

 

धान की भूसी का तेल भी होता है निर्यात

धान की भूसी का तेल मुख्य रूप से अमेरिका, जापान, मलेशिया और थाईलैंड को निर्यात किया जाता है। इसमें कहा गया है कि खाद्य तेलों का निर्यात थोक में स्वतंत्र रूप से करने योग्य है, जबकि सरसों तेल को पांच किलो तक के उपभोक्त पैक में निर्यात करने की अनुमति है। 

 

अगर आप अपनी  कृषि भूमि, अन्य संपत्ति, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण,  दुधारू मवेशी व पशुधन बेचने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु की पोस्ट ट्रैक्टर जंक्शन पर नि:शुल्क करें और ट्रैक्टर जंक्शन के खास ऑफर का जमकर फायदा उठाएं।  
 

Quick Links

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back