Published - 07 Feb 2022 by Tractor Junction
बकरी पालन ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ है। बकरी पालन व्यवसाय बहुत ही कम पूंजी और लागत से शुरू किया जा सकता है। इतना ही नहीं आप इसे शुरुआती तौर पर घर से भी शुरू कर सकते हैं। ये एक ऐसा बिजनेस है जिससे आप लाखों रुपए कमा सकते हैं। इस बिजनेस के लिए सरकार से भी सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाता है। हरियाणा में पशुपालकों को इस व्यवसाय के लिए 90 प्रतिशत तक सब्सिडी प्रदान की जाती है। वहीं अन्य राज्य अपने द्वारा तय नियमों के अनुसार इस पर सब्सिडी का लाभ प्रदान करते हैं। आज हम ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम से आपको बकरी पालन बिजनेस की जानकारी दे रहे हैं कि आप भी इससे लाभ उठा सकें।
हरियाणा में पशुपालकों की आय बढ़ाने के उद्देश्य से पशुपालन विभाग की ओर से भेड़, बकरी पालन योजना चलाई जा रही है। पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डॉ. नरेंद्र सिंह ने इस योजना के संबंध में मीडिया को दी गई जानकारी में बताया कि विभाग की ओर से पशुपालकों को 15 भेड़ और बकरी के अलावा एक बकरा या भिड़ा पालने के लिए सरकार की ओर से अनुदान दिया जा रहा है। सरकार एससी वर्ग के लिए 90 फीसदी सब्सिडी और सामान्य वर्ग के लिए 25 फीसदी अनुदान दे रही है। बता दें कि हरियाणा सरकार इस समय डेयरी से जुड़ी हुई कई स्कीमें चला रही हैं। कोई भी पशुपालक 4, 10 या 20 भेड़ के लिए आवेदन कर सकता है।
बकरी पालन बिजनेस के कई लाभ हैं। यदि योजनाबद्ध तरीके से ये बिजनेस किया जाए तो इससे लाखों रुपए की कमाई की जा सकती है। आप इस बिजनेस से हर माह 2 लाख रुपए की कमाई कर सकते हैं। इस बिजनेस के कुछ लाभ इस प्रकार से हैं-
पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डॉ. नरेंद्र सिंह के अनुसार राज्य के जो पशुपालक बकरी पालन पर सब्सिडी का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं वे किसी भी सीएचसी पर से जाकर सरल पोर्टल के जरिये सीधा आवेदन कर सकते हैं। उसके बाद वह आवेदन पशुपालन विभाग को मिल जाएगा। उन्होंने कहा कि पशुपालकों को लोन भी आसानी से मिल जाएगा। पशुपालक को अपने बैंक का विवरण देना होगा, जिससे उसे लोन लेना है। उन्होंने बताया कि नूंह जिले के पशुपालक भी इस योजना का लाभ उठाकर अपनी आमदनी को बढ़ा रहे हैं।
आवेदन के लिए लिंक - https://saralharyana.gov.in/
बकरी की खरीद, बकरी के खाने के लिए राशन और चारा की खरीद और बकरियों के लिए रहने के लिए छत या टिन शेड का निर्माण करने के लिए लोन मिलता है। इसमें सरकारी लोन और बिजनेस लोन शामिल है। बकरी पालन के लिए दो तरीके से लोन मिलता है। पहला बकरी पालन शुरू करने के लिए बिजनेस लोन और दूसरा बकरी पालन व्यवसाय का संचालन के लिए वर्किंग कैपिटल लोन।
बकरी पालन व्यवसाय एमएसएमई सेगमेंट के अंतर्गत आता है। एमएसएमई सेगमेंट में आने के कारण सरकारी लोन के लिए पात्र हो जाता है। बकरी पालन व्यवसाय शुरू करने के लिए सरकारी योजनाओं में लोन मिलता है। मुद्रा लोन के तहत 50 हजार रुपए से 10 लाख रुपए तक का बिजनेस लोन प्राप्त किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त बैंकों की अपनी योजनाओं में बकरी पालन बिजनेस के लिए लोन मिलता है।
बकरी पालन के लिए कई बैंक लोन देते हैं। इनमें से प्रमुख सहकारी बैंक इस प्रकार से हैं-
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से मिलने वाले बकरी पालन के लिए लोन धनराशि का निर्धारण व्यवसाय की आवश्यकताओं और आवेदक की प्रोफाइल पर निर्भर करता है। इसके लिए आपके पास बेहतरीन रूप से तैयार बिजनेस प्लान होना चाहिए। बिजनेस प्लान में बिजनेस का क्षेत्र, बिजनेस का स्थान, बकरियों की नस्ल का विवरण, बिजनेस में उपयोग होने वाले उपकरण, वर्किंग कैपिटल इंनवेस्टमेंट धन, कुल बजट, मार्केटिंग स्ट्रैटजी, बिजनेस में काम करने वाले लोगों का विवरण आदि जैसे सभी आवश्यक बिजनेस से संबंधित आवश्यक जानकारी होना अनिवार्य है। इसके अलावा बकरी पालन लोन के लिए प्रस्तुत आवेदन में सभी शर्तों को पूरा किया जाना चाहिए। जरूरत पडऩे पर प्रॉपर्टी सेक्योरिटी के तौर पर रखना होगा। इसके लिए भी आपको तैयार रहना होगा।
नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट का मुख्य फोकस पशुधन बिजनेस के बढ़ोतरी पर है। जिसके लिए नाबार्ड तमाम तरह की लोन योजना चला रहा है। नाबार्ड विभिन्न बैंकों या लोन संस्थानों की मदद से बकरी पालन लोन प्रदान करता है। नाबार्ड की योजना के अनुसार, गरीबी रेखा के नीचे, एस/एसटी वर्ग को 33 सब्सिडी मिलती है। वहीं ओबीसी और सामान्य श्रेणी के लोगों को 25 प्रतिशत अनुदान दिया जाता है जो कि अधिकतम 2.5 लाख रुपए होगा।
जो व्यवसाय पहले से संचालित हो रहा है, उसे सतत् रूप से चलाने के लिए जो लोन मिलता है, उसे वर्किग कैपिटल लोन कहते हैं। वर्किंग कैपिटल लोन उपयोग करके बिजनेस की दैनिक जरुरतों को पूरा करने के साथ बिजनेस का कैश फ्लो को बनाए रखने के लिए किया जाता है। बकरी पालन कारोबारी विभिन्न प्राइवेट और सरकारी बैंकों के साथ एनबीएफसी से बकरी पालन व्यवसाय के लिए वर्किंग कैपिटल लोन प्राप्त कर सकते हैं। देश की प्रमुख एनबीएफसी जिन लोन से 7.5 लाख रुपए तक का वर्किंग कैपिटल लोन मिलता है।
बकरी पालन के लिए लोन हेतु आवेदन के लिए आपको कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों की आवश्यकता होगी जो इस प्रकार से हैं-
अगर आप अपनी कृषि भूमि, अन्य संपत्ति, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण, दुधारू मवेशी व पशुधन बेचने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु की पोस्ट ट्रैक्टर जंक्शन पर नि:शुल्क करें और ट्रैक्टर जंक्शन के खास ऑफर का जमकर फायदा उठाएं।