यूजर प्रोफाइल

नया उपयोगकर्ता

ट्रैक्टर जंक्शन से जुड़ें

गेहूं की कीमतों में तेजी का दौर जारी, 5,000 रुपए से ऊपर पहुंचा भाव

प्रकाशित - 03 May 2024

जानें, देश की प्रमुख मंडियों में गेहूं के भाव और आगे क्या रहेगा बाजार का रूख

गेहूं की खेती (wheat cultivation) करने वाले किसानों के लिए खुशखबर सामने आई है। गेहूं के भावों (wheat prices) में तेजी का रूख बना हुआ है। हालांकि इसी बीच गेहूं के भावों में मामूली गिरावट भी देखी गई है। इसके बावजूद बाजार में गेहूं के भाव न्यूनतम समर्थन मूल्य (Minimum Support Price) से ऊपर बने हुए हैं। वहीं कुछ मंडियों में गेहूं के भाव 5,000 रुपए प्रति क्विंटल से ऊपर देखे गए। इससे किसानों को उम्मीद है कि इस बार पूरे साल गेहूं के भावों में तेजी बनी रहेगी जिससे उन्हें इसका बेहतर भाव मिल सकेगा। इसी उम्मीद में कई किसानों ने अपनी गेहूं की फसल रोक रखी है ताकि आगे भाव बढ़ने पर उसे बचेंगे। 

बाजार एक्सपर्ट्स की मानें तो उनका कहना है कि इस साल गेहूं के भाव एमएसपी (MSP) से ऊपर बने रहेंगे। इधर किसान एमएसपी (MSP) पर गेहूं न बेचकर खुले बाजार में गेहूं बेचकर काफी अच्छा लाभ कमा रहे हैं। यही कारण है कि इस बार भी सरकार का न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी (MSP) पर गेहूं खरीदने का निर्धारित लक्ष्य पूरा नहीं हो पाएगा। केंद्र सरकार ने विपणन वर्ष 2024-25 में कुल 320 लाख टन गेहूं एमएसपी (MSP) पर खरीदने का लक्ष्य निर्धारित किया है जबकि अभी तक इससे आधा लक्ष्य भी पूरा नहीं हो पाया है।

बता दें कि इस बार केंद्र सरकार ने गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य (Minimum Support Price) 2275 रुपए प्रति क्विंटल घोषित किया हुआ है। इस पर मध्यप्रदेश और राजस्थान सरकार किसानों को 125 रुपए प्रति क्विंटल का बोनस भी दे रही है। लेकिन इसके बावजूद भी किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य (Minimum Support Price) पर अपना गेहूं बेचने को तैयार नहीं है, इसका मुख्य कारण किसानों को गेहूं का बाजार भाव एमएसपी (MSP) से अधिक मिल रहा है। व्यापारी हाथों-हाथ किसानों से गेहूं खरीद रहे हैं। इस समय किसान को गेहूं का बाजार भाव अच्छा मिल रहा है।

इन मंडियों में 5,000 रुपए से ऊपर बिका गेहूं

केंद्रीय कृषि व किसान कल्याण मंत्रालय के एगमार्कनेट पोर्टल के मुताबिक, 2 मई को मध्य प्रदेश की इंदौर मंडी में गेहूं का सबसे ज्यादा भाव देखा गया। यहां गेहूं 5951 रुपए प्रति क्विंटल के भाव से बिका। इसी प्रकार मध्यप्रदेश की भीकनगांव मंडी में गेहूं का भाव (wheat price) 5751 रुपए प्रति क्विंटल, निवाड़ी मंडी में 5285 रुपए प्रति क्विंटल, अशोक नगर मंडी में गेहूं का भाव (wheat price) 4900 रुपए प्रति क्विंटल और सिरोज मंडी में गेहूं का भाव 4145 रुपए प्रति क्विंटल रहा। अन्य राज्यों की बात करें तो पंजाब, हरियाणा, यूपी और महाराष्ट्र में गेहूं के भाव (wheat prices) न्यूनतम समर्थन मूल्य (Minimum Support Price) से बराबर या इससे ऊपर बने हुए हैं।

देश की प्रमुख मंडियों में क्या चल रहे हैं गेहूं के भाव

देश की मंडियों गेहूं के भाव अलग-अलग चल रहे हैं। गेहूं के भाव (wheat prices) उसकी क्वालिटी को देखकर तय किया जाता है। यदि गेहूं की क्वालिटी अच्छी है तो उसकी बेहतर कीमत मिलती है जबकि क्वालिटी यदि कम है तो उसका दाम कम मिलता है। वहीं गेहूं की किस्मों में शरबती गेहूं का भाव, साधारण भाव के मुकाबले दुगुना, तिगुना होता है। ऐसे में क्वालिटी के हिसाब गेहूं के भाव तय किए जाते हैं। यदि देश की प्रमुख मंडियों के औसत गेहूं के भावों की बात करें तो कमोडिटी ऑनलाइन मंडी भाव के मुताबिक वर्तमान बाजार दरों के अनुसार गेहूं का औसत भाव 2338.38 रुपए प्रति क्विंटल है। वहीं गेहूं सबसे कम बाजार कीमत 2275 रुपए प्रति क्विंटल है और गेहूं की सबसे उच्चतम बाजार कीमत 2500 रुपए प्रति क्विंटल है।  

राजस्थान की प्रमुख मंडियों में क्या चल रहा है गेहूं का भाव

कमोडिटी ऑनलाइन मंडी भाव के मुताबिक वर्तमान बाजार दरों के अनुसार राजस्थान में गेहूं का औसत मूल्य 2448.11 रुपए प्रति क्विंटल है। सबसे कम गेहूं की बाजार कीमत 2140 रुपए प्रति क्विंटल और सबसे उच्च गेहूं की बाजार कीमत 3050 रुपए प्रति क्विंटल है। राजस्थान की प्रमुख मंडियों में गेहूं के भाव इस प्रकार से हैं-

  • जयपुर (बस्सी) मंडी गेहूं का भाव- 2357 से 2443 रुपए प्रति क्विंटल
  • उदयपुर मंडी में गेहूं का भाव- 2650 से 3050 रुपए प्रति क्विंटल
  • अजमेर की विजयनगर मंडी में गेहूं का भाव- 2450 से 2625 रुपए प्रति क्विंटल
  • कोटा मंडी में गेहूं का भाव-2285 से 2601 रुपए प्रति क्विंटल
  • उदयपुर मंडी में गेहूं का भाव- 2320 से 2400 रुपए प्रति क्विंटल
  • दौसा की लालसोट मंडी में गेहूं का भाव- 2140 से 2510 रुपए प्रति क्विंटल
  • सवाई माधोपुर की गंगापुर सिटी मंडी में गेहूं का भाव- 2339 से 2456 रुपए प्रति क्विंटल
  • टोंक की मालपुरा मंडी में गेहूं का भाव- 2236 से 2670 रुपए प्रति क्विंटल
  • अलवर मंडी में गेहूं का भाव 2275 से 2400 रुपए प्रति क्विंटल
  • बारां की अंता मंडी में गेहूं का भाव- 2272 से 2407 रुपए प्रति क्विंटल

मध्यप्रदेश की प्रमुख मंडियों में क्या चल रहा है गेहूं का भाव

  • अलीराजपुर की जोबाट मंडी में गेहूं का भाव- 2280 से 2300 रुपए प्रति क्विंटल
  • अनुपुर की जैथरी मंडी में गेहूं का भाव- 2400 रुपए प्रति क्विंटल
  • बालाघाट की मोहगांव मंडी में गेहूं का भाव- 2275 रुपए प्रति क्विंटल
  • दतिया मंडी में गेहूं का भाव- 2280 रुपए प्रति क्विंटल
  • धार मंडी में गेहूं का भाव- 2687 से 3124 रुपए प्रति क्विंटल
  • हरदा की टिमरनी मंडी में गेहूं का भाव- 2320 रुपए प्रति क्विंटल
  • मंदसौर मंडी में गेहूं का भाव- 2771 रुपए प्रति क्विंटल
  • रीवा की चाकघाट मंडी में गेहूं का भाव- 2300 रुपए प्रति क्विंटल
  • धार की बदनावर मंडी में गेहूं का भाव- 2538 रुपए प्रति क्विंटल
  • गुना मंडी में गेहूं का भाव- 2600-2800 रुपए प्रति क्विंटल

यूपी की मंडियों में गेहूं का क्या चल रहा है भाव

  • अलीगढ़ मंडी में गेहूं का भाव- 2275 से 2300 रुपए प्रति क्विंटल
  • अंबेडकरनगर की अकबरपुर मंडी में गेहूं का भाव-2320 से 2400 रुपए प्रति क्विंटल
  • अंबेडकरनगर की अकबरपुर मंडी में गेहूं का भाव-2320 से 2400 रुपए प्रति क्विंटल
  • बलरामपुर की तुलसीपुर मंडी में गेहूं का भाव-2310 से 2370 रुपए प्रति क्विंटल
  • बरेली की अंवाला मंडी में गेहूं का भाव-2300 से 2320 रुपए प्रति क्विंटल
  • बुलंदशहर की सीकरपुर मंडी में गेहूं का भाव-2300 से 2335 रुपए प्रति क्विंटल
  • फैजाबाद मंडी में गेहूं का भाव-2285 से 2400 रुपए प्रति क्विंटल
  • मुजफ्फरनगर की शामली मंडी में गेहूं का भाव-2310 से 2350 रुपए प्रति क्विंटल
  • सुल्तानपुर मंडी में गेहूं का भाव-2275 से 2340 रुपए प्रति क्विंटल

गुजरात की मंडियों में क्या चल रहा है गेहूं का भाव

  • मोरबी की वंकानेर मंडी में गेहूं का भाव 2250 से 2800 रुपए प्रति क्विंटल
  • पतन की सामी मंडी में गेहूं का भाव 2750 से 3350 रुपए प्रति क्विंटल
  • भरूच की जम्बूसर मंडी में गेहूं का भाव 2800 से 3200 रुपए प्रति क्विंटल
  • अमरेली मंडी में गेहूं का भाव 2290 से 2910 रुपए प्रति क्विंटल
  • अमरेली की बगसरा मंडी में गेहूं का भाव 2215 से 2555 रुपए प्रति क्विंटल
  • अमरेली की सावरकुंडला मंडी में गेहूं का भाव 2425 से 2800 रुपए प्रति क्विंटल
  • राजकोट की जस्दन मंडी में गेहूं का भाव 3075 रुपए प्रति क्विंटल
  • राजकोट की जेतपुर मंडी में गेहूं का भाव 2405 से 2905 रुपए प्रति क्विंटल
  • दाहोद मंडी में गेहूं का भाव 2500 से 2700 रुपए प्रति क्विंटल
  • गांधीनगर मंडी में गेहूं का भाव 2350 से 2545 रुपए प्रति क्विंटल

महाराष्ट्र में गेहूं की कीमत

  • महाराष्ट्र में ठाणे की पालघर मंडी में गेहूं का भाव-3250 रुपए प्रति क्विंटल

गेहूं को लेकर क्या रहेगा आगे बाजार का रूख

बाजार विशेषज्ञों के मुताबिक इस साल गेहूं का भावों में मामूली गिरावट जरूर हो सकती है लेकिन भाव एमएसपी से ऊपर बने रहेंगे। वहीं बीच में मामूली गिरावट के बाद एक बार फिर गेहूं के भावों में तेजी आएगी और बाजार भाव 3,000 या इससे ऊपर होगा जिसका लाभ उन किसानों को होगा जिन्होंने अपनी फसल अभी तक विक्रय नहीं की है और इसे भंडारित कर रखा है। हालांकि बाजार भावों में रोजाना उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रहती है। ऐसे में किसानों को सलाह दी जाती है कि अपनी गेहूं की फसल की खरीद फरोख्त करने से पहले अपने निकट की मंडी में बाजार भावों की जानकारी अवश्य लें और इसके बाद ही अपनी फसल का विक्रय करें। 

अगर आप किफायती कीमत पर नया ट्रैक्टर खरीदना चाहते हैं तो महिंद्रा, स्वराज, टैफे, सोनालिका, जॉन डियर आदि कंपनियों में से उचित ट्रैक्टर का चयन कर सकते हैं। साथ ही हम आपको ट्रैक्टर लोन (Tractor Loan) की सुविधा भी प्रदान करते हैं।

अगर आप नए जैसे पुराने ट्रैक्टर व कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपने ट्रैक्टर या कृषि उपकरण का अधिकतम मूल्य मिले तो अपने बिकाऊ ट्रैक्टर / कृषि उपकरण को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

सर्टिफाइड पुराने ट्रैक्टर्स

महिंद्रा 575 डीआई

45 एचपी | 2014 Model | कोटा, राजस्थान

₹ 3,80,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

फार्मट्रैक 50 पावरमैक्स

50 एचपी | 2017 Model | अजमेर, राजस्थान

₹ 2,60,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

स्वराज 855 एफई

48 एचपी | 2021 Model | अहमदनगर, महाराष्ट्र

₹ 7,00,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

कुबोटा एमयू4501 4WD

45 एचपी | 2022 Model | हनुमानगढ़, राजस्थान

₹ 6,70,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

सभी देखें