यूजर प्रोफाइल

नया उपयोगकर्ता

ट्रैक्टर जंक्शन से जुड़ें

कपास की कीमतों में आया उछाल, एमएसपी के पार पहुंचा भाव

प्रकाशित - 11 Sep 2024

जानें, देश के विभिन्न मंडियों में कपास के भाव और आगे क्या रहेगा बाजार का रूख

कपास की कीमतों में उछाल देखने को मिल रहा है। इन दिनों बाजार में कपास के भाव (Kapas ke bhav), न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी (MSP) को पार कर गए हैं। अधिकांश मंडियों में कपास के भाव एमएसपी से ऊपर चल रहे हैं। कपास का अधिकतम बाजार भाव 12222 रुपए प्रति क्विंटल पहुंच गया है। यदि बाजार जानकारों की मानें तो कपास की कीमतों में अभी और तेजी आ सकती है। ऐसे में इस बार जिन किसानों ने कपास की खेती (Cotton Farming) की है उनको कपास का बेहतर भाव मिलने की उम्मीद है। हालांकि पिछले साल के मुकाबले इस बार कपास की खेती में गिरावट आई है। इस बार पहले से कम रकबे में कपास की खेती की गई जिससे इसका उत्पादन पिछले साल के मुकाबले कम है।

कपास की कीमतों में कितना आया उछाल

कपास की कीमतों में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है। थोक मंडियों में कपास के भाव न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी से 3 प्रतिशत अधिक हो गए हैं। गुजरात की राजकोट मंडी में कपास के भाव (kapas ke bhav) 8560 रुपए प्रति क्विंटल तक पहुंच गए। गुजरात की अमरेली सावरकुंडला मंडी में कपास के भाव 8420 रुपए प्रति क्विंटल तक पहुंच गए हैं। कर्नाटक की चित्रदुर्ग मंडी में कपास की अधिकतम कीमत (maximum price of cotton) 12222 रुपए प्रति क्विंटल तक पहुंच गई है। इस तरह कपास के भाव एमएसपी से करीब 300-400 रुपए ऊपर हो गए हैं। इसे देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि आगे कपास की कीमतों में अभी और तेजी आ सकती है।

इस समय बाजार में क्या चल रहा है कपास का भाव

कमोडिटी ऑनलाइन मंडी भाव के मुताबिक वर्तमान बाजार दरों के अनुसार कपास का औसत भाव (Average price of Cotton) 7246.11 रुपए प्रति क्विंटल है और सबसे उच्च बाजार की कीमत 13,206 रुपए प्रति क्विंटल है। इस समय प्रमुख कपास मंडियों में जहां कपास के भाव एमएसपी से ऊपर चल रहे हैं, वे इस प्रकार से हैं।

गुजरात की मंडियों में क्या चल रहा है कपास का भाव

राजकोट जेतपुर मंडी में कपास का भाव - 8255 रुपए प्रति क्विंटल
राजकोट मंडी में कपास का भाव - 8560 रुपए प्रति क्विंटल
सूरत की निजार मंडी में कपास का भाव - 7655 रुपए प्रति क्विंटल
अमरेली सावरकुंडला मंडी में कपास का भाव - 8420 रुपए प्रति क्विंटल
बोटाड मंडी (हददाद) में कपास का भाव - 8390 रुपए प्रति क्विंटल
अमरेली मंडी में कपास का भाव - 8415 रुपए प्रति क्विंटल
राजकोट धोराजी मंडी में कपास का भाव - 7880 रुपए प्रति क्विंटल
अमरेली बबरा मंडी में कपास का भाव - 8330 रुपए प्रति क्विंटल
अमरेली बगसरा मंडी में कपास का भाव - 7950 रुपए प्रति क्विंटल

तेलंगाना की मंडियों में क्या चल रहा है कपास का भाव

करीमनगर जम्मीकुंटा मंडी में कपास का भाव - 7400 रुपए प्रति क्विंटल
वारंगल केसमुद्रम मंडी में कपास का भाव - 7667 रुपए प्रति क्विंटल
वारंगल मंडी में कपास का भाव - 7700 रुपए प्रति क्विंटल
आदिलाबाद मंडी में कपास का भाव - 7450 रुपए प्रति क्विंटल
खम्मम मंडी में कपास का भाव - 7900 रुपए प्रति क्विंटल

कर्नाटक की मंडियों में क्या चल रहा है कपास का भाव

बीजापुर मंडी में कपास का भाव - 8529 रुपए प्रति क्विंटल
रायचुर मंडी में कपास का भाव - 7700 रुपए प्रति क्विंटल
चित्रदुर्ग मंडी में कपास का भाव - 13206 रुपए प्रति क्विंटल
आंध्रप्रदेश की कूरनूल अदोनी मंडी में कपास का भाव - 8239 रुपए प्रति क्विंटल

क्या है कपास न्यूनतम समर्थन मूल्य 2024-25 

केंद्र सरकार की ओर से प्रत्येक रबी और खरीफ सीजन की फसलों की बुवाई से पहले उनका न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) घोषित किया जाता है। खरीफ सीजन 2024-25 के लिए मीडियम स्टेपल कैटेगरी के लिए कपास का एमएसपी 7121 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है । वहीं कपास की लॉन्ग स्टेपल कैटेगिरी के लिए कपास का एमएसपी 7521 रुपए प्रति क्विंटल तय किया गया है जो पिछले कपास विपणन सीजन के मुकाबले 501 रुपए अधिक है।

कपास की कीमतों में तेजी का क्या है कारण

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बाजार में कपास की कमी के कारण इसकी कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है। ऐसे में मंडी में कपास के भाव एमएसपी से ऊपर हो गए हैं। इस बार देश में कम क्षेत्र में कपास की बुवाई हुई है। किसानों ने इस बार 11 लाख हैक्टेयर कम क्षेत्र में कपास की बुवाई की है। ऐसा इसलिए हुआ कि कपास के बड़े उत्पादक राज्यों महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना में भारी बारिश से कपास की फसल को नुकसान पहुंचा है। इधर पंजाब में भी गुलाबी सुंडी कीट से फसल को भारी नुकसान होने के कारण इस बार यहां भी पिछले साल की तुलना में कम बुवाई की गई है। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार 2 सितंबर 2024 तक देशभर में 111.74 लाख हैक्टेयर में कपास की बुवाई की गई है जो पिछले साल 123.11 लाख हैक्टेयर के मुकाबले करीब 11 लाख हैक्टेयर कम है।

कपास के भावों को लेकर आगे क्या रहेगा बाजार का रूख

बाजार जानकारों की मानें तो इस बार कपास की बुवाई कम होने से कपास के भावों में तेजी का रूख दिखाई दे रहा है। वहीं आगे भी इसके भाव एमएसपी से ऊपर बने रह सकते हैं। आने वाले दिनों में कपास के भावों में और तेजी दिखाई दे सकती है। इससे इस बार जिन किसानों ने कपास की बुवाई की है, उन्हें बाजार में कपास के भाव अच्छे मिलने की उम्मीद की जा सकती है।

किसानों को सलाह

ऊपर दिए गए भाव देश की प्रमुख मंडियों के कपास के अधिकतम भाव हैं। ऐसे में किसान अपनी कपास की फसल की खरीद-फरोख्त करने से पहले अपने निकट की स्थानीय मंडी से कपास के भावों (cotton prices) की जानकारी अवश्य कर लें और उसके बाद ही अपनी फसल विक्रय के संबंध में उचित निर्णय लें।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों जॉन डियर ट्रैक्टरमहिंद्रा ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

सर्टिफाइड पुराने ट्रैक्टर्स

स्वराज 744 एक्स टी

45 एचपी | 2024 Model | राजगढ़, मध्यप्रदेश

₹ 6,50,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

महिंद्रा युवो टेक प्लस 575

47 एचपी | 2023 Model | उज्जैन, मध्यप्रदेश

₹ 6,50,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

स्वराज 855 एफई 4WD

48 एचपी | 2024 Model | उज्जैन, मध्यप्रदेश

₹ 9,70,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

स्वराज 717

15 एचपी | 2023 Model | अजमेर, राजस्थान

₹ 2,75,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

सभी देखें

Whatsapp-close Whatsapp icon

ट्रैक्टर की दुनिया की हर ख़बर,
सिर्फ ट्रैक्टर जंक्शन व्हाट्सएप पर!

यहाँ क्लिक करें